UTL सोलर दे रही फ्रेंचाइजी मोका खोलें अपने शहर में अपनी सोलर दुकान || UTL शोपी लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

साथियों, अगर आप भी अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है कि कैसे आप भी अपना सोलर का बिजनेस कैसे स्टार्ट कर सकते है |
यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी सोलर बिजनेस की शोपी या दुकान खोल सकते है |

सोलर के बिजनेस में आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे आपको इन्वेस्टमेंट कितना करना पड़ता है, साथ आपको सर्विस इंजिनियर कहाँ मिलेगा, तथा आपके बिजनेस का विज्ञापन कौन करवाएगा आदि कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

तो आज हम UTL कंपनी की सोलर फ्रेंचाइजी के बारे में बात करने वाले है | इस UTL कंपनी की फ्रेंचाइजी से आप अपनी सोलर की शोपी या दुकान खोल सकते है |

UTL सोलर कंपनी के बारे में


UTL कंपनी की स्थापना सन् 1996 में हुई थी | यानि यह कम्पनी 25 साल पुरे कर चुकी है तथा इन 25 सालो में ये एक लीडिंग कंपनी बन चुकी है | तथा इन 25 वर्षों में इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर हो चुके है | तथा इस कंपनी के खुद के मेनुफेक्चरिंग प्लांट है |


इस कंपनी के फ्रेंचाइजी सिस्टम को स्टार्ट हुए चार साल हो चुके है | तथा चार सालो से 500 से भी ज्यादा फ्रेंचाइजी भारत में इस कंपनी की हो चुकी है |

UTL कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास एक शॉप होनी चाहिए | तथा आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए राशि होनी चाहिए 8.36 लाख |

UTL कम्पनी आपको क्या देगा ?

  • इसमें UTL आपको शोपी या दुकान को पूरी तरह डेकोरेटेड करके देती है | तथा इस डेकोरेशन के फोटो आप यहाँ देख सकते है |
  • इसके साथ ही UTL कम्पनी आपको अपने प्रोडक्ट के डेमो प्रोडक्ट भी देगी जिन्हें आप कस्टमर को दिखा सकते है तथा बिजनेस स्टार्ट कर सकते है |
  • इसके साथ ही UTL कम्पनी द्वारा आपका लोकल प्रमोशन भी किया जाएगा | तथा सभी सोशियल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आपका प्रमोशन किया जाएगा | और आपके ही शहर में आपका प्रचार UTL कंपनी द्वारा किया जाएगा |
  • इसके साथ ही UTL कम्पनी द्वारा आपको एक सर्विस इंजिनियर दिया जाएगा जिसकी आधी सेलरी आपको देनी होगी तथा आधी सेलरी UTL कम्पनी द्वारा दी जाएगी | तथा सर्विस इंजिनियर को भी एक महीने की फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी तथा यह ट्रेनिंग आप भी ले सकते है |

कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा


यहाँ पर आपको दुकान के डेकोरेशन तथा डेमो प्रोडक्ट के लिए 2.36 लाख रूपए इन्वेस्ट करने पड़ते है | तथा 6 लाख का सोलर प्रोडक्ट्स खरीदने है आपको कुल 8.36 लाख का इन्वेस्ट करना है |

इन्वेस्टमेंट रिटर्न मिलता है या नहीं ?


जैसा कि हम जानते हैं आप अपना बहुमूल्य पैसा UTL Franchisee के लिए खर्च कर रहे है । UTL आपका और आपके पैसे का सम्मान करती है । आप जानते ही होंगे कि कोई भी बिज़नेस जब शुरू किया जाता है तो उसमे Income आने में कुछ समय लगता है और आपको बहुत Effort करना पड़ता है । UTL के साथ जुड़ने से आपका बिज़नेस और भी आसान हो जाएगा । अच्छी Guidance के साथ सोलर का बिज़नेस आज के समय मे सबसे सुरक्षित बिज़नेस है, जिसकी डिमांड बढ़ेगी और बिज़नेस अच्छा होगा । इस बिज़नेस को बढ़ाने में UTL आपकी मदद (Market promotion + Solar Training + Marketing Collateral) करेगी ।


UTL कम्पनी आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 3 महीने का टेस्टिंग टाइम देती है | अगर आपको UTL कंपनी के टेस्टिंग टाइम में कम्पनी के दावों के बारे में कोई भी कमी नजर आती है | तो आप सारा प्रोडक्ट रिटर्न कर सकते है तथा आपका इन्वेस्टमेंट का सारा पैसा आपको वापस मिल जाता है |


इसके साथ UTL कम्पनी एक और दावा करती है कि आपसे जो 2.36 लाख रुपये लिए जा रहे है वो आपको वापस मिल जाते है | पर इसमें शर्त यह होती है कि आपको 2 साल में एक टारगेट दिया जाता है |


25 लाख का टर्न ओवर होने पर 25 %
50 लाख का टर्न ओवर होने पर 50 %,

75 लाख का टर्न ओवर होने पर 75 %

1 करोड़ का टर्न ओवर होने पर आपको 100 % पैसा वापस मिल जाता है |

क्या UTL सिर्फ सोलर ही बनाती है सोलर के सीजन के आलावा दुकान में क्या बेचेंगे

मित्रों, अब बात यह आती है कि UTL की तरफ से हमें सिर्फ सोलर ही मिलेंगे या हम कुछ और प्रोडक्ट भी बेच सकते है |

आप UTL कम्पनी की तरफ से TV या टेलीविजन, वाशिंग मशीन, सर्दियों के लिए गैस गीज़र आदि प्रोडक्ट भी बेच सकते है | यानि कि UTL कम्पनी छोटे से छोटे प्रोडक्ट जैसे टॉर्च से लेकर बड़े से बड़े किलोवाट के सोलर पैनल तक बनाती है | यानि कि दुकानदार पुरे दिन दुकान में खाली नहीं बेठने वाला है तथा छोटा से छोटा कस्टमर भी UTL की शॉप पर आता है |

ये ऐसे प्रोडक्ट्स है जिनकी ज़रूरत है घर में है। सर्दियों के समय जब सोलर सेल्स कम होती है उस समय त्यौहार बहुत सारे होते है जैसे :- दीपावली, दशहरा, क्रिसमस, न्यू ईयर आदि। इस समय TV, Gas Geyser, Washing machine आदि खरीदते है। जिससे आपकी अच्छी अच्छी सेल्स हो सकती है। ये प्रोडक्ट बहुत ही किफायती होंगे और आपका मार्जिन भी बहुत अच्छा होगा। आपका बिज़नेस भी पूरे साल चलेगा।

UTL शोपी लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?


UTL कम्पनी फ्रेंचाइजी की शोपी को लेने के लिए आप को यहाँ UTL Website एक लिंक दिया जा रहा है | इस लिंक पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म मिलेगा | उसे भर दीजिये | इसके बाद उस फॉर्म को सबमिट कर दिजिये | इसके बाद आपको UTL की तरफ से कॉल आएगा तथा इस तरह आप अपना सोलर का बिजनेस शुरू कर सकते है |

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि यह अन्य लोगो तक भी पहुँच सके, धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!