वल्लभनगर के उप चुनाव में भाबिसा ने की विजय हासिल इधर भाजपा की जमानत जब्त

वल्लभनगर के उप चुनाव के नतीजे को लेकर सभी तरफ काफी उत्साह दिखाई दिया सभी अपनी – अपनी पार्टी को विजय की और ले जाने की कोशिश में रहे लेकिन अंतिम नतीजे का सभी को इंतजार रहा | सुबह 7 बजे से उदयपुर के सुखाडिया वि वि के कला महा विद्यालय में गणना शुरू हुई

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति कुंवर शक्तावत ने आरएलपी के उदयलाल डांगी को 20,400 वोट से मात देकर विजय हासिल की‌। इधर भाजपा की जमानत जब्त हुई

9 उम्मीदवार 23 राउंड में पूरी हुई मत गणना

वल्लभनगर विधान सभा में उपचुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिसमे कांग्रेस से प्रीती कुंवर शक्तावत, भाजपा से हिम्मत सिंह झाला, जनता सेना – महाराज रणधीर सिंह भिंडर, राष्ट्रिय लोकतंत्र पार्टी से – उदय लाल डांगी, बिटीपी से सुख संपत बागड़ी व निर्दलीय गजेन्द्र, नरेन्द्र चोधरी, भेरू लाल कालवेलिया, विजय कुमार वीरवाल थे इन उमीदवार में भारी टक्कर 4 उमीदवार कांग्रेस से प्रीती कुंवर शक्तावत, भाजपा से हिम्मत सिंह झाला, जनता सेना – महाराज रणधीर सिंह भिंडर, राष्ट्रिय लोकतंत्र पार्टी से – उदय लाल डांगी, में रही

वल्लभनगर के उप चुनाव की गणना 23 राउंड में 2 कमरों में 14 टेबल पर पूरी हुई जिसमे प्रत्येक कमरे में 7 – 7 टेबल लगाये गए जिसमे १ -१ करके सभी EVM मशीन से मात गणना हुई

इस प्रकार रहा परिणाम

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति कुंवर शक्तावत ने आरएलपी के उदयलाल डांगी को 20,400 वोट से मात देकर विजय हासिल की‌। वहीं जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर तीसरे स्थान पर रहे।

वल्लभ नगर के उप चुनाव का अंतिम परिणाम

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1उदयलाल डांगीराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी449781294510724.65
2प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावतइंडियन नेशनल काँग्रेस653783356571335.9
3हिम्मत सिंह झालाभारतीय जनता पार्टी212781552143311.71
4सुख सम्पत बागडी मीणाभारतीय ट्रायबल पार्टी928109380.51
5गजेन्द्रनिर्दलीय480124920.27
6नरेन्द्र चौधरी (कलाल)निर्दलीय700107100.39
7भेरू लाल कालबेलियानिर्दलीय1091710980.6
8म. रणधीर सिहं भीण्डरनिर्दलीय435192984381723.94
9विजयकुमार वीरवालनिर्दलीय15921116030.88
10इनमे से कोई नहींइनमें से कोई नहीं2110221121.15
Total182054969183023

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति कुंवर शक्तावत ने आरएलपी के उदयलाल डांगी को 20,400 वोट से मात देकर विजय हासिल की‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!