घर के लिए सबसे बढ़िया बिना बिजली, गैस से फ्री में चलने वाला वाटर हीटर Solar Water Heater

साथियों, सर्दियाँ आ चुकी है तथा सर्दियों लोग नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करते है | पहले के ज़माने में लोग जंगल से लकड़ियाँ इकठ्ठा करके अलाप जलाकर पानी गर्म करते थे | तथा उस पानी को नहाने के काम में लिया जाता था | लेकिन आज का समय बदल चूका है, लोग पानी को गर्म करने के बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रोनिक उपकरण उपयोग में लेते है | इसमें सबसे पहले लोग रॉड वाटर हीटर का उपयोग करते है | इससे पानी गर्म होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है | लेकिन लोगो के पास आज इतना समय नहीं है कि वे इतना इंतजार करे, इसलिए लोग इंस्टेंट वाटर गीज़र का उपयोग करते है | जो तुरंत्त पानी गर्म करके देता है | 

लेकिन इन सभी उपकरणों में भी बिजली की जरुरत तो पड़ती ही है | बिजली के बिना तो न तो रॉड वाटर हीटर चलता है और न ही गीज़र काम करता है | 

जैसा की आपको पता ही है कि अभी देश में कोयले की कमी के चलते बिजली का संकट काल चल रहा है | लेकीन देश में अभी यह संकट अभी इतना आगे नहीं बढ़ा है, आप अभी भी बिजली का उपयोग कर रहे होंगे | 

लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि वाटर हीटर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते है | तो इसके साथ ही हमारे घर में अन्य उपकरण जैसे पंखे, बल्ब, पानी की मोटर, आटा चक्की आदि भी बिजली से ही चलते है | 

अगर हम इसी तरह बिजली का ज्यादा उपयोग करते रहे तो आने वाले समय में बिजली का बहुत बड़ा संकट हमारे देश में जरुर आ जाएगा | 

तो आज हम इसी समस्या के समाधान के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम है सोलर वाटर हीटर | 

हाँ, दोस्तों आपने सोलर पैनल के बारे में सुना होगा, सोलर इन्वर्टर के बारे में सुना होगा, लेकीन आज हम आपको सोलर वाटर हीटर के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने पुरे घर की जरुरत का पानी गर्म कर सकते है |

सोलर वाटर क्या है ? 

                  सोलर वाटर हीटर एक ऐसा उपकरण होता है जो सूरज आने वाली किरणों को ताप या गर्मी के रूप में परिवर्तित कर देता है तथा पानी को गर्म कर देता है | जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह सोलर से चलने वाला एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण होता है जिसमे  सोलर प्लेट्स लगी होती है | तथा यह सोलर एनर्जी से पानी को गर्म करता है |

सोलर वाटर हीटर कैसे काम करता है ?

                                         सूर्य से आने वाला प्रकाश विकिरण के रूप में होता है | तथा जब भी यह विकिरण किसी काले रंग की सतह पर गिरता है तो उस सतह द्वारा अवशोषित हो जाता है | जिससे उसकी विकिरण की गतिज उर्जा हीट या ताप में परिवर्तित हो जाती है | उस ताप को पानी पर उपयोग करके सीधा ही गर्म कर लिया जाता है | 

यहाँ पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि सोलर वाटर हीटर लगवाने के बाद आपको किसी प्रकार के गीज़र या इलेक्ट्रिक वाटर हीटर को लगवाने की जरुरत नहीं पड़ती है |   

सोलर वाटर हीटर के प्रकार  

                        सोलर वाटर हीटर मुख्यतया दो प्रकार के होते है | 

फ्लेट प्लेट कलेक्टर बेस सोलर हीटर ( FPC )  तथा

इवेयुकेटेड ट्यूब कलेक्टर बेस सोलर हीटर ( ETC )  

FPC में सोलर वाटर टैंक लगा होता है | तथा जो 50 से 500 लीटर तक की क्षमता तक आता है | तथा इसके आगे की तरफ ही सोलर प्लेट लगी होती है | 

ETC में भी सोलर वाटर टैंक 50 से 500 लीटर की क्षमता वाला लगा होता है | तथा इसमें सोलर प्लेट की जगह बेलनाकार सिलिकोन से बनी हुई सोलर ट्यूब लगी होती है | जिनसे होकर पानी गर्म होता है | 

कौनसा सोलर वाटर हीटर आपके लिए बेस्ट है ?

