Top 7 Upcoming Electric Cars
साथियों, आने वाले समय में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में हमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योकि भारत में जिस तेजी के साथ पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ रहे है उसको देखते हुए काफी लोग पेट्रोल डीजल वाले वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे है | जिसे देखते हुए काफी सारे लोग आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदेंगे |
अगर आप कार चलाने के शौकीन है तथा आप भी अगर आने वाले समय कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योकि आज आप इस आर्टिकल के जरिये जानने वाले है कि 2021 में भारत में कौन कौन सी इलेक्ट्रिक कारे बाज़ार में लौंच होने जा रही है ? तथा कौनसी कार आपके लिए बेस्ट होने वाली है तथा आप इसके साथ उन कारों के फीचर्स के बारे में भी जानने वाले है |
1. MARUTI FUTURO E
इस लिस्ट में पहले स्थान पर मारुती कम्पनी की मारुती फ्युच्यूरो इ कार का नाम आता है, जो वर्ष 2022 में लौंच होने वाली है | मारुती भारत की एकमात्र कम्पनी है जिस पर इन्डियन कस्टमर्स आँख बंद करके भी भरोसा कर लेते है, क्योंकि मारुती इन्डियन कस्टमर्स की जरूरतों को समझ कर कारों को डिजाईन करती है | मारुती कम्पनी बहुत कम मेंटेनेन्स और बेहतरीन माइलेज देने वाली तथा बजट फ्रेंडली कार ग्राहकों को ऑफर करती है | कम कीमत में ज्यादा परफोर्मेंस देने वाली मारुती कार इण्डिया में सबसे ज्यादा बिकती है |
यदि बात मारुती कार के इलेक्ट्रोनिक वर्जन की करें, तो मारुती ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें बाज़ार में बाकि कंपनियों की तुलना में देरी से या लेट उतारी है |

लेकिन MARUTI FUTURO E को कम्पनी ने बाज़ार में उतारकर इलेक्ट्रिक कारो की दुनिया में तहलका मचा दिया है | मारुती ने अपनी इस कार को 2020 को ऑटो एक्सपो में पेश किया था तथा वहीं से इस कार की पोपुलेरिटी बढ़ने लगी थी |
यदि इस कार के फीचर्स की बात करे तो इस कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है | तथा यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक चलेगी |
यानि कि इस कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी | यह इण्डिया की पहली कार होगी जो इतना बढ़िया परफोर्मेंस देगी |
इस कार की दोनों फ्रंट सीट्स 360 डिग्री रोटेटेबल होने वाली है | जिससे यह कार ऑटो पायलट मोड सपोर्ट कर सकेगी | लेकिन इस लग्जरी फीचर के बारे में कम्पनी ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है |
अगर यह कार बेसीक फीचर्स के साथ ही लौंच होती है, तो इस कार की कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपये होने वाली है |
2.TATA NEXON EV 2022
NEXON EV कार टाटा कम्पनी की एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे टाटा ने जनवरी 2021 में लौंच किया था, अब टाटा 2022 में इस कार का अपग्रेडेड वर्जन लौंच करने वाला है |
इस कार के फिचर्स 2021 वाली कार से अलग नहीं होंगे लेकिन बैटरी तथा रेंज में इसका एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है |
NEXON EV इण्डिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है तथा हाल ही में टाटा ने इसे नेपाल में भी लौंच कर दिया है |
NEXON EV 2022 की कीमत 10 से 15 लाख के अन्दर अपेक्षित की जा रही है तथा यह कार 2022 में लौंच होने वाली है |
3. TATA HBX ELECTRIC
सन् 2020 के ऑटो एक्सपो में टाटा की यह कार आकर्षण का मुख्य केंद्र रही थी | कम्पनी ने इस कार के स्पेसिफिकेशन्स तथा फीचर्स के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया है लेकिन कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए शायद एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर रही है |
यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव को सपोर्ट करेगी | इस कार में 30 KWh की बैटरी लगी होगी जो एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक चल सकेगी | यही इस कार रेंज कम्पनी द्वारा बताई गई है |



इस कार का पेट्रोल वर्जन अभी टेस्टिंग पर है | लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा 2022 तक लौंच कर सकता है | तथा इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये तक हो सकती है |
4. MAHINDRA EXUV 300
महिंद्रा ऑटोमोबाइल मार्केट की एक विश्वासपात्र कम्पनी है जिसे कम्पनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रोडक्ट्स को लौंच कर के जीता है | EV इंडस्ट्री में कदम रखने वाली महिंद्रा पहली इन्डियन कम्पनी होने वाली है |
पिछले कई सालो में EV इंडस्ट्री में महिद्रा कई बेस्ट वेहिकल्स लोंच किये है, कम रेट में बेस्ट से बेस्ट इलेक्ट्रिक कार देना ही महिंद्रा का मोटिव रहा है |
महिंद्रा EXUV 300 के बारे में कम्पनी ने ज्यादा इनफार्मेशन तो नहीं दी है लेकिन इतना जरुर बताया है कि यह कार KUV 100 कार का अपग्रेडेड वर्जन होने वाली है | जिसके लुक्स KUV 100 से अलग होने वाले है |
इस कार की कीमत 15 लाख के आस पास हो सकती है तथा यह कार 2022 में लौंच हो सकती है |
5. MERCEDES BENZ EQA
मर्सिडीस की बेहतरीन कारो को तो हम सभी जानते ही है | लेकिन भविष्य को देखते हुए यह कम्पनी भी इलेक्ट्रिक कारो की दुनिया में कदम रखने जा रही है |
मर्सिडीस की BENZ EQA लग्जरी और कम्फर्ट के मामले में बेस्ट कार होगी |
इस कार में हाई पॉवर की मोटर लगी होगी जो इस कार को 187 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगी |
इस कार 66 KWh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जो कि एक बार चार्ज करने बाद लगभग 350 किलोमीटर तक चलेगी |
यह कार 2021 के अंत में लौंच हो सकती है | तथा इस कार की कीमत लगभग 70 लाख तक हो सकती है |
6. KIA SOUL EV
KIA इन्डियन मार्केट के SUV कार सेगमेंट में बढ़ोतरी लेकर आई है जहाँ कम कीमत में ज्यादा देकर यह कम्पनी इन्डियन मार्केट में तेजी से पोपुलर हो रही है |
यह साउथ कौरियन कम्पनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार SOUL EV लौंच करने वाली है | कनाडा तथा यूरोप में यह कार पहले से ही लौंच हो चुकी है |
इस कार में 150 KW की मोटर लगाईं गई है जो इस कार को 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड देगी |
इस कार में 64 KWh की लिथियम आयन बैटरी लगाईं गई है | जो एक बार चार्ज करने पर 420 किलोमीटर तक की रेंज देगी | तथा फ़ास्ट चार्जिंग से मात्र 1 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी |
भारत में इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये तक होने वाली है | यह कार भारत में 2022 तक लौंच हो जाएगी |
7. VOLVO XC RECHARGE
यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है जिसका पेट्रोल वर्जन XC 40 भारत में पहले से ही लौंच हो चूका है | इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही लौंच होने वाला है |
इस SUV कार में हमें 150 KW की मोटर मिलेगी तथा 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हमें देखने को मिलेगी |
इस कार में 78 KWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है | जो कि एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है | फ़ास्ट चार्जिंग के साथ यह कार 1 घंटे 40 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी |
इस कार की कीमत 50 से 55 लाख तक होने वाली है तथा यह कार 2021 के अंत तक लौच हो सकती है |
साथियों, यहाँ पर हमने आपको भारत में भविष्य में लौंच होने वाली टॉप 7 इलेक्ट्रिक कारों के जानकारी दे दी है | उम्मीद है, अब आप अपने लिये बेस्ट कार सेलेक्ट कर सकते है |
अगर आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे तथा अगर आपके कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें, धन्यवाद |