सिम्हा किट क्या है ? सिम्हा किट के फायदे क्या है ? यह सभी ट्रेक्टर में कैसे कम करता है

What is Simha Kit ?  What are the benefits of Simha Kit?

#SimhaKit #techmewadi #tractor

इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप जान पाएंगे एक किसान ट्रेक्टर के साथ किस तरह अपनी आय एव मुनाफे को बड़ा सकता है ! खेत के काम हो या कोई और ट्रेक्टर हमारे जीवन में बहुत काम का बनता जा रहा है ऐसे में कई सारे ट्रेक्टर मालिक ट्रेक्टर को ड्राईवर के भरोसे छोड़ देते है उनके पास इतना समय भी नहीं बचता है की वो साथ साथ रहे अंत में नतीजा यह निकलता है ट्रेक्टर रखना घाटे का सोदा हो जाता है रुकिए आज के बाद आपको सभी और से मुनाफा ही मुनाफा दिखाई देगा क्योकि आपका साथी है “सिम्हा किट ” !! यह किट आपके ट्रेक्टर की लाइव ट्रैकिंग, हखाई – जोताई का हिसाब डीजल का नोटिफिकेशन कई सारे फीचर्स देता है

सिम्हा किट क्या है ?

सिम्हा किट आपके ट्रैक्टर में नए युग की टेलीमैटिक्स टेक्नोलॉजी लाती है। यह आपके ट्रेक्टर को आपके फोन से जोड़ता है और आपको अपने ट्रेक्टर के स्वास्थ्य, सुरक्षा और गतिविधि को सिम्हा किट ऐप के साथ प्रबंधित करता है · अपने ट्रैक्टर में ईंधन की खपत के पैटर्न और ईंधन के वर्तमान स्तर का विश्लेषण करता है साथ ही आपकी आय की दुगुना करता है

यह किट आप किसी भी मॉडल के ट्रेक्टर के साथ लगा सकते है

अब आप सोच रहे होंगे की यह किट मेरे ट्रेक्टर में लगा सकता हूँ या नही दोस्तों ईस किट को किसी भी कंपनी के किसी भी ट्रेक्टर मॉडल के साथ आसानी से लगा सकते है और आपके ट्रेक्टर की सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको घर बेठे अपने मोबाइल फोन पर ही मिल जाती है ! इस किट के रोजाना इस्तेमाल से ट्रेक्टर मालिक को अपने काम का पूरा किराया मिल जाता है और उनका मुनाफा बढ़ जा जाता है

इस किट को आप किसी भी हार्वेस्टर के साथ लगा सकते है

यह किट तो बहुत ही फायदेमंद है आप इसे किसी भी हार्वेस्टर के साथ लगा सकते है और कितनी हार्वेस्टिंग की है इस प्रकार की सारी महत्वपूर्ण जानकरी आप अपने मोबाइल पर घर बेठे ही ले सकते है और अपना मुनाफा बड़ा सकते है !

सिम्हा किट के फायदे

सिम्हा किट के फिचर्स एक बार समझ लिए फिर आप इसे ख़रीदे बिना नही रह पाएंगे आइये जानते है विस्तार से इसके फिचर्स :-

लाइव ट्रैकिंग

अगर आपका ड्राईवर ट्रेक्टर लेकर चला गया तो आपको बार बार फोन करके पूछना पड़ेगा की ट्रेक्टर कहा पर है लेकिन अब आपने अपने ट्रेक्टर पर सिम्हा किट लगा लिया है तो अब आपका ट्रेक्टर कही पैर भी जाये आप अपने घर बेठे अपने मोबाइल फोन पर लाइव लोकेशन को देख सकते है मतलब आप कितने भी दूर बैठे हो, आपका ट्रेक्टर अब हर समय आपके नजरो के सामने ही रहेगा !!

ट्रिप्स

कई बार यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है की आपके ट्रेक्टर ने किसान के कितने बीघे खेत की हखाई का कार्य किया और इस गलत नपाई से ट्रेक्टर मालिको को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है !! मतलब आपका ट्रेक्टर जितना काम करता है लेकिन सिम्हा किट का ट्रिप्स फीचर आपको इस मुसीबत से बचाता है इस फीचर के साथ आप देख सकते है आपका ट्रेक्टर कितना किलोमीटर चला, किन खेतो में कितना काम किया, कितने घंटे काम किया इस किट की मदद से ट्रेक्टर यह भी पता चल जाता है की आपके ट्रेक्टर का कही गलत इस्तेमाल तो नही हो रहा है !! परिणामस्वरुप आपका खर्च कम होता है और मुनाफा बढ़ जाता है ! !

6 महीने तक का रिकॉर्ड

ट्रेक्टर के सारे कामो का हिसाब रखना बहुत बढ़ी टेढ़ी खीर हो जाती है हर बार आपको याद रखना होता है की ट्रेक्टर ने कहा, कितना , कब कितना काम किया कही बार भूलने का डर बना रहता है इस किट की सहायता से आप पिछले 6 महीने तक के कामो का विवरण डेटा देख सकते है मतलब आपको यहाँ जानना है की 2 महीने पहले 2 तारिक को ट्रेक्टर ने कहा और कितना काम किया तो डरने की जरुरत नही आप सिम्हा एप्प को अपने फोन में खोलकर उस दिन के सारे काम और गतिविधि देख सकते है गतिविधि देखने के लिए “ट्रिप रिप्ले” फीचर आपकी मदद करता है !!

