बिना हाथ पैर का आदमी 5 साल से चला रहा है रिक्शा

बिना हाथ पैर के रिक्शा चलाता है यह दिव्यांग आदमी : देखे यह विडिओ
साथियों, आज हम आपको एक ऐसे आदमी के बताने जा रहे है जो बिना हाथ पैर के होते हुए भी रिक्शा चलाता है तथा इसी से अपने परिवार का भरण पोषण भी करता है | इस शक्श का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे इस आदमी के हाथ तथा पैर दोनों नहीं है इसके बावजूद भी वह रिक्शा को फर्राटेदार सड़क पर दोडा रहा है |

सोशल मीडिया पर वायरल है यह शक्श


जी हाँ, साथियों, जहाँ आज हम लोग एक छोटी सी तकलीफ होने पर भी अपने रोजमर्रा के कामो से मुह फेर लेते है जबकि यह आदमी बिना हाथ तथा पैरों के ही रिक्शा को चलाता है | इस बात पर भले ही आपको अभी विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन आप जब यह वीडियो देखेंगे ( जिसका लिंक निचे दिया जा रहा है ) तब आप भी चोंक जायेंगे कि हमारे हाथ पैर सही सलामत होते हुए भी हमसे कोई काम नहीं हो पाता है , हम छोटी छोटी बातो पर आलस्य कर बैठते है कि हमसे न हो पायेगा |
अगर हमारे कही छोटी सी चोट लग जाती है तो हम बाइक नहीं चला पाते है तथा आलस्य कर लेते है | जिन्दगी कभी जल्दी उठ जाना, कुछ नया करने के बारे में सोचते ही नहीं है लेकिन आज का यह ब्लॉग हैरान कर देने वाला है कि आपको जो शक्श इस वक़्त फोटो में दिखाई दे रहा वह बिना हाथ पैर के रिक्शा चलाता है | हमें नहीं पता है की यह शक्श कहाँ का है तथा यह किस शहर में रिक्शा चलाता है | लेकिन यह शक्श सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है तथा लोग इस शक्श के वीडियो खूब शेयर कर रहे है |

लोगो के लिए प्रेरणा या मोटिवेशन बन कर उभरा है यह शक्श !


इस शक्श के न तो हाथ है और न ही पर है फिर भी यह शक्श एक मॉडिफाइड रिक्शा को चलाता है जो काफी हैरान कर देने वाला है तथा यह लोगो के लिए तथा हमारे लिए भी एक बहुत बड़ा मोटिवेशन है | इस शक्श ने एक बाइक को मॉडिफाइड करके रिक्शा का रूप दिया है जिसमे एक स्कूटर का इंजन लगा हुआ है जिससे यह ऑटो रिक्शा चलता है | तथा यह शक्श पिछले पांच सालो से इस रिक्शा को चला रहा है तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है, जिसमे इस शख्स के परिवार में पत्नी के आलावा दो छोटे बच्चे तथा एक वृद्ध पिता भी है | परिवार की देखभाल तथा भरण पोषण के लिए यह आदमी रिक्शा चलाता है |
आप सोच सकते है कि कैसे यह शक्श बिना हाथ पैर के हँसते हुए भी रिक्शा को चला रहा है जो इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है |

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की है इस शख्स की !


सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने वाले भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस शख्स का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है | आनंद महिंद्रा का कहना है कि कैसे इस शख्स ने अपनी शारीरिक चुनोतियों को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया है जिससे आज यह शख्स छोटी छोटी बातों पर डिप्रेशन में जाने वाली युवा पीढ़ी के लिये तगड़ा मोटिवेशन है |
साथ में ही आनंद महिंद्रा का कहना है कि यह शख्स जहाँ कही भी रहता हो इसके बारे में जानकारी जुटाई जाये तथा उन्होंने इस शख्स को नौकरी देने की भी पेशकश की है | उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगो से अपील की है कि इस शख्स का पता लगाया जाए कि यह कहाँ रहता है तथा उन्हें इसके बारे में बताया जाये जिससे इस शख्स को नौकरी दी जा सके | उनके ट्विट में महिंद्रा लोजिस्टिक में इस शख्स को नौकरी देने की फिलहाल बात कही जा रही है |

साथियों, आपका इस शख्स के बारे में क्या कहना है आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताइयेगा तथा ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कीजिये, धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!