Waaree 540-Watt || अभी तक आपने अपनी छत पर जो सोलर पेनल लगाये वो 50 वाट से लेकर 335 वाट तक के मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline) किये लेकिन अब आपको मिलेगा बाजार में Waaree 540-Watt 144 सेल्स का सोलर मोड्यूल जहा आपको 1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 335 वाट के 3 पेनल लगाने होते है वही पर आप 2 Waaree 540-Watt लगाकर 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगा सकते है इसके कई सारे फायदे मिलने वाले है आइये जानते है पूरी जानकारी :-
हाफ कट सोलर पैनल क्या है
हाफ कट सोलर पैनल एडवांस टेक्नोलॉजी वाला हाई परफॉरमेंस सोलर पैनल है नॉर्मली सोलर पैनल 60 या 72 सेल्स के बने हुए होते है लेकिन यहाँ पर हाफ कट सोलर पैनल में सेल्स को बिच मे से काटकर आधे कर दिया जाता है और यह सामान्य सोलर पैनल की साइज़ में ही डबल होकर 120 या 144 छोटे – छोटे सेल्स हो जाते है इससे यह फायदा है की सेल्स छोटे होने की वजह से रजिस्टेंस कम होता है जिससे पैनल की एफिशिएंसी बढ़ जाती है जिससे पॉवर ज्यादा मिल पता है और जब नार्मल सोलर पैनल को इनस्टॉल करते है वहा बड़े सेल्स की वजह से पैनल में तनाव के कारण सेल्स में क्रेक आ जाती है और टूट जाते है लेकिन हाफ कट सोलर पैनल में छोटे – छोटे सेल्स होने की वजह से ऐसा नही होता है तथा छोटा से छोटा क्रैक भी हाफ कट सोलर पैनल में देखने को नहीं मिलता है |
Waaree 540-Watt सोलर पेनल की पेकिंग
जहा बात आती है की हमारा पेनल अच्छी गुणवता वाला होना चाहिए वाही पर एक बात और आती है की हमारा पेनल सु व्यवस्थित घर पर भी पहुंचना चाहिए वारी पेनल की पेकिंग की बात करे तो सबसे पहले उपर की साइड प्लास्टिक बबल कवर से पेक होता है फिर अंदर कार्ड बॉक्स से इसके अंदर पुनः कार्ड बोक्स व बबल कवर से पेकिंग की होती है जो कुरियर या ट्रांसपोर्ट में कई दिक्कत नही आती है |
Waaree 540-Watt सोलर पेनल की विशेषताए
- – इसमें पॉलीक्रिस्टलाइन सैल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत पर ज्यादा पावर होती है.
- – सोलर सेल की बात करे तो हाफ कट मोनो पर्क सेल से बना हुआ पैनल है.
- – पेनल की सुरक्षा की बात करे तो उपर की और 3.5 mm का आर्क कोटिंग लो आयरन का टेम्पर्ड ग्लास लगा हुआ है.
- – इस पेनल में 10 बस बार है जबकि अन्य हाफ कट पेनल में 9 बस बार ही होती है
- – यह पेनल दो भागो में बना हुआ है 72 – 72 = 144 सेल्स है
- – बेक साइड में स्प्लिट जंक्शन बॉक्स लगे हुए है जो पुरे पानिरोधी है |
- – स्प्लिट जंक्शन बॉक्स के साथ में पानिरोधी MC 4 कनेक्टर लगे हुए है जिसकी सहायता से आसानी से एक- दुसरे सोलर पेनल को जोड़ सकते है
- – हाई कैपेसिटी के कारण यह कम जगह पर ज्यादा एनर्जी का उत्पादन करता है.
- – यह छत पर कम जगह घेरता है और कम जगह में अधिक ऊर्जा का उत्पादन करता है.
- – यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का होने के कारण सोलरसेल्स की लाइफ काफी ज्यादा होती है.
- – कई निर्माता इस सेल पर 25 वर्ष तक की वॉरंटी देते हैं लेकिन वारी आपको 27 साल तक की वारंटी दे रही है
- – यह सूरज की बेहद कम रोशनी में काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
- – ऊर्जा की स्तरीकृत लागत Lower Levelized Cost of Energy (LCOE) कम आती है
- – सोलर पैनल को छत पर लगाने का खर्च कम आता है
- – सोलर पेनल लगाने को लगाने के लिए लगने वाला सहायक सामान भी कम लगता है जैसे MC 4 कनेक्टर, केबल आदि |

Waaree 540-Watt सोलर पेनल की वारंटी
यदि आप Waaree 540-Watt सोलर पेनल खरीदने जा रहे है तो यहाँ पर आपको सबसे ज्यादा 27 साल की वारंटी मिलने वाली है प्रथम 12 साल तक प्रोडक्ट मेन्युफेक्चरिंग वारंटी एव 12 से 27 साल तक परफॉरमेंस वारंटी दी जा रही है |
Waaree 540-Watt सोलर पेनल की कीमत
Waaree 540-Watt सोलर पेनल की कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग 20,000 रु तक मिल जाता है जो आपको प्रति वाट लगभग 37 रु मिल जाता है |
सारांश
आपने इस ब्लॉग की सहायता से एक लेटेस्ट तकनिकी वाला Waaree 540-Watt सोलर पेनल के बारे में जानकारी ली है यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो Waaree की अधिकारिक वेबसाइट https://shop.waaree.com या पास के डीलर से खरीद सकते है || यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने सोशियल मिडिया पर शेयर करे ||
धन्यवाद
टेक मेवाड़ी
यह जानकारी भी आपके काम की
Eastman 395 Watt Solar Panel इस कंपनी ने नया सोलर पैनल निकाला देगा 25 साल फ्री बिजली
घर के लिए सोलर,इन्वर्टर, बैटरी कितना चाहिए !! Required Solar Panel for home !!
जाने घरो पर सोलर पैनल लगाने का सही समय कौनसा है? Tech Mewadi
खेती के लिए सौर उर्जा लगवाने का खर्चा कितना आता है
PM Kusum Yojana : जानें क्या है PM कुसुम योजना ? 90 % सब्सिडी पर लगवाये सोलर फर्जीवाड़ा से सावधान !!
घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल
सौर उर्जा कृषि पंप के 10 फायदे
खेती के लिए सोलर तकनिकी केसे आई जाने टेक मेवाड़ी के साथ !!
मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) Vs पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)
[…] Waaree Launches New Waaree 540-Watt Solar Module Makes Good Electricity Even in Shade https://techmewadi.com/waaree-540-watt-half-cut-solar-panel/ […]
[…] वारी ने किया नया Waaree 540-Watt सोलर मोड्यूल लो… […]
Bhiya mujhe bhi chahiye panal plz apna contect no ya reparsentive ko bheje de plz
9012169036.
Plz call at this no
[…] क्या आपने यह पढ़ा :- वारी ने किया नया Waaree 540-Watt सोलर मोड्यूल लो… […]
How to purchase waaree solar panels
Online by website / offline by dealer