भारत की टॉप 5 सोलर वाटर पंप कंपनियाँ Top 5 Solar Water Pump Companies in India ! Tech Mewadi

मेरा भारत एक कृषि प्रधान देश हुई जहाँ पर तकनिकी की बात करे तो सबसे आगे है सबसे ज्यादा किसानो को सिंचाई की समस्या सितंबर – अक्टूबर में रबी की फसले बोई जाती है तब आती है | उस वक़्त फसल की बुवाई के लिए किसान ज्यादातर पानी के पंप (Submersible pump – motor) से सिंचाई करते है | वाटर पंप को चलाने के लिए बिजली की जरुरत होती है | लेकिन किसानो को 4 से 5 घंटे ही बिजली सरकार की और से मिलती है | और कभी – कभी मोटर जल जाती है सही वोल्टेज नही मिलने के कारण जिससे फसलो की बुवाई समय पर नहीं हो पाती है जिससे किसानो को नुकसान होता है|

इसलिए अब अधिकतर किसान खेतों में सौर उर्जा अपनाकर सोलर वाटर पंप – मोटर के द्वारा सिंचाई करते है | जिससे उन्हें वाटर पंप को चलाने के लिए सरकार द्वारा दी गई बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है |
आज हम आपको भारत की 5 सबसे बढ़िया कम्पनियों के बारे में बताने वाले है जो कि सोलर वाटर पंप की निर्माता है और लगभग आपके आस – पास के खेतो में देखनो की मिल जाती है

Top 5 Solar Water Pump Motor Companies

शक्ति सोलर वाटर पंप ( Shakti Solar Pump & Motor )


इसकी स्थापना सन् 1982 में दिनेश पाटीदार के द्वारा मध्यप्रदेश के पीथमपुर में की गई | यह भारत की वाटर पंप कम्पनियों में सबसे लीडिंग कम्पनी मानी जाती है | यह कम्पनी 125 से भी ज्यादा देशो में अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है |

इस कम्पनी में 1 HP से 100 HP तक के सोलर वाटर पंप तैयार किये जाते है |
यह कम्पनी सालाना 7 लाख से भी ज्यादा सोलर वाटर पंप तैयार करती है |
इस कम्पनी के वाटर पंप की खासियत यह है कि दुसरी कम्पनी के वाटर पंप की तुलना में शक्ति सोलर वाटर पंप 40 % ज्यादा परफोर्मेंस देता है | यह कम्पनी 260 से भी ज्यादा मोडल में वाटर पंप तैयार करती है |

PARTICULARSDETAILS
Motor 1.0 to 100.0 HP
Drive Ratings0.75 to 75.0 kW
Operating Frequency0 – 50 Hz
Head Range10 Mtr – 300 Mtr

लुबी सोलर वाटर पंप ( Lubi Solar Pump & Motor)

लुबी कम्पनी की स्थापना सन् 1965 में गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र पारिक के द्वारा की गई | तब यह कम्पनी कास्ट आयरन का निर्माण करती थी |

इसके बाद इसने सन् 2012 में सोलर तथा वाटर पंप बनाना शुरू किया | यह कम्पनी 4500 प्रकार के कोस्ट आयरन व सोलर बनाती है | जैसे सबमर्सिबल पंप, बैयर सॉफ्ट पंप, सेक्शन पंप, सेंट्रीब्यूटल पंप आदि | यह कम्पनी ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार वाटर पंप का निर्माण करती है |
इस कम्पनी के 2500 वर्कर्स से भी अधिक की टीम है तथा 7 लाख यूनिट वाटर पंप सालाना तैयार किये जाते है |


इस कम्पनी का निर्माण प्लांट 3 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है | तथा पुरे भारत देश 18 शाखाओ के साथ 1000 से भी ज्यादा डीलर्स जुड़े हुए है |
इस कम्पनी के वाटर पंप दुनिया के 80 से ज्यादा देशो में निर्यात किये जाते है |

