ओला स्कूटर का इंतजार ख़त्म : 15 दिसम्बर से डिलीवरी शुरू ! Ola Electric Scooter delivery start

ओला स्कूटर का इंतजार ख़त्म : 15 दिसम्बर से डिलीवरी शुरू !


साथियों, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि जिन लोगो ने ओला स्कूटर को बोक किया था उन लोगो को ओला कम्पनी की तरफ से इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब तक मिल सकती है | तो हाँ दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर टाइटल में पढ़ लिया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फिचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम आपको पहले ही हमारे पहले वाले अर्तिकल्स में बता चुके है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी  शुरू


जिन लोगो ने ओला स्कूटर के लौंच होने इस स्कूटर को बुक किया था उन लोगो का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है | ओला कम्पनी इसकी डिलीवरी 15 दिसम्बर से शुरू कर देगी | इस कम्पनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है | उन्होंने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि गड्डी निकल चुकी ! | इस बात से ये साफ हो जाता है कि 15 दिसम्बर से जिन लोगो ने ओला कम्पनी का S1 तथा ओला S1 प्रो स्कूटर बुक किया था उन्हें इसकी डिलीवरी मिल सकती है |
कम्पनी ने इस स्कूटर की सेल को डायरेक्ट टू कस्टमर सेल मोडल का इस्तेमाल कर इसकी सेलिंग कर रही है | इसमें कम्पनी किसी भी प्रकार के डीलर या मीडिएटर का इस्तेमाल नहीं कर रही है | जिससे कस्टमर्स को काफी फायदा मिलने वाला है |
ओला कम्पनी पिछली बार कई कारणों से अपनी डेडलाइन के मुताबिक स्कूटर की डिलीवरी नहीं कर पायी थी | इसके बाद कम्पनी ने इसकी डेडलाइन 25 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक बढ़ा दी थी | इसके बाद कम्पनी ने इसकी डिलीवरी को 15 दिसम्बर से शुरू करने का फैसला किया है |

अब बुकिंग कब से शुरू होगी ?


एक यूजर्स के सवाल पूछा की अगली बुकिंग कब से शुरू हो सकती है या इसकी अगली परचेज विंडो कब से खुलेगी | तो इसका जवाब देते हुए कम्पनी ने कहा की इसकी अगली बुकिंग जनवरी 2022 में शुरू हो सकती है | भारत में इसकी डिलीवरी 1000 से भी ज्यादा सिटी में की जाएगी |

कितनी कीमत होगी स्कूटर की ?


बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वर्जन की कीमत 99,999 रुपये तथा S1 प्रो वर्जन स्कूटर की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपये होगी |

साथियों, आपका इस ओला के इस स्कूटर के बारे में क्या कहना है हमें कमेन्ट करके जरुर बताइयेगा तथा अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आती है तो अधिक से अधिक शेयर करे तथा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें, धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!