Ola Scooter Launched, Price , subsidy, EMI Options
ओला स्कूटर आज 15 अगस्त बाजार में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया की ओला इलेक्ट्रिक के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आज से बाजार में आज से उतारा जा रहा है , जो कंपनी द्वारा 1 लाख से अधिक आरक्षण दर्ज करने के बाद से दुनिया में सबसे अधिक प्री-बुक किया गया स्कूटर बन गया है। बुकिंग 15 जुलाई, 2021 को शुरू हुई थी। इच्छुक खरीदारों को स्कूटर बुक करने के लिए सिर्फ 499 रुपये की वापसी योग्य जमा राशि का भुगतान करना होगा।
For Purchase >
ओला ने बताई इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह कीमत
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में बाजार में लोंच हुआ ओला S1 तथा ओला S1 प्रो जिसमे बहुत ही पावरफुल मोटर लगी हुई है |
ओला S1 की कीमत = 99,999
ओला S1 प्रो की कीमत = 1,29,999
ओला जल्द ही शुरू करेगा घर घर दरवाजे पर इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया की ओला की खरीददारी दिनांक 8 सितम्बर से शुरू हो जाएगी और अक्टूबर डिलिवरी शुरू कर देगा !!
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी (Subsidy on Ola Electric Scooter )
ओला स्कूटर मिलेगा सब्सिडी पर जिसमे अलग अलग राज्य के लिए अलग लग कीमत रखी गयी है
दिल्ली में ग्राहक ओला S1 स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी का लाभ पा सकते हैं। दिल्ली में सब्सिडी के बाद ओला S1 की कीमत 85,099 रुपये हो जाएगी, जबकि S-1 प्रो की कीमत 110,149 रुपये होगी।
दिल्ली के अलावा गुजरात में S-1 की कीमत 79,999 रुपये और S1 प्रो की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।
महाराष्ट्र में ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,999 रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1,24,999 रुपये होगी।
जबकि राजस्थान में ओला के S1 स्कूटर की कीमत 89,968 रुपये तय की गई है और S1 प्रो की कीमत 1,19,138 होगी। अन्य राज्यों में ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये और S1 pro की कीमत 1,29,999 रुपये होगी।
Ola Scooter Ex showroom Price with subsidy
S1 | S1 Pro | |
Delhi | 85,099 | 1,10,149 |
Gujrat | 79,999 | 1,09,999 |
Maharashtra | 94,999 | 1,24,999 |
Rajasthan | 89,968 | 1,19,138 |
All Other State | 99,999 | 1,29,999 |
EMI पर मिलेगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इतनी बड़ी कीमत हम एक साथ नही चुँका सकते है इसके लिए ओला ने इस स्कूटर पर EMI (किश्तों में चुकाने ) का भी आप्शन रखा है जिसमे आप 2999 रुपये प्रति माह क़िस्त चूका सकते है
धन्यवाद
Tech Mewadi
[…] […]