TECHNICAL DATA

PARTICULARS DETAILS
Power Range0.5Hp to 20Hp
Head Range463 mtr.
Maximum flow540m3/day

फाल्कन सोलर वाटर पंप ( Falcon Solar Pump & Motor )


फाल्कन कम्पनी की स्थापना सन् 1994 में गुजरात के राजकोट में तारा पटनायक के द्वारा की गई | यह कम्पनी 100 से भी ज्यादा मोडल के 1 HP से 50 HP तक के वाटर पंप बनाती है |

फाल्कन के सोलर वाटर पंप गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक में ज्यादा निर्यात होते है | इसके साथ ही यह कम्पनी दुनिया के 80 से भी ज्यादा देशो में सोलर वाटर पंप का निर्यात करती है |

TECHNICAL DATA

PARTICULARS DETAILS
Power Range1.0 HP to 20.0 HP
Operating Speed0 – 2890 RPM
Operating Frequency0 – 50 Hz
Input Solar DC Power Range 900 Wp – 20000 Wp
Input Solar DC Voltage Range110 Vmp – 600 Vmp
Head Range30 Mtr – 220 Mtr

एक्वाटेक्स सोलर वाटर पंप ( AQUATEX Solar Pump & Motor )


यह कम्पनी Aqua Group की कम्पनी है | इसकी स्थापना सन् 1956 में रामा स्वामी के द्वारा तमिलनाडु के कोयम्बटूर में की गई | इसका निर्माण प्लांट 6 लाख sq.फीट पर बना हुआ है | यह कम्पनी दुनिया के 21 देशों में 1100 डीलर्स के साथ जुडी हुई है तथा सोलर वाटर पंप का निर्यात करती है |

एक्वा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज दो कम्पनीयों से मिलकर बना है :- पहली टेक्स्मो तथा दूसरी एक्वाटेक्स |
Texmo कम्पनी AC करंट से चलने वाले पंप तैयार करती है |
जबकि AQUATEX  कम्पनी सोलर वाटर पंप का निर्माण करती है |

TECHNICAL DATA

PARTICULARSDETAILS
Power Range0.5 to 30.0 HP
Voltage Range380V- 440V, AC Three phase , 50Hz
Voltage Range80V, 110V, 155V, 220V, 320V AC Three phase , 50Hz
HeadMaximum 250 M
DischargeMaximum 1600 LPM

वारी सोलर वाटर पंप ( Waaree Solar Pump & Motor )

वारी कम्पनी की स्थापना सन् 1989 में मुंबई शहर में हितेश दोषी के द्वारा की गई थी | वारी कम्पनी भारत के 300 से भी ज्यादा शहरो में वाटर पंप सेल करती है | तथा भारत के अलावा 68 अलग अलग देशो सोलर वाटर पंप निर्यात करती है |
यह कम्पनी 0.5 HP से 50 HP तक के सोलर वाटर पंप तैयार करती है | बाज़ार में आपको वारी कम्पनी के सोलर पैनल ही ज्यादा देखने को मिलते है जबकि वाटर पंप कम ही देखने को मिलते हैं |

TECHNICAL DATA

PARTICULARSDETAILS
Power Range0.5 HP to 50 HP AC, 50 Hz 
Head RangeUPTO 350 m
Motor Efficiency80% to 96%
Motor Speed900 to 3600 rpm
Enclosure IP54/1P68

साथियों, ये थी टॉप 5 सोलर वाटर पंप कंपनियाँ जो सोलर का भी निर्माण करती है | आशा करते है कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आपको इस जानकारी से यह पता चल गया होगा कि आपके खेत पर कौनसा सोलर वाटर पंप अच्छा रहेगा |

नोट :- इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण डेटा सभी कम्पनियों की अधिकारिक website से लिया गया है जो समयनुसार भिन्न हो सकता है यदि ऐसा हो तो आप हमें जरुर अवगत करावे !!

धन्यवाद !!

टेक मेवाड़ी टीम

Gamsa & Jeevan

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!