किसान साथियों खेती के लिए सबसे पहले जरुरी है सिंचाई का साधन जैसे ट्यूबवेल, कुआ, नहर आदि पुराने ज़माने की बात करे तो रहट, चडस की सहायता से पानी बहार निकला जा सकता था लेकिन आज वर्तमान में सिर्फ एक स्विच दबाना है और ट्यूबवेल, कुआ से पानी बाहर आ जाएगा लेकिन इसमें जरुरी है पम्पिंग सिस्टम और पम्पिंग सिस्टम को चलाने के लिए जरुरी है बिजली ! और आप सभी को यह तो पता है की बिजली की आपूर्ति कैसी हो रही है समय पर बिजली नही इधर भरी भरकम बिजली बिल भरना और शोर्ट सर्किट से केबल जलना, ट्रांसफार्मर ख़राब होना कही सारी झंझट !! इसका एक ही समाधान सोलर पंप Solar Pump लेकिन हर किसान इतना सक्षम नही है की लाखो रूपए खर्च कर पाये और सोलर पंप लगा पाये | आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे है 7.5 Hp Solar Pump एव 10 Hp Solar Pump राजस्थान में किस तरह 60 % सब्सिडी (Subsidy on solar pump) पर आप अपने खेत पर सोलर पंप सिस्टम लगवा सकते है
Table of Contents
कितने Hp सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
किसान साथियों वैसे तो आप सोलर पंप सिस्टम 1 hp से लेकर 10 hp तक और इससे भी ज्यादा जरुरत के अनुसार लगवा सकते है लेकिन यदि आप सरकारी अनुदान के अंतर्गत लगवाना चाहते है तो वर्तमान 2022 में 7.5 Hp Solar Pump एव 10 Hp Solar Pump पर आपको 60 % सरकारी अनुदान दिया जा है इसमें आपका भाग 40 % रहता है जिसे आपको भुगतान करना है
भारत की टॉप 5 सोलर वाटर पंप कंपनियाँ
कैसे मिलेगी सोलर पंप पर सब्सिडी
सोलर पंप पर सब्सिडी पाने के लिए सरकार आपके क्षेत्र में विक्रेता सोलर पंप डिस्ट्रीब्यूटर निर्धारित करती है टेंडर के तहत पहला कम आपका यह है आपके क्षेत्र के विक्रेता का पता लगाना और इसको आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है !
सोलर पंप पर सब्सिडी आवश्यक दस्तावेज
आपको निम्न दस्तावेज निर्कंधारित कंपनी विक्रेता को जमा करा सकते है
🔷 सोलर पंप आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
👉 पासपोर्ट साइज फोटो
👉 आधार कार्ड फोटो कॉपी
👉 जन आधार कार्ड फोटो कॉपी
👉 जमीन की खाता नकल
👉 कुआं / ट्यूबवेल का नक्शा ट्रेस
👉 ₹500 का स्टांप 1
👉 ₹100 का स्टांप 2
👉 बैंक पासबुक फोटो कॉपी
👉 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
सौर ऊर्जा कृषि पंप के 10 फायदे !! Benefits of Solar Pump !!
सोलर पंप पर सरकारी अनुदान पाने के लिए कितना पैसा जमा कराना है
किसान साथियों सरकारी अनुदान के नाम पर कही सारे फ्रोड भी हो जाते है ध्यान रखे हम आपको जैसा बता रहे है वह आप फोलो करेंगे तो आपका सही सलामत सोलर पंप सिस्टम सही कीमत में लग पायेगा आपको उपर दिए गए आवश्यक दस्तावेज विक्रेता को जमा कराने के बाद लगभग 2 से 3 महीने के बाद आपको सूचित किया जाएगा तब आपको 7.5 Hp Solar Pump एव 10 Hp Solar Pump निम्न सारणी के अनुसार आपको बागवानी विभाग Horticulture Department के नाम पर DD (Demand Draft) बनवानी होगी उसके बाद आपके खेत पर सोलर पंप संयंत्र स्थापित हो जाएगा |
सोलर संयंत्र लगाते समय यह सारणी जरुर पढ़ ले
क्या क्या मिलेगा सौर उर्जा सरकारी अनुदान के तहत
किस्सान साथियो आप जैसे ही DD जमा कराएँगे तो आपके खेत पर सोलर सिस्टम स्थापित हो जायेंगे यह 7 से 10 दिन में हो जाता है आपको इस सिस्टम में उपर दिए गए सारणी के अनुसार सोलर पैनल, माउंटिंग स्ट्रक्चर, रस्सा, केबल, पाइप, मोटर पंप (10 hp / 7.5 hp) एव कंट्रोलर सिस्टम मिल जाएगा !!
यहाँ से भरे आवेदन
यदि आप राजस्थान से है और आप 7.5 Hp Solar Pump एव 10 Hp Solar Pump लगवाना चाहते है तो आप निम्न लिंक पर क्लिक करके आवेदन भरिये !!
संदर्भ
किसान साथियो इस लेखन की सहायता से आपको 7.5 Hp Solar Pump एव 10 Hp Solar Pump राजस्थान में 60 % सरकारी अनुदान के तहत स्थापित करवाने की जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त हुई यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यदा किसान साथियों के साथ शेयर कर दीजिये !! धन्यवाद
PM Kusum Yojana : जानें क्या है PM कुसुम योजना ? 90 % सब्सिडी पर लगवाये सोलर फर्जीवाड़ा से सावधान !!
[…] […]