Ola Electric Scooter  : मात्र  499 रु में घर बेठे  करे आर्डर – Tech Mewadi

Ola Electric Scooter Price in India !! How to book Ola Ola Electric Scooter

भारत में बढ़ते हुए पेट्रोल के दामो को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड अचानक से बढ़ने लगी है | भारत में कई नई कंपनियों ने एंट्री कर ली है तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने को तैयार है | इन सभी में ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाज़ार में अपने पहले स्कूटर को लॉन्च करने के लिये उत्साहित है | इसी बीच सोसियल मीडिया में ओला के स्कूटर को अधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा से भारत वासियों की दिलचस्पी बढ़ चुकी है | ओला इलेक्ट्रिक ने 15 जुलाई 2021 से भारत के सभी शहरो में इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन Booking भी शुरू कर दी है जिसमे पहले 24 घंटे में लाखों लोगो ने Online Ola Electric Scooter Book भी कर लिया है | कम्पनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए मात्र 499 रु. का टोकन रखा है | ओला का कहना है कि इसे जल्द ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा |

Ola Electric Scooter फ्यूचर फेक्ट्री

दुनिया की सबसे बड़ी फेक्ट्री ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर से भारत में लगाईं जाने वाली है | ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में इस कम्पनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा जो भारत के कोने कोने तक पहुंचेगा | भारत के तमिलनाडु में विश्व की सबसे बड़ी व पहली Ola Electric फेक्ट्री के प्लांट को मंजूरी मिल चुकी है | तथा ओला इलेक्ट्रिक ने इसकी पूर्णतया तैयारी भी शुरू कर दी है | यह प्लांट 500 एकड़ जमीन में बन रहा है जिसमें 10 Million से भी ज्यादा Electric Scooter तैयार किये जाएँगे | जिसके 90 % parts भारत के लोकल लाइन होंगे | जिसमे 3000+ Robots काम करेंगे |

दुनिया की पहली सबसे टिकाऊ फेक्ट्री Ola Electric Future Factory है | यह फेक्ट्री पूरी तरह से कार्बन नेगेटिव है जो नवीनीकरण उर्जा के साथ संचालित होगी जिसमे सबसे ज्यादा ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जाएगा | और यह पर्यावरण को हरा भरा रखने में मदद करती है |

दुनिया के सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक Two Wheeler factory है | यह दुनिया की एकमात्र फेक्ट्री है जिसमे स्कूटर को बनाने के लिए 3000 से ज्यादा Robots का उपयोग किया जा रहा है |

Ola Electric Scooter फ्यूचर फेक्ट्री की तकनीकी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तकनीक सुनकर आप हैरान रह जायेंगे | ओला ने बताया इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में ऐसी तकनीक का का उपयोग किया जा रहा है जिसकी सहायता से फेक्ट्री में 3000+ रोबोट काम करेंगे जो अनुमानित हा 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार करेंगे | यहाँ पर 10 प्रोडक्शन लाइन में काम होगा साथ ही Robotic Paint तकनीकी से पेंट किया जायेगा !

Ola Electric Scooter में चार्जिंग सुविधा

यदि आप आप यह सोच रहे है कि इस स्कूटर में लगी लिथियम आयन बैटरी को चार्ज कैसे करना है तो आप इसे अपने घर पर ही चार्ज कर सकते है | इसके लिए आपको स्कूटर के साथ 5 A का चार्मिजर मिलेगा जिसकी सहायता से अगर आप इसे केवल 18 मिनट चार्ज कर देंगे तो आप इसे 75 किलोमीटर तक चला पाएंगे | इसके बाहरी लम्बे उपयोग के लिए कम्पनी पेट्रोल पम्प की तरह ही शुरुआत में 400 शहरों में 1 लाख से भी ज्यादा चार्जिंग पॉइंट लगाइगी | जिससे आप इसे आसानी से चार्ज कर पाएंगे | ओला सभी शहरों के मोल, IT पार्क जैसी लोकेशन पर विशेष रूप से चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगा |

चार्जिंग सटेशन

बहुत से लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन लगवाने का कार्य सुरु कर दिया गया है जल्द ही यह बाजार में लोंच कर देगा !

