रूम हीटर खरीदने से पहले रखे इन बातो ध्यान : Room Heater 2022 

Room Heater 2022 खरीदने से पहले रखे इन बातो ध्यान : रूम हीटर 2022 

नमस्कार दोस्तों, ठण्ड के मौसम में अपने आप को व अपने परिवार के लोगो सर्दी से बचाने का सबसे अच्छा आप्शन रूम हीटर ही होता है | आप अपने घर में हो, अपने ऑफिस में हो या अपनी दूकान में हो, आपको ठण्ड में गर्मी का एहसास करने के लिए रूम हीटर (Room Heater)का उपयोग करना ही पड़ता है | भारत में बहुत सारे लोग काफी वक़्त से रूम हीटर का इस्तेमाल करते ही आ रहे है तथा बहुत सारे लोग अब Room Heater को खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे | 

तो आज के आर्टिकल में हम रूम हीटर के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है कि रूम हीटर कितने प्रकार के होते है, रूम हीटर की क्या क्या खासियते होती है | रूम हीटर लगाते वक़्त आपको कौनसी बातो ध्यान रखना चाहिए |

बेसिक जानकारी 

                             रूम हीटर को स्पेस हीटर के नाम से भी जाना जाता है | बाज़ार में तरह तरह की क्वालिटी के, तरह तरह के ब्रांड के तथा कई अलग अलग फीचर्स के साथ कई अलग अलग प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध है |  रूम हीटर सामान्यतया आपके कमरे के तापमान को बढ़ाकर आपको सर्दी में गर्मी का अहसास करवाते है तथा आपको सर्दी से राहत पहुंचाते है |  

रूम हीटर को हम उनकी हिटिंग टेक्नोलॉजी और उनकी बनावट के हिसाब से उन्हें तीन अलग अलग प्रकारों में बांटते है | 

इन्फ्रारेड रूम हीटर ( हेलोजन या क्वार्ट्ज रूम हीटर )

फेन रूम हीटर ( सिरेमिक रूम हीटर, कोन्वेक्शन रूम हीटर, या ब्लोअर रूम हीटर )

आयल फिल्ड रूम हीटर 

तो ये है वो तीन टाइप्स के रूम हीटर जो मार्केट बिकते है तथा लोग इन्हें खरीदते है | अब बात करते है इनकी क्या क्या विशेषताएं है तथा इनमे क्या क्या फिचेर्स है, आइये जानते है | 

इन्फ्रारेड रूम हीटर infrared heater

                              इस रूम हीटर को हेलोजन, क्वार्ट्ज तथा  रेडियेंट  रूम हीटर के नाम से भी जानते है | इसमें हेलोजन की ट्यूब लगी हुई होती है इसीलिए इसके अन्दर से रौशनी और गर्मी दोनों निकलती है | यह रूम हीटर सबसे किफायती रूम हीटर है जो एक अलाप के जलने की तरह कार्य करता है |

यह सिर्फ अपने आस पास की जगह को ही गर्म कर पाता है इससे ज्यादा यह गर्म नहीं कर पाता है | यानि अगर आपका रूम बड़ा है तथा जगह बड़ी है तो वहां पर यह ठीक से काम नहीं कर पाता है | लेकिन अगर आपका कमरा छोटा है तथा वहां सिर्फ 1 या 2 लोग रहते है तो वहां पर ये ठीक काम करता है तथा अच्छी हीट देता है | लेकिन अगर आपका रूम छोटा है लेकिन वहां लोग ज्यादा है तो भी यह ठीक से काम नहीं करेगा | 

क्योकि इसकी हिटिंग कैपेसिटी इतनी ज्यादा नहीं होती है, यही वजह होती है कियह बिजली भी कम खर्च करता है | इसके अन्दर कोई फैन नहीं होता है इसलिए ये कोई आवाज भी नहीं करता है | 

सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चो के लिए सेफ नहीं है |  अगर आपके घर में कम लोग है तथा जगह भी छोटी है तो आप इसे खरद सकते है लेकिन अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो आपको उसकी बड़ी केयर करनी पड़ेगी | 

फैन रूम हीटर Fan heater

                       इसे सिरेमिक रूम हीटर, कोन्वेक्शन रूम हीटर तथा ब्लोअर रूम हीटर के नाम से भी जानते है | इसमें एक पंखा लगा हुआ रहता है जो हवा को गरम एलिमेंट पर डालता है, यानि सिरेमिक कोइल पर डालता है, जिससे हवा गर्म होकर बाहर की तरफ आती है | जिससे हमारे कमरे में गरम हवा भर जाती है जिससे रूम गरम हो जाता है | 

इसका इस्तेमाल थोड़ी बड़ी जगह पर किया जाता है | यह बिजली भी कम खर्च करता है | यह बच्चो के लिए भी सेफ या सुरक्षित होता है | इसमें थर्मोस्टेट भी लगा हुआ होता है | यानि जितनी गर्मी आपको चाहिए होती है आप उस तापमान पर इसे सेट कर दीजिये तथा जब उस तापमान तक गर्म हो जायेगा तो यह अपने आप हीटर को बंद कर देता है तथा वापस तपमान कम होने पर रूम हीटर को चालू कर देता है | 

