मेवाड़ और आसपास के जिलों, राज्यों के लोगों में श्रीसांवलियाजी को लेकर बहुत आस्था है, इसलिए कई भक्तजनों द्वारा यहां नकद राशि, सोने चांदी के आभूषण आदि भेंट किए जाते हैं। इंटाली, उदयपुर निवासी गणेशलाल काबरा कई साल पहले अहमदाबाद शिफ्ट हो गए थे। वे कई सालों से हर साल भंडारा करते हैं, लेकिन कोविड के कारण लगातार दो सालों से वे कोई आयोजन नहीं करा पाए। गणेशलाल अहमदाबाद में बर्तन के व्यापारी हैं।
हर साल करते है भंडारा इस साल नही हुआ
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी में अहमदाबाद से आए श्रद्धालु ने शुक्रवार को सांवरा सेठ को सोने के पादुका, ग्लास, चांदी की कटोरी और प्लेट भेंट किए। श्रद्धालु हर साल यहां भंडारा करवाते हैं, लेकिन कोरोना के कारण दो सालों से यह संभव नहीं हो पा रहा था, इस कारण इस बार श्रीसांवलिया जी को यह भेंट किया।
घढ़ाई सहित 16 लाख कीमत
इस साल लॉकडाउन हटने के बाद उन्होंने श्री सांवरा सेठ के लिए 287.500 ग्राम सोने के पादुका और ग्लास बनवाया। इसके साथ उन्होंने चांदी के 262 ग्राम के बर्तन भी भेंट की। साथ ही उन्होंने शुक्रवार को 50 लोगों का खाना भी करवाया।
सोने की कीमत 58,000 ₹ प्रति तोला है वही चांदी 65000 प्रति किलो के हिसाब से लगभग 16 लाख रु कीमत आंकी गयी ।।