हाफ कट सोलर पैनल क्या है अब सोलर पेनल छाया होने पर भी बिजली बनाएगा !! 445 Watt Half Cut Solar Panel !! Tech Mewadi !!

हाफ कट सोलर पैनल एडवांस टेक्नोलॉजी वाला हाई परफॉरमेंस सोलर पैनल है नॉर्मली सोलर पैनल 60 या 72 सेल्स के बने हुए होते है लेकिन यहाँ पर हाफ कट सोलर पैनल में सेल्स को बिच मेसे काटकर आधे कर दिया जाता है और यह सामान्य सोलर पैनल की साइज़ में ही डबल होकर 120 या 144 छोटे – छोटे सेल्स हो जाते है इससे यह फायदा है की सेल्स छोटे होने की वजह से रजिस्टेंस कम होता है जिससे पैनल की एफिशिएंसी बढ़ जाती है जिससे पॉवर ज्यादा मिल पता है और जब नार्मल सोलर पैनल को इनस्टॉल करते है वहा बड़े सेल्स की वजह से पैनल में तनाव के कारण सेल्स क्रेक आ जाती है और टूट जाते है लेकिन हाफ कट सोलर पैनल में छोटे – छोटे सेल्स होने की वजह से ऐसा नही होता है तथा छोटा से छोटा क्रैक भी हाफ कट सोलर पैनल में देखने को नहीं मिलता है

सामान्य सोलर के स्टैण्डर्ड मोड्यूल होते है, जैसे पोलीक्रिस्टलाइन तथा मोनोक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी वाले, उनमे सामान्य तौर पर 5 ही बस बार दिखाई देते है | लेकिन हाफ कट सोलर पैनल में 9 बस बार दिखाई देते है |

हाफ कट सोलर पैनल में आपको आर एफ आई डी मिल जाती है, तथा उसके साथ QR कोड भी मिल जाता है |

हाफ कट सोलर पैनल की साइज़

हाफ कट सोलर पैनल की लेंथ या लम्बाई 2094 mm, चौड़ाई 1038 mm, तथा मोटाई 35 mm देखने को मिलती है | तथा हाफ कट सोलर पैनल का वज़न 23.5 kg होता है |

हाफ कट सोलर सेल की साइज़

हाफ कट सोलर पैनल के एक सेल के साइज़ 83*166 mm होती है | यह सोलर पैनल 144 सेल से बना हुआ होता है | तथा इसके हम आगे के ग्लास की बात करें तो यह 3.2 mm आर्क कोटिंग के साथ लो आयरन व टेम्पर्ड ग्लास से बना हुआ होता है| यह पैनल दो भागो में विभाजित होता है अगर एक भाग में छाया आ जाती है, तो दूसरा भाग बिजली जनरेट करता रहता है|

क्या 12 वोल्ट 150 AH बैटरी को 1 हाफ कट 445 वाट पैनल से चार्ज कर सकते है

साथियों इस सोलर पैनल को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है | अगर आपके पास इन्वर्टर और बैटरी है, तो आपको सिर्फ 445 वाट का सोलर पैनल लगाना है | लेकिन अगर आप बैटरी और इन्वर्टर भी नया लेते है, तो आपको यह ध्यान देना है कि आपके पास सोलर पैनल 24V का है, व बैटरी 150Ah और 12v की है तो इन्वर्टर आपको MPPT टेक्नोलॉजी का खरीदना होगा | यह VOC की रेंज पर निर्भर करता है !

आपको इन्वर्टर के पीछे की साइड में एक लाल कलर का व एक काले कलर का टर्मिनल मिलता है | अब आप बैटरी के यहाँ प्लस लिखा हुआ है, वहाँ लाल टर्मिनल को जोड़ेंगे तथा तथा जहाँ माइनस का निशान है वहाँ काले टर्मिनल के तार को जोड़ेंगे |

अब आप सोलर पैनल के पीछे की तरफ आइये | यहाँ पर आपको दो केबल मिलती है | इन दोनों केबल को आप इन्वर्टर के वहाँ तक जो वायर जा रहा है उसको कनेक्ट करना होता है | तो यहाँ पर भी आप प्लस वाले प्लस वाले से कनेक्ट करना है और माइनस वाले को माइनस वाले से कनेक्ट करना है |

सोलर से इन्वर्टर तक के वायर की लम्बाई जितनी कम होती है, उतना ही आपको बिजली के उत्पादन में फायदा मिलता है |

साथियों आप देख रहे है की यहाँ पर आप 12 वोल्ट की 1 बैटरी को 24 वोल्ट हाफ कट सोलर से चार्ज कर पा रहे है !

