What is ACDB, DCDB in Solar System ? What is the function of ACDB? What is a solar junction box ?
साथियों यदि आप सोलर सिस्टम लगवाने जा रहे है तो आपको यह भी ध्यान में होना जरुरी है की किन – किन कंपोनेंट का उपयोग होता है यदि आपको यह पता नहीं है तो कही न कही सोलर इंस्टालर कुछ कंपोनेंट को कम कर देगा और नतीजा यह निकलता है की कुछ समय में ही आपको मुक्सन झेलना पद सकता है !!
दोस्तों यदि आप सोलर सिस्टम लगवा रहे है तो आपको ACDB, DCDB व AJB लगवाना बहुत जरुरी होता है लेकिन सबसे पहले आपको इन्हें समझना बहुत जरुरी होता है तो देर किस बात की आइये एक एक करके इन्हें विस्तार से समझते है !!
Table of Contents
ACDB, DCDB / AJB क्या है ?
दोस्तों सबसे पहले हम इनकी फुल फॉर्म जानते है की वास्तव में क्या अर्थ है इनका
- ACDB – Alternative Current Distribution Box
- DCDB – Direct Current Distribution Box
- AJB – Array Junction Box
ACDB/DCDB दोनों सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण और आवश्यक हिस्सा हैं। एसीडीबी और डीसीडीबी मूल रूप से सुरक्षा सर्किट बॉक्स हैं ऐरे जंक्शन बॉक्स या DCDB सोलर पैनल से इनपुट स्ट्रिंग और सोलर इन्वर्टर को आउटपुट स्ट्रिंग के बीच लगाया जाता है जबकि एसीडीबी सोलर इन्वर्टर के बाद लेकिन कनेक्टेड लोड से पहले लगाया जाता है ।
इसमें सर्ज प्रोटेक्शन डिवाइस (एसपीडी) और कई सारे कंपोनेंट होते है । इसे आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है। एसीबीडी का ऑपरेटिंग तापमान -25 से 60 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। इसका अधिकतम डीसी इनपुट 1000V है। इसकी डीसी इनपुट की संख्या 2-10 के बीच है जबकि डीसी आउटपुट की संख्या 1 है। टर्मिनल ब्लॉकों की संख्या 2 से 20 है। इसकी परिचालन स्थिति -25 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस के बीच है। जंक्शन बॉक्स में 25 साल का डिज़ाइन जीवन भी होता है
Solar DCDB क्या है ?
DCDB मूल रूप से सौर उर्जा सुरक्षा सर्किट बॉक्स हैं जो सोलर सिस्टम में होने वाले शोर्ट सर्किट से बचाता है ! DCDB सोलर पैनल से इनपुट स्ट्रिंग और सोलर इन्वर्टर को आउटपुट स्ट्रिंग के बीच लगाया जाता है ! इसमें मुख्य कॉम्पोनेन्ट की बात करे तो फ्यूज, DC MCB, SPD, Voltage Protector आदि लगाये होते है
यहाँ पर फ्यूज कार्य जब उच्च वोल्टेज आते है तब इसके अंदर एक हलकी सी कोइल होती है वह जल जाती है और यह आपके घर के सारे सर्किट को ब्रेक कर देता है और जलने से बचा लेता है
SPD सर्ज प्रोटेक्ट डिवाइस जब आपके सिस्टम में उच्च वोल्टेज आते है तब यह उन्हें अर्थ कर देती है और आपके सिस्टम को सुरक्षित कर देती है !
DC MCB सोलर से आ रहे उच्च वोल्टेज पर यह ट्रिप हो जाती है और जिससे सिस्टम खराबी से बाख जाता है
Solar ACDB क्या है ?
एसीडीबी सोलर इन्वर्टर के बाद लेकिन कनेक्टेड लोड से पहले लगाया जाता है । जो आपके AC सिस्टम को सुरक्षित रखता है इसमें मुख्य कॉम्पोनेन्ट की बात करे तो AC फ्यूज, ACMCB, ACSPD, Voltage Protector आदि लगाये होते है ! यहाँ पर भी इनका कार्य DCDB की तरह है कुल मिलाकर यह आपके सोलर सिस्टम को ओवर करंट से सुरक्षित करता है
Solar AJB क्या है ?
ऐरे जंक्शन बॉक्स (एजेबी), जिसे पीवी कॉम्बिनर बॉक्स भी कहा जाता है, यह रिवर्स करंट फ्लो से पैनलों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्ट्रिंग पर ब्लॉकिंग डायोड के साथ पीवी स्ट्रिंग्स से डीसी पावर एकत्र करता है। एकत्रित बिजली को फिर एसी में परिवर्तित करने के लिए इन्वर्टर में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
यहाँ से ख़रीदे ACDB, DCDB / AJB
साथियों यदि आप ACDB, DCDB / AJB खरीदना चाहते है तो निचे दिए गए BUY NOW पर क्लिक करे और जो आपको आवश्यकता है वह आप खरीद सकते है
Solar ACDB Box
Solar DCDB Box
यदि आपको यह जानकरी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप हमें कमेन्ट करके बताये की आपने इनमे से क्या क्या सोलर सिस्टम के साथ लगवा रखा है
धन्यवाद
गमेर सिंह राणावत (टेक मेवाड़ी )