घर के लिए सोलर,इन्वर्टर, बैटरी कितना चाहिए !! Required Solar Panel for home !!

#solar #techmewadi

दोस्तों बारिश का सीजन आ गया है ऐसे में तेज आंधी व हवा के कारण बिजली प्रभावित होनी शुरू हो गयी है इस समस्या का एक ही समाधान दिखाई देता है सभी को की घर में इन्वर्टर बैटरी लगा ले लेकिन दोस्तों अगर ज्यादा दिन बिजली कटोती हुई तो आप सोच सकते है की बैटरी केसे चार्ज होगी इसके लिए आपको लेना पड़ेगा साथ ही में सोलर पैनल लेकिन एक समस्या और हमारे घर के लिए कितना सोलर, इन्वर्टर व बैटरी लगाना होगा !!

घर के सभी बिजली उपकरण की कितने यूनिट की खपत है

यदि आप अपने घर के लिए इन्वर्टर , बैटरी और सोलर खरीदने जा रहे है तो आपको सबसे पहले आपके घर में चल रहे विद्युतीय उपकरण के लोड का पता लगाना होगा आइये आपको इस सारणी की सहायता से समझाते है –

 #उपकरण क्षमता (W) मात्रा (Q) कुलक्षमता (WQ) प्रतिदिन (H) कुल ( Wh =   W * H )
1बल्ब1022010200
2पंखा6021208960
3टीवी501504200
4फ्रीज250125082000
5कुल440 Watt 3660 Wh

‌वाट प्रतिदिन (Wh) = 3360 Wh

यूनिट प्रतिदिन Kwh = Wh/1000

= 3360/1000 = 3.36 यूनिट प्रतिदिन की बिजली खपत

सोलर पैनल कितना चाहिए बाजारों में कोनसी तकनिकी उपलब्ध है

‌सोलर कितना चाहिए ?

यहाँ पर सामान्यतया 1 किलोवाट सोलर प्रतिदिन 4 यूनिट बिजली बनाता है
3.36 / 4 = 0.84 KW या 840 Watt + 20 % Power lose
= 840 + 168 = 1008 Watt सोलर पैनल की आपको आवश्यकता है
यदि आप 12 वोल्ट के पैनल खरीदते है तो 150 – 220 वाट के 6 पैनल खरीद सकते है

यदि आप 12 वोल्ट के पैनल खरीदते है तो 150 – 220 वाट के 6 पैनल खरीद सकते है
यदि आप 24 वोल्ट के पैनल खरीदते है तो 325 -540 वाट के खरीद सकते है

बाजारों में उपलब्ध सोलर तकनिकी

यदि बात करे सौर उर्जा तकनकी की वर्तमान में काफी एडवांस है आइये यहाँ पैर समझते है कोनसी तकनिकी के सोलर पैनल कितने वाट तक का आते है –

पोली क्रिस्टलाइन सोलर तकनिकी = 325 – 350 वाट

मोनो क्रिस्टलाइन सोलर तकनिकी = 375 – 400 वाट

हाफ कट सोलर तकनिकी = 400 – 540 वाट

सबसे ज्यादा एडवांस तकनिकी बाई-फेसियल = 400 – 540 वाट आगे की साइड से 0-100 वाट तक पीछे की साइड से बिजली मिल जाती है !

कितने VA का इन्वर्टर खरीदना चाहिए

यहाँ पर आपको सब एक साथ लेना होता है इन्वर्टर, बैटरी एव सोलर अभी आपने सोलर की जानकरी पूर्णतया ली है अब आप सोलर इन्वर्टर कितने Va का लगाना पडेगा यह जानकारी लेंगे –

‌यहाँ पर हमारा घर का लोड 840 Watt + 20 % Power lose = 1008 वाट का कुल लोड है

यहाँ पर एक घरेलु पॉवर फेक्टर एवरेज 0.8 होता है

इन्वर्टर की क्षमता जानने के लिए कुल लोड / पॉवर फेक्टर

= 1008 / 0.8 = 1260 Va

आप यहाँ पैर 1300 Va से उपर का इन्वर्टर खरीद सकते है

यदि आप चाहते है की भविष्य में आपके घर का लोड बढेगा तो आप 2000 Va तक का इन्वर्टर खरीदे !!

यहाँ पर आपको यह भी देखना होता है की आप सिस्टम 12 वोल्ट खरीद रहे है या 24 अगर आप 12 का लेते है तो आपको सोलर भी 12 वोल्ट में लेना होगा और यहाँ पैर 1 बेटरी लगा पाएंगे और 2 लगायेंगे तो आपको इसे पैरेलल कनेक्शन में लगाना पड़ेगा

यह कैसे पता करे की 150 AH की सोलर बैटरी कितने घंटे बैकअप देती है

अब बात आती है की १ 150 AH की बैटरी कितने घटे तक उपकरण को चलाएगी आइये देखते है –

‌यहाँ अगर आप 150 AH 12 वोल्ट की बैटरी खरीद रहे है और आपको यह जानना है की यह बैटरी कितने घंटे तक आपके बिजली लोड चलाएगा

यहाँ पर बिजली उपकरण की कुल क्षमता = 440 वाट है

एक 150 AH 12 वोल्ट की बैटरी कितने वाट बिजली स्टोरेज कर लेती है

= Ah * वोल्ट – 20 % पॉवर लोस = 150 * 12 = 1800 – 20 % = 1800 – 360 = 1440 Watt

कुल बेटरी का बैकअप समय = बैटरी क्षमता / उपकरण क्षमता = 1440 / 440 = 3.28 घंटे

सामान्यतया एक किलोवाट 24 वोल्ट सोलर पैनल पर आपको 12 वोल्ट की 2 बैटरी लगनी अनिवार्य होती है

यहाँ पर 2 बैटरी का बैकअप समय 3.28*2 = 6.56 घंटे

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने कही सारी जानकारिया प्राप्त की होगी अगर अच्छा लगा हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !!

धन्यवाद

लेखक – गमेर सिंह राणावत

यह भी पड़े

घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल

सौर उर्जा कृषि पंप के 10 फायदे

खेती के लिए सोलर तकनिकी केसे आई जाने टेक मेवाड़ी के साथ !!

मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) Vs पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)

घर के लिए सोलर सिस्टम में क्या क्या खरीदना जरुरी होता है

सोलर सिस्टम क्या होता है जाने टेक मेवाड़ी के साथ ? what is solar system ? ?

2 किलोवाट AC मोड्यूल सोलर सिस्टम से चलाये AC, गीजर, कूलर, चक्की, पानी पंप एव घर का पूरा लोड कैसे ? जाने टेक मेवाड़ी के साथ

7 Comments

  1. Sk Jahane Alamsays:

    Good morning I am interested for installation your 5kw Solar system for our institute.

  2. Sunilsikdar123@gmail.comsays:

    Sir solar please send number

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: