साथियों, आज हम बात करने है कमर्शियल मसाला मशीन Masala Aata Chakki के बारे जो पिछले एक साल से चल रही है तथा उस मशीन का एक साल के बाद क्या रिव्यू है आज हम इस ब्लॉग के जरिये आपको बताने जा रहे है | आपके कई प्रकार के सवाल होते है कि ये आप जिन मशीनों के बारे में बताते है वो सक्सेसफुल भी है या नहीं | तो आज हम आपको कमर्शियल मसाला पिसाई करने वाली मशीन का पुरे 1 साल के बाद रिव्यू करके बताने वाले है | तो आइये शुरू करते है |
Table of Contents
कहाँ पर चल रहा है यह मसाला प्लान्ट
सबसे पहले हमारी टीम पहुंची राजस्थान के उदयपुर शहर में जहाँ पर यह मसाला प्लान्ट लगा हुआ है जिसका नाम जया इंटरप्राइजेज है | इस मसाला पिसाई प्लान्ट के ओनर ने हमें बताया कि इन्होने यह मसाला मशीन अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लगभग 1 साल पहले खरीदी थी | इन्होंने अपना बिजनेस सबसे पहले नमक की पिसाई करके तथा उसे पैक करके बेचकर शुरू किया था तथा आज ये सभी प्रकार के मसालों की पिसाई करके अपना बिजनेस चला रहे है |
32 प्रकार के मसालों की होती है पिसाई !
इस मसाला प्लान्ट में 32 प्रकार के मसालों की पिसाई की जाती है, जैसे हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, सोंफ, दालचीनी, गरम मसालों, चिकन मसाला, सांभर मसाला तथा सभी प्रकार के मसालों की पिसाई की जा रही है | इसके साथ साथ ये नमक की भी पिसाई करके बेच कर अपना बिजनेस कर रहे है |
कौन कौन सी मशीने लगी है प्लांट पर ?
इस प्लान्ट पर इन्होने 2 मसाला मशीन, एक पल्वेलाईजर, एक नमक पैकिंग मशीन लगाई हुई है | पैकिंग मशीन से नमक के आलावा भी सभी प्रकार के मसालों की भी पैकिंग हो जाती है | ये सारी मशीने फुल आटोमेटिक मशीने होती है |

मसाला मशीन कहाँ से खरीदी तथा क्या है इसके फीचर ?
ये मसाला मशीन इन्होने समृधि कम्पनी से खरीदी जो कि गुजरात के राजकोट शहर में स्थित है | जहाँ से इन्होने इस कम्पनी का हमारे टेक मेवाड़ी यू ट्यूब चेनल पर विडियो देखा तथा घर बेठे ही इस कमर्शियल मसाला मशीन का आर्डर कर दिया | ऑर्डर करने के 48 घंटो के अन्दर ही यह मशीन कम्पनी के द्वारा इनके यहाँ डिलीवर हो गई | इसके बाद जैसे जैसे बिजनेस आगे बढ़ा इन्होने और बहुत सारी मशीने मंगवाई |
CELLCRONIC 50 KW इन्वर्टर: GALAXY 6G EU 50 KW हाइब्रिड इन्वर्टर पूरी फैक्ट्री चलाओ अब बिना बिजली
एक दिन में करती में है 300 किलो मसाला की पिसाई !
इस कमर्शियल मसाला मशीन में 2 HP की मोटर लगी हुई है यानि की यह मशीन 2 HP की है | इस मशीन के द्वारा आप 1 घंटे में लगभग 25 से 30 किलो पिसाई कर सकते है | तथा इस प्रकार आप एक दिन में इस मशीन से 300 किलो तक के मसाले पिस सकते है |
यह मशीन 2 HP, 3 HP, 5 HP से 10 HP के वेरिएंट में भी उपलब्ध है | अगर आप एक दिन में 300 किलो से ज्यादा की पिसाई करना चाहते है तो आप 2 HP से ज्यादा क्षमता की मशीने खरीद सकते है |
2 HP कमर्शियल मसाला मशीन की कीमत
2 HP मसाला मशीन की कीमत जो समृधि कम्पनी की है इसकी कीमत लगभग 35 से 40 हज़ार रुपये है | जिसे आप घर बेठे मंगवा सकते है | इसमें आपको ट्रांसपोर्ट का खर्चा अलग से पड़ता है |
कितनी खपत है बिजली है तथा वारंटी ?
2 HP मसाला मशीन की एक घंटे की पिसाई में यह मशीन लगभग 1.5 यूनिट बिजली की खपत करती है | जिसकी कीमत मात्र 10 रुपये के करीब आती है | यानि कि आप 1 घंटे में 10 रुपये की बिजली से 25 से 30 किलो मसालों की पिसाई कर सकते है | इसकी बिजली खपत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस चीज की पिसाई इस मशीन में कर रहे है |
इस मशीन पर आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है | जिससे अगर इस मशीन में आपको कुछ भी खराबी 1 साल के भीतर आती है तो आपको पूरी सर्विस फ्री में दी जाएगी |

तथा इस मशीन की मोटर पर 1 साल की गारंटी आपको दी जाती है जिससे 1 साल के भीतर अगर मोटर ख़राब हो जाती है तो आपको यह मोटर आपको बदल कर नयी मोटर कम्पनी फ्री में उपलब्ध करवाती है |
क्या सोलर पर चल सकती है ये मशीन ?
अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि क्या ये कमर्शियल मसाला मशीन सोलर पैनल पर चल सकती है क्या ? तो इसका जवाब है हाँ, बिलकुल यह मसाला मशीन सोलर सिस्टम पर भी चल सकती है | इसके लिए आप कितने किलोवाट का सोलर प्लान्ट लगाना है यह आप हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य आर्टिकल से पढ़ कर जानकारी ले सकते है |
खेती के लिए सोलर पम्प पर 60 % सब्सिडी आवेदन की प्रक्रिया Subsidy on solar pump
मशीन के बारे में क्या फीडबैक है ?
इस मशीन के बारे में जया इंटरप्राइजेज के मालिक का पोजिटिव फीडबैक है | उन्हें 1 साल के अन्दर किसी भी प्रकार दिक्कत मशीन को चलाने में नहीं आई है | साथ ही इस मशीन से वे बहुत अच्छी कमाई कर रहे है |
अगर आप भी एक नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है तो आपके लिए यह 2 HP की मसाला मशीन बेस्ट ऑप्शन होने वाली है | इस मशीन को घर बेठे खरीदने के लिए अभी आप निचे दिए दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |
अगर आपको आज का ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सके तथा अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है | धन्यवाद |
CELLCRONIC 50 KW इन्वर्टर: GALAXY 6G EU 50 KW हाइब्रिड इन्वर्टर पूरी फैक्ट्री चलाओ अब बिना बिजली
7000689780