Pradhanamntri Aavas Yojna :- गरीबो के लिए फ़्री में दे रहे है 20 लाख आवास

गरीबों के लिए छत सुनिश्चित कर रही मोदी सरकार : प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी )

साथियों, आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में आपको बताने वाले है | इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई थी | जिसे तीन फेज में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था | वर्तमान इस योजना का आखिरी चरण चल रहा है | जिसके तहत शहर में रहने वाले झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले गरीब, निर्धन परिवारों के लोगो को आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है | इस योजना की शुरुआत शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा की गई थी तथा वर्तमान में भी इसका क्रियान्वयन चल रहा है | इस योजना का उद्धेश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करवाना है |

तीन चरणों में है योजना को पूरा करने का लक्ष्य 

                                                                            इस योजना को तीन चरणों में पूरा करने का लक्ष्य है जिसमे पहला चरण 2015 से 2017 तक तथा दूसरा चरण 2017 से 2019 तथा तीसरा चरण 2019 से 2022 तक चलेगा जिसमे बाकि बचा हुआ काम पूर्ण कर दिया जायेगा | 

इस योजना की शुरुआत जब हुई थी तो सरकार ने शहरी क्षेत्रो में 20 लाख घरो का निर्माण करवाने का लक्ष्य रखा था जिसमे से 18 लाख घर झुग्गी झोपड़ियो में रहने वालो के लिए तथा बाकि बचे 2 लाख घर शहरो के गरीब इलाको में निर्मित किये जाने का लक्ष्य था | इस योजना को देश के 200 से ज्यादा शहरो में चलाया जा रहा है |

लेकिन वर्तमान में इस योजना के तहत अब इस लक्ष्य को और भी ज्यादा बढ़ा कर आवासों का निर्माण हो रहा है | 

अब तक 1.14 करोड़ आवास स्वीकृत  

                                                        इस योजना के तहत वर्तमान समय में 1.14 करोड़ से अधिक आवास स्वीकृत किये जा चुके है | इनमे से 91 लाख आवासों का निर्माण जारी है | तथा 53 लाख से अधिक आवास निर्मित किये जा चुके है | इस योजना में अब तक 7.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा चूका है | ये सारे आंकड़े 24 2021 दिसम्बर तक के है जो सरकार ने जारी किये है | 

तो अगर आप भी इस योजना के बारे में लोगो को अवगत करवाइए तथा इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि यह सभी लोगो तक पहुँच सके, धन्यवाद |   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!