                                         वैसे तो दोनों ही प्रकार के सोलर वाटर हीटर बेस्ट होते है | लेकिन इसमें इसका उपयोग आपको कितने डिग्री तापमान तक पानी को गर्म करना है इसके उपर निर्भर करता है | 

जैसे FPC सोलर वाटर हीटर सामान्यतया 60 से अधिकतम 80 डिग्री तक पानी को गर्म करता है | तथा यह हमारे घर के लिए अच्छा रहता है | 

लेकिन अगर आप कमर्शियल यूज़ के लिए सोलर वाटर खरीद रहे है जिसमे आपको 80 से 100 डिग्री सेल्सियस तक पानी गर्म चाहिए तो आपको ETC सोलर वाटर हीटर लेना चाहिए | 

सोलर वाटर हीटर लगाने के लिये कितना स्पेस चाहिए ?

                                                अगर आप 100 लीटर का सिस्टम इंस्टाल करना चाहते है तो आपको इसके 2 से 2.25 sq. मीटर जगह की आवश्कता पड़ती है तथा दोनों ही प्रकार के सोलर वाटर हीटर के सिस्टम का वज़न 150 से 160 किलो तक आ जाता है | 

सोलर वाटर हीटर खरीदते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें

* सोलर वाटर हीटर अगर आप इंस्टाल करना चाहते हैं तो आपको आपके परिवार के सदस्यों की संख्या को ध्यान में रखकर उतनी ही क्षमता का सोलर वाटर हीटर लगवाना चाहिए | 

सरकार के नियमो के हिसाब से एक व्यक्ति को एक दिन में औसत 25 लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है | जिसमे व्यक्ति का नहाना, खाना पीना, कपडे धोना तथा बर्तन धोना आदि सारे काम हो जाते है | 

इस तरह अगर आपके घर में 5 से 10 लोग है तो आप 200 लीटर वाटर टैंक की क्षमता वाला सोलर वाटर हीटर लगवा सकते है | 

* इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस क्षेत्र में रहते है वहां पर तापमान रात में तथा सर्दियों में 4 डिग्री से नीचे चला जाता है तो आपको ETC सोलर वाटर हीटर लगवाना चाहिए | क्योकि ETC सोलर वाटर में FPC सोलर वाटर हीटर की तुलना में नुकसान कम रहते है | 

तथा FTC सोलर वाटर हीटर सर्दियों FPC सोलर वाटर हीटर की अपेक्षा अच्छा परफॉर्म करता है |

* अगर आपको 80 से 100 डिग्री ताप का गर्म पानी चाहिए तो आप ETC सोलर वाटर हीटर लगवा सकते है | तथा अगर आपको 60 से 70 डिग्री के ताप तक का ही गर्म पानी चाहिए तो आप FPC सोलर वाटर हीटर लगवा सकते है |

* अगर आपको लगता है कि बारिश के महीनो में सोलर वाटर हीटर पानी गर्म नहीं करता है तो आप गलत है क्योकि बारिश के महीनो में भी सोलर वाटर हीटर पानी को गर्म करता रहता है | 

* इसके साथ ही अगर आप सोलर वाटर हीटर लगवाना चाहते है तो आप कई सारी ई कोमर्स साईट से भी खरीद सकते है तथा लोकल मार्केट से भी आप खरीद सकते है | 

कुछ सोलर वाटर हीटर की कीमत ( पानी के क्षमता के अनुसार )  

                                                                     यहाँ पर हम आपको सभी प्रकार के सोलर वाटर की एक एवरेज कीमत बता रहे है जो मार्केट में कम या ज्यादा भी हो सकती है |

  1. 100 लीटर = 10,000 से 15,000  रुपये ( मिनिमम )
  2. 200 लीटर = 15,000 से 25,000  रुपये ( मिनिमम )
  3. 300 लीटर = 15,000 से 30,000  रूपये (मिनिमम )
  4. 500 लीटर = 25,000 से 35,000  रुपये ( मिनिमम )

NOTE: साथियों, टेक मेवाड़ी वेबसाइट किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को सेल नहीं करती है | हम सिर्फ आपको प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते है तथा मार्केट रिसर्च के अनुसार आपको प्रोडक्ट की कीमत बताते है | 

इसके साथ ही हम आपको यहाँ पर कुछ लिंक दे रहे है जहाँ से अगर आप प्रोडक्ट खरीदते है तो इसका भी हमें कुछ फायदा जरुर होगा | 

Racold Alpha Pro Solar 100 Lpd Domestic Water Heater (Black)

साथियों, जानकारी पसंद आई है आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे तथा कमेन्ट करे तथा ऐसी ह महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहे, धन्यवाद |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!