साथियों, आज हम बात करने वाले है ऐसी रीपर मशीन के बारे में जो बिना ट्रेक्टर की सहायता से चलाई जाती सकती है | अभी तक आपने हमारे आर्टिकल्स में ट्रैक्टर माउंटेन्ड रीपर बाइंडर मशीन के पढ़ा है लेकिन आज हम जिस मशीन के बारे में बात करने वाले है, वह मशीन बिना ट्रेक्टर की सहायता से फसलो की कटाई करती है |
यह मशीन छोटी से छोटी फसल जैसे सोयाबीन से लेकर बड़ी से बड़ी फसलो जैसे मक्का आदि की कटाई करने में सक्षम है |
रीपर मशीन की बेसिक जानकारी
यह एक पॉवरफुल रीपर मशीन है जो हाथों से एक व्यक्ति द्वारा चलाई जा सकती है | इस मशीन में 5 HP का इंजन लगा रहता है जो कि काफी पावरफुल इंजन होता है | यह इंजन पेट्रोल तथा डीजल दोनो प्रकार के वेरिएंट में उपलब्ध होता है | इसमें आगे की की तरफ रीपर में ब्लेड्स लगी हुई रहती है जिससे फसलो की कटाई होती है | इसमें पीछे की तरफ एक हेंडल लगा रहता है जिससे इसे चलाया जाता है | इसमें दो मजबूत रबर के टायर लगे हुए है जिससे कही भी ले जाया सकता है |
रीपर को कैसे चलाये ?
सबसे पहले इस इंजन के फ्यूल टैंक में आप डीजल भर दीजिये तथा इंजन ऑइल का लेवल भी चेक कीजिये | यदि इंजन ऑइल कम है तो इसमें इंजन ऑइल डाल दीजिये |
फिर रस्सी की सहायता से इसके इंजन को स्टार्ट कर दीजिये | जैसे किसी ऑटोरिक्शा को किया जाता है |
इसके बाद इसमें दो गियर आते है जिसमे एक गियर से मशीन को आगे पीछे किया जाता है | तथा दुसरे गियर से रीपर को ऑपरेट किया जाता है |
इस तरह से आप इस मशीन को चला सकते है | इसके बाद अगर आपको इसे कही दूर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ले जाना है तो आप इसके रीपर को इसके इंजन से अलग कर सकते है | इसके लिए आपको इंजन तथा रीपर के दोनों नट बोल्ट को खोलना होगा |
तथा जहाँ पर कटाई करनी होती है वहाँ पर वापस जोड़ने के लिए उन दोनों नट बोल्ट को वापस लगा देते है तथा टाईट कर देते है | इसके बाद रीपर पर इंजन की बेल्ट को चढ़ाना पड़ता है |
इस मशीन से कौन कौन सी फासले काट सकते है ?
यह मशीन जमीन लेवल से 1 इंच उपर से फसल की कटाई करती है | यानि की आप इस मशीन से 2 इंच से 7 से 9 फीट तक की उंचाई वाली फसलो की कटाई कर सकते है |
इस मशीन के द्वारा आप सोयाबीन, मक्का, गेहूँ, जौ, बाजरा तथा पशुओं के चारे की फासले जैसे ज्वार, बरसीम, रिझका आदि फसलो की कटाई बड़ी आसानी से कर सकते है |
ईंधन खपत कितनी है ?
यह मशीन एक घंटे में 600 से 700 ml डीजल की खपत करती है | तथा यह एक घंटे 2 से 3 बीघा तक की फसल को काट सकती है | तथा यह आप कौनसी फसल काट रहे है उसके उपर भी निर्भर करता है |
मशीन में कोई खतरा तो नहीं ?
इस मशीन से वैसे कोई खतरा नहीं होता है लेकिन फिर भी इस मशीन के इंजन के उपर एक प्लेट लगी होती है जिससे जब इंजन गर्म हो तो यह आपके टच में न आए |
तथा जब भी हम फसल की कटाई करते है तो अगर फसल काटते वक़्त रीपर में कोई भी लोहे की वस्तु या पत्थर आ जाता है तो मशीन का फेन बेल्ट आटोमेटिक स्लिप हो जाता है तथा रीपर बंद हो जाता है | और ब्लेड्स टूटने से बच जाती है | तथा मशीन की ब्लेड्स SS स्टील की ब्लेड्स होती है जिससे ये टूटती भी नहीं है तथा इन पर जंग भी नहीं लगता है |
( जैसा की आप नीचे फोटो में देख रहे है | )
रीपर मशीन पर सरकारी अनुदान
रीपर मशीन पर सरकारी अनुदान अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग होता है | तथा यह सब्सिडी राज्य सरकार से ही मिलती है |
जैसे हम राजस्थान की बात करे तो यहाँ पर अलग – अलग कृषि उपकरणों पर 40 % सब्सिडी मिलती है | तो किसान अपनी सब्सिडी के लिए कृषि विभाग में संपर्क करते है तथा 1 से 2 महीने में मशीन खरीदने के बाद सब्सिडी उनके खाते में आ जाती है |
यह मशीन दो वेरिएंट में उपलब्ध है | डीजल वैरिएंट तथा पेट्रोल वेरिएंट |
इस मशीन के डीजल वेरिएंट की कीमत लगभग 1,35,000 रु. होती है |
तथा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1,30,000 रु. होती है |
यह कीमत हमने आपको एक एवरेज कीमत बताई है | मार्केट में इसकी कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है |
मेंटेनन्स तथा वारंटी
इस मशीन के मेंटेनन्स तथा वारंटी की हम बात करे तो एक एवरेज लगभग इसके इंजन के उपर एक साल की वारंटी कम्पनियां आपको देती है तथा अगर मशीन में कोई खराबी आती है तो आप इसकी सर्विस के लिए उनसे संपर्क कर सकते है |
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे, धन्यवाद |
Note :- टेक मेवाड़ी फर्म किसी प्रोडक्ट को नही बेचती है यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए कार्य करते है
धन्यवाद ।।
गमेर सिंह राणावत