ट्रिप रिप्ले

इस फीचर्स के माध्यम से यह पता लगा सकते है की जब ट्रेक्टर किसी ट्रिप पर चल रहा है ट्रोली से मॉल ढो रहा है आपको नही पता है की कितनी ट्रिप की लेकिन यह किट आपको सही सही बता देगा की ट्रेक्टर इतने बार जाकर वापिस आया है !

एकाउंटिंग (खाता)

ट्रैक्टर के कामो का हिसाब-किताब अभी भी डायरी में किया जाता है| इस प्रकिया में बहुत टाइम जाता है और वो डायरी गुम गयी या उसमे कुछ खराबी हुई तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है| कई बार, हिसाब भूल जाने पर हमारा काफी नुकसान भी हो जाता है| सिम्हा किट का एकाउंटिंग फीचर आपको इससे बचाता है| इस फीचर के साथ आपके ट्रैक्टर के सारे कामो का हिसाब-किताब सिम्हा एप में ही ही हो जाता है| यह आपके सारे ग्राहक के खाते रखता है| इस फीचर से आपको यह भी पता चल जाता है कि

किस ग्राहक से कितने पैसे एडवांस लिए है

किस ग्राहक से कितने पैसे आने है

आज आपको ग्राहकों से कितने पैसे लेने है?

ट्रैक्टर के डीजल और सर्विसिंग में आपके अब तक कितने पैसे खर्च हुए है?

ऐसी बहुत सारी जानकारी सिम्हा एप में आपको मिल जाती है| इस फीचर के साथ आप कस्टमर को मैसेज भेजकर बकाया राशि की याद भी दिला सकते है|

अकाउंट फीचर ट्रैक्टर के कामो का सारा हिसाब रखता है, और किसी भी गलती के बिना आपको कामो का पूरा किराया मिलवाने में आपकी मदद करता है|

डीजल लेवल अलर्ट

कई बार ट्रैक्टर जब खेत में काम कर रहा होता है तो अचानक से उसका डीजल ख़त्म हो जाता है| फिर आपको अपने सारे काम छोड़कर डीजल लेकर जाना पड़ता है| इस प्रक्रिया में आपका समय बर्बाद होता है ट्रैक्टर भी बंद रहने के कारण नुकसान भी होता है| सिम्हा किट की मदद से, आपके ट्रैक्टर में मौजुद डीजल लेवल आपको अपने फ़ोन में ही दिखाई देती है| इसकी मदद से ट्रैक्टर के डीजल खपत पर भी आप ध्यान रख सकते है| इसके अलावा, ट्रेक्टर बंद होने से पहले डीजल लेकर ट्रैक्टर तक पहुँच सकते है, इससे ट्रैक्टर का काम रुकता नही जिससे समय और पैसे कि बर्बादी नही होती|

जिओफेंस

हर ट्रैक्टर मालिक के लिए अपने ट्रैक्टर की सुरक्षा बहुत ही जरुरी होती है| कभी कभी हम ट्रैक्टर को खेत में छोड़ आते है, ऐसी परिस्थिति में हमें ट्रैक्टर की चिंता सताती रहती है| सिम्हा किट का जिओफेन्स फीचर आपको इस चिंता से दूर करता है| इस फीचर के साथ, आप अपने ट्रैक्टर के लिए एक क्षेत्र निर्धारित कर सकते है| जैसे ही आपका टैक्टर उस क्षेत्र से बाहर जाता है तो आपको तुरंत ही इसका नोटिफिकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर मिल जाता है| तो जिओफेन्स के साथ अब आप बिना किसी चिंता के रह सकते है, क्योंकी जिओफेन्स आपके ट्रैक्टर कि सुरक्षा को सुनिश्चित करता है|

इस किट के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखे पूरा विडियो

मुझे पूर्णतया विश्वास है की इस पोस्ट की सहायता से आपको काफी सारा फायदा हुआ है आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !!

धन्यवाद

लेखक – गमेर सिंह राणावत

सहायक – जीवन चौबीसा हिन्ता

यह भी पढ़े

घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल

सौर उर्जा कृषि पंप के 10 फायदे

खेती के लिए सोलर तकनिकी केसे आई जाने टेक मेवाड़ी के साथ !!

मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) Vs पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)

घर के लिए सोलर सिस्टम में क्या क्या खरीदना जरुरी होता है

सोलर सिस्टम क्या होता है जाने टेक मेवाड़ी के साथ ? what is solar system ? ?

2 किलोवाट AC मोड्यूल सोलर सिस्टम से चलाये AC, गीजर, कूलर, चक्की, पानी पंप एव घर का पूरा लोड कैसे ? जाने टेक मेवाड़ी के साथ

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: