Which solar panel to buy 12 volt or 24 volt ?
साथियों सबसे बड़ी समस्या या तो बिजली की कटोती या फिर बिजली बिल का ज्यादा आना इस समस्या जका एक ही समाधान है वह है अपने घरो पर सौर उर्जा सिस्टम लगवाना लेकिन सबसे बड़ी समस्या की कोनसा सोलर पैनल खरीदना चाहिए 12 वोट का ख़रीदे या 24 वोल्ट का आइये आज समझते है इस आर्टिकल में की कब आपको 12 वोल्ट का सोलर पैनल खरीदना चाहिए व कब आपको 24 वोल्ट का सोलर पैनल खरदीना चाहिए !!
Table of Contents
बैटरी कि क्षमता के अनुसार:-
यहाँ पर अगर आपके पास 12 V सिंगल बैटरी लगा रखी है तो आप 12V का पैनल ख़रीदे और अगर आप डबल बैटरी 24V का यूज़ करते है आप यहाँ 24V का पैनल ख़रीदे | यहाँ पर मार्किट में 24V कि बैटरी नही मिलती है, इसलिए आपको 2 बैटरी को सीरीज कनेक्शन में जोड़ कर 24V में बदलना पड़ता है |
लेकिन यदि आपने 24 वोल्ट के पैनल खरीद लिए और आपकी बैटरी 12 वोल्ट की है तो इसके लिए आपको एक विशेष प्रकार के mppt टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर लेना पडेगा !!
चार्ज कंट्रोलर कि क्षमता के अनुसार :-
यहाँ पर यदि आपके पास पहले से पुरानी इन्वर्टर बैटरी घर में रखी हुई है| आप उस पर सोलर पैनल लगाना चाहते है, तो आप बैटरी व इन्वर्टर कि रेटिंग के अनुसार सोलर पैनल ख़रीदे| यहाँ पर आपको यह ध्यान रखना है चार्ज कंट्रोलर कि रेटिंग से ज्यादा रेटिंग का सोलर पैनल नहीं होना चाहिए | यहाँ कुछ पैनल कि रेटिंग दी जा रही है|
यहाँ पर आपको चार्ज कंट्रोलर 6amp से 60Amp तक रेटिंग के उपलब्ध है| यहाँ पर अगर बात technology कि करें तो आजकल मार्केट में ऐसे चार्ज कंट्रोलर आ गए है जिस पर आप 24V का सोलर पैनल लगा सकते है|
# | Solar Watt | Solar Amp | रेटिंग |
1 | 10 | 0.52 | |
2 | 20 | 1 | 12 |
3 | 50 | 2.5 | 12 |
4 | 160 | 8 | 12 |
5 | 390 | 9.68 | 24 |
उपयोगिता के आधार पर : –
यहाँ पर अगर बात करें उपयोगिता के आधार पर तो 12 Volt पैनल अधिकतर हम शॉप पर, मोबाइल चार्जिंग , सोलर बैग , स्ट्रीट लाइट, ऑफिस, सामान्य घरो पर जहा पर हमें कुछ बल्ब व पंखे छाने होते है !! इस रेटिंग में आप अधिकतम १ किलोवाट सोलर के लिए उपयोग कर सकते है !!
यदि बात करे हम 24 वोल्ट की तो यह पैनल बड़े पैमाने में लगाये जाते है जो सामान्यतया अधिकतर फेक्ट्री, कोलेज, विश्व विद्यालय , होटल, पेट्रोल पंप, खेतो में सबमर्सिबल पंप को चलने के लिए किया जाता है !!
इन्वर्टर कि क्षमता के अनुसार :-
यहाँ पर यह भीं निर्भर करता है कि आपके पास इन्वर्टर किस रेटिंग का है| अगर इन्वर्टर 12V का है तो आप सोलर भी 12V का ही लीजिये | यहाँ हाई एनर्जी 24V पैनल सपोर्ट नही करेगा| दूसरी और मार्केट में अलग अलग रेटिंग के इन्वर्टर उपलब्ध है| 12, 24, 48 वोल्ट तक के भी उपलब्ध है|
यदि आपके पास में mppt टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर है तो यह आपके 12 वोल्ट व 24 वोल्ट दोनों ही रेटिंग वाले सोलर पैनल सपोर्ट करते है !!
लेकिन आपके पास pwm टेक्नोलॉजी का इन्वर्टर है तो यहाँ पर आपको 12 व 24 वोल्ट दोनों रेटिंग के सोलर पैनल के लिए अलग अलग रेटिंग का इन्वर्टर खरीदना पडेगा !
रेंज व कीमत के आधार पर :-
यहाँ पर एक बात और आ जाती है की हमें कोंनसी रेटिंग वाले सोलर पैनल के लिए कितनी कीमत चुकानी होती है आइये देखते है
12 वोल्ट के लिए कीमत – साथियों यदि आप 5 वाट से लेकर 200 watt तक आपको 12 वोल्ट मे लगभग 300 रु से लेकर अधिकतम 7000 रु में सोलर पैनल मिल जाते है
24 वोल्ट के लिए कीमत – साथियों यदि आप 200 वाट से उपर 540 वाट तक के सोलर पैनल आपको 24 वोल्ट मे लगभग 9000 रु से लेकर अधिकतम 20000 रु में सोलर पैनल मिल जाते है !!
मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) या पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)
मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline)
इस टेक्नोलॉजी के सोलर पेनल सबसे बढ़िया क्वालिटी के माने जाते है ।। यह सोलर पैनल पोली सोलर पैनल से कही ज्यादा बिजली पैदा करने वाले होते है जहाँ पर आप 4 सोलर पैनल पोली के लगाते है वही पर आपको मोनो टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल 3 ही लगाने होते है इसलिए बाजारों में मोनो क्रिस्टलाइन अधिक मात्रा में लोग पसंद कर रहे है!!
- इस प्रकार के सोलर पैनल के सेल का कलर काला कलर होता है
- मोनो सोलर पैनल के सेल का आकार अष्टकोणीय होता है यानी कि सेल के चारो कोने कटे हुए दिखाई देते है
- यह पोली सोलर पैनल से थोड़े महंगे सोलर पैनल होते है
- इस प्रकार के सोलर पैनल की efficiency 21 % तक होती है
- इन पैनल की बाजार कीमत की बात करते है तो 25 रु से 35 रु तक प्रति वाट के हिसाब से मिलते है ।।
- मोनो सोलर पैनल बादलो व कम धूप में भी अच्छी तरह से काम करते है ।
पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)
पोली सोलर पैनल सबसे सस्ते सोलर पैनल होते है जो बाजार में अधिकतर देखने को मिलते है यह सोलर पैनल अलग अलग क्रिस्टल को मिलाकर बनाया जाता है इसलिए इसे मल्टी क्रिस्टल सोलर पैनल भी कहा जाता है ।। आइये इसकी पहचान कैसे करते है :
- इसकी पहचान में देखा जाए तो कलर हल्का नीला दिखाई देता है आकर की बात करे तो चतुष्कोणीय सेल होते है
- इस प्रकार के सोलर पैनल छोटे से लेकर बड़े बड़े प्रोजेक्ट में उपयोग में लिए जाते है
- यह सोलर पैनल कम धूप व बादलो में थोड़े कम बिजली पैदा करते है
- इस प्रकार के सोलर पैनल की efficiency 17 % तक होती है
- इन पैनल की बाजार कीमत 20 रु से लेकर 25 रु प्रति वाट से आपको मिल जाते है ।।
- पोली सोलर पैनल जब मोनो सोलर शुद्ध सिलिकॉन से बनाये जाते है उसके बचे हुए दूसरे नंबर पर सिलिकॉन से बनाये जाते है वैसे तो इतना फर्क नही आता है लेकिन मोनो व पोली सोलर पैनल में काफी फर्क देखने को मिलता है यह सोलर पैनल मोनो से थोड़ा कम बिजली पैदा करता है
- यह हल्की धूप व बारिश के दिनों में बादल के समय मे बिजली कम पैदा करते है लेकिन आप जब बड़े बड़े प्रोजेक्ट लगते है तब आपको ऐसा कोई देखने को नही मिलता है क्योंकि वह पर मोनो क्रिस्टेलाइन व पोली क्रिस्टेलाइन सोलर पैनल के बजट में काफी फर्क देखने को मिलता है इसलिए आप अपनी जरूरत के अनुसार मोनो क्रिस्टेलाइन व पोली क्रिस्टेलाइन सोलर पैनल खरीद सकते है ।।
यहाँ से ख़रीदे सोलर पैनल
12 Volt Solar Panel
24 Volt Solar Panel
साथियों हमें पूरा विश्वास है की आपको पूरी तरह यह समझ में आ गया होगा की हमें कोंसी रेटिंग का सोलर पैनल खरीदना है
आप ने कोनसी रेटिंग का सोलर पैनल अपने घरो पर लगा रखा है हमें कमेन्ट करके बताये
धन्यवाद !!
टेक मेवाड़ी टीम