बिजली उत्पादन का लाइव परफोरमेंस (Half cut solar live power Generation )

साथियों आज हम आपके लिए हाफ कट सोलर पैनल की बिजली उत्पादन के प्रेक्टिकल का पूरा विवरण लेकर के आए है, जो हमने खुद किया है तथा देखा है | साथ हम आपको यह भी बताएँगे कि यह सोलर पैनल अलग अलग मौसम में कितना बिजली का उत्पादन करता है |

सामान्य वातावरण में कितनी बिजली बनाएगा (Generation in Normal Weather)

दोस्तों सामान्य वातावरण में हाफ कट सोलर पैनल टेक्निकल स्टीकर के अनुसार 10.81 Amp अधिकतम करंट तथा अधिकतम वोल्टेज 41.19 V जनरेट करता है , तथा यह दोनों आकडे हमें कम्पनी, सोलर के पीछे की तरफ टेक्निकल स्टीकर पर देती है |

यहाँ पर सामान्य वातावरण में लाइव बिजली उत्पादन 10.26 Amp व वोल्टेज 41.0 V है

बादलो में कितनी बिजली बनाएगा (Generation in Cloudy Weather)

साथियों जब हमें हाफ कट सोलर पैनल का बिजली उत्पादन बादलो में चेक किया तो यह हमें अधिकतम करंट 6.92 Amp तथा वोल्टेज 36.6 V प्राप्त हुआ |

साथियों यह सोलर पैनल दो भागो से बना होता है, ऐसा कहा जाता है की अगर एक भाग पर छाया आ जाए तो भी दूसरा भाग अपना काम करता रहता है| यह लाइव प्रैक्टिकल भी हमने किया( एक भाग को गत्ते से ढक कर) तो हमें अधिकतम करंट 6.10 Amp तथा वोल्टेज 20.4 V मिला | यानि कि इसके दुसरे भाग ने अपना 50% काम पूर्ण रूप से किया |

हाफ कट सोलर पैनल की वारंटी

साथियों आपको हाफ कट सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी मिलती है | इसमें हर कंपनी की अलग अलग शर्ते लागु होती है | जिसमे सामान्य तौर पर 10 साल की मेनुफेक्चेरिंग वारंटी तथा 15 साल की परफोर्मेंस वारंटी होती है |

इसकी परफोर्मेंस वारंटी के बारे में आपको कोई कम्पनी नहीं बताती है | इसमें 1 से 10 साल तक 90% परफोर्मेंस रहेगी| 10 से 25 साल तक 80% परफोर्मेंस रहेगी | इससे कम परफोर्मेंस रहता है तो आपको वारंटी क्लेम मिलता है |

हाफ कट सोलर पैनल की कीमत

कई कम्पनियाँ इसकी कीमत कभी ऑनलाइन नही बताती है क्योंकी हर कम्पनी का सोलर मोड्यूल अलग अलग कीमत में बिकता है | अगर आप एक पैनल खरीदेंगे तो इसकी कीमत ज्यादा होगी तथा अगर आप एक या दो से ज्यादा पैनल खरीदेंगे तो इसकी कीमत कम रहेगी |


यहाँ हम आपको इसकी एक एवरेज कीमत बताते है : यह 11000 (ग्यारह हज़ार रुपये) से 14000( चौदह हज़ार रुपये) रुपये तक रहती है | यहाँ पर कीमत कितने मात्रा में सोलर पैनल खरीद रहे है उस पर निर्भर करती है और यदि आप एक पैनल खरीदते है तो आपको इस कीमत में नही मिलेगा !!

कितने प्रकार की टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल होते है |

यहाँ पोलीक्रिस्टलाइन , मोनोक्रिस्टलाइन, मोनो पर्क, हाफ कट या कट सेल, बाई फेसियल( जो दोनों तरफ से बिजली बनाते है ) व फ्लेक्सिबल सोलर जिसे आप मोड़ सकते है आदि प्रकार की टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बाज़ार में उपलब्ध है |

आसान भाषा में समझने केलिए विडियो देखे

दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

धन्यवाद

टेक मेवाड़ी टीम

यह जानकारी भी आपके काम की

घर के लिए सोलर,इन्वर्टर, बैटरी कितना चाहिए !! Required Solar Panel for home !!

जाने घरो पर सोलर पैनल लगाने का सही समय कौनसा है? Tech Mewadi

खेती के लिए सौर उर्जा लगवाने का खर्चा कितना आता है

PM Kusum Yojana : जानें क्या है PM कुसुम योजना ? 90 % सब्सिडी पर लगवाये सोलर फर्जीवाड़ा से सावधान !!

घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल

सौर उर्जा कृषि पंप के 10 फायदे

खेती के लिए सोलर तकनिकी केसे आई जाने टेक मेवाड़ी के साथ !!

मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) Vs पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)

घर के लिए सोलर सिस्टम में क्या क्या खरीदना जरुरी होता है

सोलर सिस्टम क्या होता है जाने टेक मेवाड़ी के साथ ? what is solar system ? ?

2 किलोवाट AC मोड्यूल सोलर सिस्टम से चलाये AC, गीजर, कूलर, चक्की, पानी पंप एव घर का पूरा लोड कैसे ? जाने टेक मेवाड़ी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!