Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी (Subsidy on Ola Electric Scooter )

जितना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे उतने ही भारत मे नये आविष्कार होंगे ऐसे में कई सारी कंपनियां इस समस्या  के समाधान में जुट गई है जो कई तरह के ई – बाइक को बनाने का कार्य शुरू कर दिया है इसी तरह आपने ओला का नाम तो अवश्य सुना होगा जो आपको राइड करवाती है एक बहुत बड़ा धमाका करने जा रही है भारत का सबसे पहला सबसे  ज्यादा रेंज वाला ई-स्कूटर बाजार में उतारने की कोशिश में जुट गया है आपने कई सारे वीडियो देख लिए होंगे, आपने कई सारे ब्लॉग पढ़ लिए होंगे लेकिन आज आपको  इस ब्लॉग में ओला ई स्कूटर के फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ मिलेगी  ।।

ओला स्कूटर (Ola E Scooter) के खास फीचर्स

10 कलर में मिलेगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
यदि आपको कोई पसंदीदा कलर में यह स्कूटर पसंद आ रहा है तो ओला के CEO ने यह भी बता आपको स्कूटर अलग अलग कलर में उपलब्ध होगा | जैसा आपको पसंद है आप वैसा स्कूटर खरीद सकते है |

10 कलर में ola electric scooter


यह स्कूटर पूर्णतया इलेक्ट्रिक चार्ज है पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखता है |
एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा |


इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको किसी ord let पर नहीं जाना है | इसे ऑनलाइन आर्डर करने पर कम्पनी आप के घर तक सीधा पहुंचाएगी |


इसमें रिन्यूएबल लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी |
इसमें क्लाउड कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर पाएंगे |


इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 150 किलोमीटर तक चला सकते है ऐसा दावा किया जा रहा है
आप इसे अपने घर पर भी 5 A charger से चार्ज कर सकते है | साथ ही 400 शहरों में 1 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट भी आपको मिल जाएँगे |


इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर होने का दावा किया जा रहा है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में मिलेगा | ओला S1 तथा ओला S1 प्रो जिसमे बहुत ही पावरफुल मोटर लगी हुई है |

Ola S1 सीरिज :-
इस सीरिज का इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल मोटर के साथ आएगा जिसको कम्पनी दावा करती है कि उसकी अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी | इसकी मोटर 5 KW की होगी |


Ola S1 प्रो सीरिज :
इस सीरिज का स्कूटर बहुत ही पावरफुल मोटर के साथ आएगा जिसका कम्पनी दावा करती है कि इसकी स्पीड 110 से 120 से किलोमीटर प्रति घंटे की होगी | इसमें 6 किलो वाट की मोटर लगी होगी |


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा लिथियम आयन बैटरी


S1 सीरिज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 KW की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जो एक बार में 100 % चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक चलेगा | आप नीचे फोटो में देख रहे होंगे कि अभी 80 % बैटरी शेष है और 122 किलोमीटर चल सकती है | इस कैलकुलेशन से लगभग 140 किलो मीटर तक चलेगा |
इसे एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज तक चला पाएंगे |

Ola Electric स्कूटर की कीमत (ola electric scooter price)


यह स्कूटर आप यदि प्री बुकिंग करवाते है तो आपको 499 रु. में बुक होता है

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में बाजार में लोंच हुआ ओला S1 तथा ओला S1 प्रो जिसमे बहुत ही पावरफुल मोटर लगी हुई है |

ओला S1 की कीमत = 99,999

ओला S1 प्रो की कीमत = 1,29,999

ओला ई स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी (Subsidy on Ola Electric Scooter )


दिल्ली में ग्राहक ओला S1 स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी का लाभ पा सकते हैं। दिल्ली में सब्सिडी के बाद ओला S1 की कीमत 85,099 रुपये हो जाएगी, जबकि S-1 प्रो की कीमत 110,149 रुपये होगी।

दिल्ली के अलावा गुजरात में S-1 की कीमत 79,999 रुपये और S1 प्रो की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

महाराष्ट्र में ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,999 रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1,24,999 रुपये होगी।

जबकि राजस्थान में ओला के S1 स्कूटर की कीमत 89,968 रुपये तय की गई है और S1 प्रो की कीमत 1,19,138 होगी।

अन्य राज्यों में ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये और S1 pro की कीमत 1,29,999 रुपये होगी।

कब लॉन्च होगा ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर ? Ola scooter launch date in India


ओला स्कूटर 15 अगस्त 2021 को | तथा अक्टूबर 2021 से होम डिलीवरी कर सकता है |

साथियों, आशा करते है कि आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी, आप इस स्कूटर के बारे में क्या कहना चाहते है टिप्पणी करके बताइये ।।

धन्यवाद |

Gamsa & Jeevan

Tech Mewadi

2 Comments

  1. Mukeshsays:

    Nआनेवाला समय इलेक्ट्रिक बवाहनो का है💯%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!