Best Water Heater : वाटर हीटर / गीजर की सम्पूर्ण जानकरी ! कीमत / वारंटी / प्रकार / कहाँ से खरीदे


सर्दियों का सीजन आने वाला है और सर्दियों में लोगो के लिए सबसे मुश्किल काम है नहाना | साथियों सर्दियों में काफी लोग नहाने से कतराते है | क्योंकी सर्दियो में वातावरण का तापमान काफी कम हो जाता है तथा ठंड बढ़ जाती है | इसलिए लोग कभी कभी बिना नहाए ही ऑफिस या विद्यालय चले जाते है |


लेकिन हम सर्दियों में गीज़र या वाटर हीटर से नहाना पसंद करते है | इसलिए बेस्ट गीज़र कौनसा है या आपको कौनसा कौनसा वाटर हीटर खरीदना चाहिए | इसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बात करने वाले है |


तो आइये जानते है कौनसी वो दस बातें या फेक्टर है जिन्हें आप जब भी बाज़ार में गीज़र खरीदने जाये तो आपको ध्यान में रखनी चाहिए | जिससे आप आपके लिए सबसे अच्छी क्वालिटी का वाटर हीटर खरीद सके |

Water Heater खरीदने का उद्देश्य


सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप आप किस उद्देश्य से वाटर हीटर खरीदने जा रहे है | अगर आप अपने किचन के लिए जैसे बर्तन धोने के पानी के लिए वाटर हीटर खरीद रहे है तो आपको एक छोटा वाटर हीटर या गीज़र ही खरीदना चाहिये | लेकिन अगर आप नहाने के लिए बाथरूम के लिए वाटर हीटर खरीद रहे है तो आपको बड़े आकार का वाटर हीटर खरीदना होगा |

वाटर हीटर के प्रकार


मार्केट में 3 प्रकार के वाटर हीटर उपलब्ध है |

इलेक्ट्रिक वाटर हीटर


इस प्रकार के वाटर हीटर को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है | बिना बिजली के यह वाटर हीटर पानी गर्म नहीं करता है |


इसकी उयोगिता के हिसाब से यह दो प्रकार के होते है :-

इंस्टेंट वाटर हीटर :-


इस वाटर हीटर में स्टोरेज क्षमता या संभरण क्षमता नहीं होती है | यह आपको तुरंत ही पानी गर्म करके देता रहता है | इसको लगाने या इंस्टाल करने के लिए आपको दीवार पर कम स्पेस की जरुरत पड़ती है |
इसकी कीमत भी कम होती है |

स्टोरेज वाटर हीटर:-


इस वाटर हीटर में पानी इकठ्ठा होकर फिर गर्म होता है तथा आपको प्राप्त होता है | इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है | यह पानी को गर्म करने लिए 5 से 7 मिनट का वक्त लेता है | इसमें आप पानी का तापमान अपनी सहूलियत के हिसाब से सेट कर सकते है | इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको वॉल माउन्टिंग स्पेस ज्यादा चाहिए होता है |

गैस वाटर हीटर


यह वाटर हीटर आपको बाज़ार में कम कीमत पर मिलता है | इसे आप प्राक्रतिक L.P.G. गैस पर चला सकते है |

सोलर वाटर हीटर


यह वाटर हीटर सोलर पैनल से बनी बिजली से चलता है |

स्टोरेज क्षमता के अनुसार water heater


स्टोरेज क्षमता को आप अपने परिवार में कितने लोग है उसके हिसाब से आप वाटर हीटर खरीद सकते है | अगर आपके परिवार में 3 से 5 लोग है तो आपको 3 से 10 लीटर क्षमता वाला वाटर हीटर खरीदना पड़ता है | अगर आपका संयुक्त परिवार है तो आपको 10 से 15 लीटर की क्षमता वाला वाटर हीटर खरीदना चाहिए |


अगर आप किचन के लिए खरीदते है तो आप इंस्टेंट वाटर हीटर या 15 लीटर स्टोरेज केपिसिटी वाला वाटर हीटर खरीद सकते है |


अगर आप बकेट बाथ के लिए गीज़र खरीद रहे है तो आप इंस्टेंट वाटर से 35 लीटर स्टोरेज क्षमता वाला वाटर हीटर खरीद सकते है |


अगर आप शॉवर में गर्म पानी से नहाने के लिए वाटर हीटर खरीदना चाहते है तो आप 15 से 35 लीटर स्टोरेज क्षमता वाला वाटर हीटर खरीद सकते है |


बाथ टब में गर्म पानी से नहाने के लिए आप 35 लीटर से ज्यादा स्टोरेज क्षमता वाला वाटर हीटर खरीद सकते है |
अगर आप कपल में एक साथ जेकेजी में गर्म पानी से नहाना चाहते है तो आपको 50 लीटर से भी ज्यादा स्टोरेज क्षमता वाला वाटर हीटर खरीदना चाहिए |

Water Heater तापमान


वाटर हीटर में पानी के तापमान को मापने के लिए दो प्रकार की रीडिंग होती है | पहला है नहाने का तापमान तथा दूसरा है थर्मोस्टेट तापमान | हमेशा नहाने के पानी का ताप थर्मोस्टेट ताप से कम होता है | अगर नहाने का ताप 60 डिग्री है तो नहाने के पानी का ताप 35 डिग्री रहेगा |

Water Heater / Geyser बिजली खपत


जब भी हम बाज़ार में कोई इलेक्ट्रिक उपकरण खरीदने जाते है तो हम दुकानदार से सीधा यही पूछते है कि यह बिजली कितने यूनिट खायेगा | अगर हम वाटर हीटर की बात करें तो इसकी बिजली खपत आपकी उपयोगिता पर निर्भर करती है | तथा आप कितना पानी गर्म कर रहे है | हम वाटर हीटर की बिजली खपत प्रति दिन के हिसाब नहीं निकाल सकते है |

पानी के प्रकार : कठोर तथा मृदु


अगर आपके घर का पानी कठोर है तो आपके वाटर हीटर की कार्यक्षमता तथा गुणवत्ता जल्द ही ख़राब हो सकती है | तथा इसके लिए आपको प्रतिरोधी या रेसिस्टेंस वाटर हीटर का प्रयोग करना चाहिए | अगर आपके घर का पानी मृदु या सॉफ्ट है तो आप किसी भी प्रकार का वाटर हीटर खरीद सकते है | क्योंकी मृदु जल आसानी से गर्म हो जाता है |

इलेक्ट्रिक वाटर हीटर मेंटेनेंस


आपको वाटर हीटर खरीदते समय उसकी बॉडी, हीटर के अन्दर लगी कॉपर रॉड आदि चेक कर लेने चाहिए ताकि आपको मेंटेनेस तथा सर्विस में कोई दिक्कत नहीं आए |

वाटर हीटर की वारंटी

आप जब भी बाज़ार में हीटर या कोई भी उपकरण चाहे वह AC हो या टीवी हो आप उसकी वारंटी के बारे में अवश्य पूछते है | साथियों, वाटर हीटर की वारंटी मार्केट में 3 से 5 तक की होती है | लेकिन अगर आपको कोई वाटर हीटर सस्ता मिलता है तो उसकी वारंटी कम होती है वही पर अगर कोई हीटर आपको थोडा महंगा मिलता है तथा उसकी वारंटी ज्यादा हो, तो यहाँ पर हमारा सुझाव है कि आप ज्यादा वारंटी वाला प्रोडक्ट लीजिये |
क्योंकी अगर मान लेते है कि आपने 1 साल की वारंटी वाला वाटर हीटर लिया है तो 1 साल ख़त्म होते ही मान लीजिये उसका मेंटेनेस ज्यादा आ गया तो आपको दिक्कत हो सकती है | इसलिए आपको 3 से 5 साल तक वारंटी वाला वाटर हीटर ही खरीदना चाहिए |

वाटर हीटर की कीमत / बजट Water Heater Price

चाहे हम कोई भी काम करें हम सबसे पहले उसका बजट तय करते है | यदि हम वाटर हीटर खरीदते है तो हमें बजट का भी ध्यान रखना चाहिए | यहाँ पर आप कम बजट वाला अगर वाटर हीटर खरीद लेंगे तो आपको मेंटेनेंस तथा वारंटी की समस्या आ सकती है | इसलिए आप हमेश रिज़्नेबल बजट वाला ही वाटर हीटर ख़रीदे |

यहाँ से खरीदे वाटर हीटर

Crompton Bliss 3-L Instant Water Heater with Advanced 4 Level Safety (White)

रिव्यू देखे फिर खरीदे वाटर हीटर

हमेशा हम प्रोडक्ट मार्केट से खरीदते है या किसी भी E कॉमर्स साईट से ऑनलाइन मंगवाते है | अगर आप वाटर हीटर ऑनलाइन मंगवा रहे है या कोई भी प्रोडक्ट मंगवा रहे है तो आप उसकी स्टार रेटिंग देख कर ही मंगवाए | अगर उस प्रोडक्ट की स्टार रेटिंग 4 या 5 स्टार है तो प्रोडक्ट अच्छा है तथा सेल से 10 गुना बिक चूका है |

अगर आप वाटर हीटर मार्केट में लेने जाते है तो आप पहले अपने पडोसी या पहचान वाले से जिसने वह प्रोडक्ट खरीद रखा है से पूछ कर इसका रिव्यू कर सकते है | कि वह वाटर हीटर उसने कब ख़रीदा था, कितनी वारंटी मिली थी, किस कम्पनी का ख़रीदा था तथा कितने में ख़रीदा था | आदि सब पूछकर आप इसका रिव्यू कर सकते है |
यही ऑफलाइन सबसे अच्छा रिव्यू होता है क्योंकी वो प्रोडक्ट उन्होंने यूज़ कर लिया है तथा यूज़ किये प्रोडक्ट का ही रिव्यू सबसे अच्छा होता है |

साथियों इस प्रकार आप इस 10 बातों को ध्यान में रखकर अच्छा वाटर हीटर खरीद सकते है |


साथियों, आशा करते ही आज हमारे इस आर्टिकल द्वारा आपको वाटर हीटर के बारे में तथा इसको कैसे खरीदना है तथा किन किन बातों को ध्यान में रखना है, इन सभी के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!