Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 राजस्थान तारबंदी सब्सिडी योजना के तहत भारी अनुदान

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 राजस्थान सरकार द्वारा फरवरी 2023 बजट घोषणा में किसानों को तारबंदी Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत 60 % तक सब्सिडी देने का वादा किया गया है। राजस्थान तारबंदी सब्सिडी योजना राज्य सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के जो किसान अपने खेतों में तारबंदी लगाना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी लगवाने के लिए आर्सथिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस Tarbandi Yojana 2023 Rajasthan Online Apply से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज आदि प्रदान करने जा रहे हैं। तो हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 क्या है

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 राजस्थान तारबंदी योजना के तहत किसानो को अपने खेतो के मेड पर बाढ़ लगाने के लिए वितीय सहायता प्रदान की जाएगी किसानो के जानी दुश्मन है जंगली जानवर रोजड़े. सूअर आदि इनको रोकने के लिए किसानो को खेत के चारो और तारबंदी ही करनी होगी लेकिन इसे लिए खर्च भी तो भारी है जो हर किसान उठा नही सकता है इसलिए सरकार ने इसे राजस्थान तारबंदी योजना के तहत किसानो को वितीय सहायता के रूप में अनुदान देने का फेसला किया है और यही योजना राजस्थान तारबंदी योजना है !!

राजस्थान तारबंदी पर सरकारी अनुदान

किसान अपनी खेत में तारबंदी (बाड़ बनाना ) करना चाहते है तो उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा बाड़ लगवाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई (Financial assistance will be provided by the Government of Rajasthan for fence-making.) जाएगी । तारबंदी हेतु खेत की पेरिफेरी में लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 48000/- जो भी कम हो एवं अन्य कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 40000/- जो भी कम हो, प्रति कृषक/कृषक समूह 400 रंनिग मीटर की सीमा तक अनुदान देय होगा

जिसकी मदद से लघु एवं सीमांत किसान अपनी फसल को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकते है। Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत आवेदन करके किसान तारबंदी से संबंधी आर्थिक मदद के लाभ को प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023

Rajasthan Tarbandi Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

तारबंदी योजना राजस्थान के माध्यम से किसानों को होने वाले लाभ एवं इसकी विशेषताएं इस प्रकार है: –

राज्य में रहने वाले सभी छोटे एवं सीमांत किसान Tarbandi Yojana का हिस्सा बनके लाभ प्राप्त करने के हकदार होंगे।

किसानों को अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी करने हेतु सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके माध्यम से पशुओं द्वारा होने वाली बर्बादी से बचा जा सकेगा।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 की मदद से सभी किसान अपने खेतो के चारों ओर बाढ़ लगाकर एवं तारबंदी करके अपने खेतो को आवारा पशुओ से बचा सकते है ।

तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार की तरफ से दिया जाएगा, और बाकी का खर्च किसान की तरफ से देय होगा।

सरकार इस योजना में आवेदनकर्ता किसान को अधिकतम 40,000 रुपए का लाभ प्रदान करेगी।

सभी आवेदनकर्ता किसानों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य होगा, तभी आवेदक Tarbandi Yojana Rajasthan का लाभ ले पाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड

पहचान पत्र

स्थाई निवास प्रमाण पत्र

जमीन की जमाबंदी (6 महीने से पुरानी नही हो )

राशन कार्ड

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

पात्रता एवं मापदंड  तारबंदी योजना राजस्थान |

किसान राजस्थान के निवासी हो |

किसान के स्वयं की भूमि हो

इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के कृषकों को दिया जायेगा।

व्यक्तिगत आवेदन में न्यूनतम 1.5 हैैक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवष्यक है।

एक कृषक समूह में न्यूनतम 2 कृषक व न्यूनतम 1.5 हैैक्टर जमीन होना आवष्यक है हो व समूह की भूमि की सीमायें निर्धारित पेरिफेरी में हो।

आवेदन प्रक्रिया :

कृषक नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा।

आवेदक आवेदन पत्र आन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद आन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।

आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज,आधार कार्ड,जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो), बैंक खाते सम्बन्धित विवरण।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु :

तारबन्दी किये जानें से पूर्व व कार्य पूर्ण होने पर जियोटेगिंग।

अनुदान राशि कृषक के खाते में जमा।

कृषक समूह के प्रथम आवेदन कर्ता के आधार पर समूह की प्राथमिकता निर्धारित।

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये

FAQ’s Rajasthan Tarbandi Yojana 2023

Q.  राजस्थान तारबंदी योजना में कितना अनुदान मिलेगा?

तारबंदी हेतु खेत की पेरिफेरी में लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 48000/- जो भी कम हो एवं अन्य कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 40000/- जो भी कम हो,

Q.  राजस्थान तारबंदी योजना में कितनी लम्बी तारबंदी पर सब्सिडी पर अनुदान मिलेगा ?

प्रति कृषक/कृषक समूह 400 रंनिग मीटर की सीमा तक अनुदान देय होगा

Q.  राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी के लिए कितनी राशि दी जाएगी ?

लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 48000/- जो भी कम हो एवं अन्य कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 40000/- जो भी कम हो,

Q.   राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी के लिए आवेदन कोन कर सकता है ?

इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के कृषकों को दिया जायेगा। व्यक्तिगत आवेदन में न्यूनतम 1.5 हैैक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवष्यक है। एक कृषक समूह में न्यूनतम 2 कृषक व न्यूनतम 1.5 हैैक्टर जमीन होना आवष्यक है हो व समूह की भूमि की सीमायें निर्धारित पेरिफेरी में हो।

Q.  राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी के लिए आवेदन कहा से होगा ?

कृषक नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा।

इस लेख पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख  https://techmewadi.com/ पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। और इसे हर किसान तक शेयर जरुर करे

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!