Solar Panel Subsidy:
देश के हर घर-घर में सोलर रूफ टॉप योजना को जनसुलभ बनाने हेतु आवश्यक निर्देशों व योजना की प्रगति की केंद्रीय विद्युत एवँ नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया…..
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने घर की छत पर सौर संयंत्र (सोलर रूफ टॉप) योजना की प्रगति की समीक्षा की, इस योजना को सरल बनाने के निर्देश दिए
लाभार्थी परिवार अब अपने मकान की छत पर सौर संयंत्र खुद लगा सकते हैं या अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता से इसे लगवा सकते है
डिस्कॉम से ?? दिनों के भीतर नेट मीटरिंग प्रदान करने के लिए कहा गया है
सौर संयंत्र लगाए जाने के ?? दिनों के भीतर लाभार्थी के खाते में सब्सिडी की राशि जमा की जाएगी
लाभार्थी अपनी पसंद के सोलर पैनल और इन्वर्टर का चयन कर सकते हैं
अब किसी भी वेंडर से लगवाए या खुद लगाए छत पर सोलर पैनल, मिलेगा सब्सिडी का पूरा फायदा
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर है. मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी ने कहा कि आप अपने छत पर सोलर पैनल किसी भी वेंडर से लगवा सकते हैं. मिनिस्ट्री ने कहा कि सरकारी स्कीम के तहत सोलर पैनल पर सब्सिडी पाने के लिए लगाए गए सौलर पैनल की फोटो ही काफी है.

पहले रूफटॉप योजना के तहत लाभ और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केवल सूचीबद्ध विक्रेताओ से ही सोलर पैनल लगवाने होते थे मंत्रालय ने रुफटोप योजना को सरल बनाने के निर्देश दिये इसका उद्देश्य लोगो को सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए प्रेरित करना है
सरकार द्वारा अधिसूचित वेंडर से ही लगवाने कि बाध्यता को ख़तम कर देने के बाद अब इसे अधिक से अधिक लोग अपनाएंगे जो बिना किसी वेंडर की सहायता के स्वय ही इसे लगा सकते है वे भी अब सब्सिडी का लाभ लेकर सोलर एनर्जी को प्राथमिकता देंगे !
कैसे मिलेगी घर पर सोलर लगवाने पर सब्सिडी
उपभोक्ता या तो किसी वेंडर की सहायता से या खुद अपने घर पर सोलर पैनल लगवा ले इसके बाद इस सिस्टम की एक तस्वीर लेकर वितरण कपनी को तस्वीर के साथ स्थापित किये गये सिस्टम के बारे में सूचित करना करना है रूफटॉप लगाने की सुचना या तो एक पत्र / आवेदन के माध्यम से या नामित वेबसाइट पर दी जा सकती है ! जिसे प्रत्येक डिस्कॉम और केंद्र सरकार द्वारा rooftop योजना के लिए शुरू किया गया है



कितनी मिलेगी सब्सिडी घर पर सोलर पैनल लगवाने पर
Rooftop Solar Panel Subsidy :
वितरण कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सूचना मिलने के 15 दिन के भीतर नेट मीटरिंग उपलब्ध करा दी जाए. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, जो कि 3 किलोवाट क्षमता तक की छत के लिए 40 प्रतिशत और 10 किलोवाट तक की छत के लिए 20 प्रतिशत है, स्थापना के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा गृहस्वामी के खाते में जमा कर दी जाएगी.






यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे देश के कोने – कोने तक शेयर करे ताकि हर व्यक्ति को इसकी जानकरी मिल जाये
धन्यवाद
नोट : – टेक मेवाड़ी किसी तरहे के सोलर उत्पाद नही बेचेते है आप सोलर पैनल खरीदने के लिए पास के वेंडर से सम्पर्क करे
धन्यवाद
saururja #solar #solar_rooftop #rear #rear_rajasthan #saur_subsidy #सौरऊर्जा #सौरसब्सिडी_स्कीम
5 kw solar systen with subsedy
Solar pump kahan se lagega
Ghar pe solar lagana hai
7.5 HP agree kalchar
What the procedure in Rajasthan and website to get solar rooftop at home