आयल फिल्ड रूम हीटर   Oil Filled Radiator Room Heater

                                यह सबसे अच्छा रूम हीटर माना जाता है | इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई फेन नहीं होता है न ही कोई एलिमेंट लगा होता है | तथा यह रूम को जब एक बार गर्म कर देता है तो हम इसे बंद भी कर देते है तो भी रूम काफी देर तक गर्म रहता है |  इसकी कुछ पंखुडियों में आयल भरा हुआ रहता है | जैसे जैसे यह चलता है आयल गरम होता है तथा जैसे जैसे हवा इसके अन्दर से गुजरती है, ठंडी हवा को यह गरम हवा बनाकर बाहर फेंकता है | 

इसी वजह से कमरा धीरे धीरे गरम होना शुरू हो जाता है तथा इतना गर्म हो जाता है कि आपको इसे बंद करना पड़ता है | 

इसकी एक खास बात यह है कि इस रूम हीटर को इस्तेमाल करने से हमारे कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम नहीं होता है | जबकि बहुत सरे रूम हीटर के साथ यह परेशानी होती है की उनसे कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और लोगो को साँस लेने में परेशानी होती है | लेकिन इस रूम हीटर में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है | 

इस तरह के रूम हीटर बड़े बड़े से कमरे को भी बड़ी आसनी से गर्म कर देते है | ये रूम हीटर पहले बताये गए रूम हीटर से महंगे आते है तथा यह बिजली भी ज्यादा खर्च करते है | 

इस रूम हीटर को ओन करने के बाद आपकी स्किन पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है |  जैसे बहुत से रूम हीटर के साथ होता है | ( जैसे त्वचा का काली पड़ जाना )

आपके लिए कोनसा रूम हीटर बेस्ट है तथा उसमें  क्या क्या फीचर्स होने चाहिए ?  

                                                                                                                         अभी तक आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि आपके लिए कौनसा रूम हीटर बेस्ट रहेगा | तो हम आपको बता दे कि आपको अपने कमरे की साइज़ के आधार पर रूम हीटर को सेलेक्ट करना चाहिए या फिर यूँ कहें आपको कमरे की साइज़ के आधार पर उतने वाट क्षमता का रूम हीटर लगाना चाहिए | 

जैसे अगर आपके कमरे का साइज़ 20 sq. फीट के लिए 250 वाट, 40 sq. फीट के लिए 500 वाट का हीटर, 60 sq. फीट के लिए 750 वाट का रोम हीटर, 80 sq. फीट के लिए 1000 वाट का रूम हीटर तथा 100 sq. फीट के लिए 1250 वाट का रूम हीटर तथा 120 sq. फीट के लिए 1500 वाट क्षमता का रूम हीटर आपको लगाना चाहिए | 

रूम हीटर खरीदते वक़्त ध्यान रखने योग्य बाते क्या क्या होती है |  

                                                                                                   आप जो भी रूम हीटर खरीद रहे है उसमे टाइमर फिचर होना चाहिए | यानि आप उसमे टाइम सेट कर सकते है कि यह इतनी देर में ऑफ हो जायेगा तथा इतनी देर में ओन हो जायेगा | इससे फायदा  यह होगा कि जब कभी भी आप रूम हीटर को बिना बंद करे सो गए तथा अगर उसमे टाइमर का फिचर नहीं है तो आपको रात में परेशानी का सामना करना पड सकता है | इसलिए आपके रूम हीटर में टाइमर होना चाहिए | 

आपको रूम हीटर खरीदते वक़्त दूसरी बात यह ध्यान देनी है रूम हीटर का नॉइज़ लेवल या आवाज कैसी है | क्योकि बहुत सारे रूम हीटर काफी आवाज़ करते है | इसलिए आप आयल फिल्ड या रेडियेंट रूम हीटर ख़रीदे तो आपको आवाज़ की परेशानी नहीं आएगी | 

तीसरी बात आपको यह ध्यान रखनी है कि वह रूम हीटर आपके रूम की ऑक्सीजन लेवल को कम नहीं करना चाहिए | क्योकि बहुत सारे रूम हीटर में यह देखा गया है जब आप कमरे को बंद करके सो जाते है तो रूम हीटर की वजह से रूम का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है जिससे आपको साँस लेने में परेशानी होती है | यह अस्थमा के रोगियों के लिए, बुजुर्गो तथा बच्चो के लिए काफी घातक होता है | 

अगर आप ऐसा रूम हीटर इस्तेमाल करते है तो आप उसके सामने एक बड़ा पानी कटोरा रख दीजिये जिससे काफी हद तक ऑक्सीजन रीजनरेट होती है आपको राहत मिलती है | 

इसलिए इसमें भी आप आयल फिल्ड रूम हीटर को ही ख़रीदे | इस रूम हीटर से आपको ऑक्सीजन लेवल से सम्बंधित कोई परेशानी होगी |

अगली बात आप यह ध्यान रखे की उस रूम हीटर में थर्मोस्टेट ही या नहीं | यानि यह आपके कमरे में गर्मी के लेवल को मेंटेन करने का काम करता है | 

अगली बात आप यह ध्यान रखे कि आप जो भी रूम हीटर खरीद रहे है उसके अन्दर से जो भी केबल आ रही है वह पतली न हो | अगर रूम हीटर हेवी ड्यूटी है या ज्यादा वाट का है तथा केबल पतली है तो वह एक या दो हफ्ते में ही जल जाएगी तथा आपको वापस कम्पनी के चक्कर काटने पड़ेंगे | 

इसके साथ ही आप यह ध्यान रखे कि आप किस ब्रांड का रूम हीटर खरीद रहे | आप उसी ब्रांड का रूम हीटर ख़रीदे जो आपके लोकल मार्केट में चल रहा हो तथा वह विश्वसनीय हो | 

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है इसे आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद |   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!