मोबाइल से पता चलेगा कि कितना चार्ज हुआ है स्कूटर

अब आपको पेट्रोल पम्प मीटर की तरह इसमें नहीं देखना होगा कि स्कूटर कितना चार्ज है | इसके लिए आपको मोबाइल में एक ola app को डाउनलोड करना होगा जिसमे आप स्कूटर को कनेक्ट कर पाएंगे जिससे पता चलेगा कि स्कूटर की बैटरी कितनी चार्ज हुई है | यह स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम जो बिना कार्ड या नकदी के चार्ज करने के लिए पूरी तरह से स्वचालित होगा |

पेट्रोल से पांच गुना खर्च कम

साथियों, आप सोच रहे होंगे की हमें इसे चार्ज करने के लिए कितना खर्च उठाना पड़ेगा | यदि आप इस स्कूटर को एवरेज 80 किलोमीटर प्रतिदिन चलाते है तो आपको सालाना 10,944 रु. का खर्च आता है | वही पर आपके पेट्रोल में यह खर्च 51,254 रु. का खर्च आएगा | जो कि उससे पांच गुना ज्यादा है |

Ola Electric Scooter : मात्र 499 रु में घर बेठे कैसे करे आर्डर

इस स्कूटर की अनुमानित कीमत 1 लाख है लेकिन आपको अभी इतना नही देना है । अब आप यह सोच रहे होंगे की हमे यह स्कूटर कैसे मिलेगा अभी हाल फ़िलहाल कम्पनी ने इसका प्री बुकिंग सिस्टम शुरु कर दिया जिसमे आपको 499 रु का टोकन लेना है आइये कैसे होगा यह :-

सबसे पहले आप दिए गए link Ola Electric Scooter पर क्लीक करे या गूगल पर Ola Electric Scooter टाइप करे और https://olaelectric.com/ साईट ओपन कीजिये !

अब आपको यहाँ पर आप्शन मिलगा Reserve for रु 499 पर क्लिक करे

अपना फ़ोन नंबर भरे व केपचा I’m not a robot पर हरा चेक मार्क लाये व Next पर क्लिक करे

आपके मोबाइल पर एक चार अंक का OTP नम्बर आएगा उसे भरे व Next पर क्लिक करे

अब यहाँ पर आपका पूरा नाम जैसे Gamer Singh Ranawat व ईमेल techmewadi23@gmail.com भरे व Next पर क्लिक करे

अब यहाँ पर आपसे भुगतान का तरीका पूछा जायेगा (Debit / Credit Card , UPI , Net banking ) किसी भी एक मेथड को सेलेक्ट करे जैसे मेने UPI सेलेक्ट किया

अब UPI जैसे 8107451245@ybl भरा और वेरीफाई करे Request Now पर क्लिक करे

यहाँ पर मेसेज की सहायता से बताया जाएगा की आपने कोंसी app से किया यदि फोनपे से किया तो ओपन करे और पेमेंट कर देना है आप इसी तरह Debit / Credit Card , Net banking किसी भी एक मेथड को सेलेक्ट कर अपना भुगतान कर सकते है

आपका स्कूटर बुक हो गया है इसका आपको बधाई मेसेज आयेगा जिसमे आर्डर ID आ जाएगा

फिर जब भी होम डिलीवरी शुरू होगी तब आपके घर पर स्कूटर पहुंचा देगा बाकि का भुगतान भी करना होगा

अब आप बताये की इस स्कूटर के बारे में आपका क्या फीडबैक है कमेन्ट करे

धनयवाद

टेक मेवाड़ी टीम

Gamsa Ranawat & Jeevan


2 Comments

  1. Mukesh bodanisays:

    आनेवाला समय कैसा होगा ?हम अभिसे तैयारी कर सकेंगे जानकारी share करने के लिए धन्यवाद🇳🇵🙏🇮🇳जय माताजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!