ओला कम्पनी के ई स्कूटर में के बारे में हमने आपको पहले भी बताया है | यह स्कूटर हाई स्पीड तथा रेंज वाला ई स्कूटर होगा | ओला अपने स्कूटर के नए नए फिचर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए रोल आउट कर रहा है | बता दें कि अब इस ओला के इस ई स्कूटर में आपको रिवर्स गियर भी मिलने वाला है |
स्कूटर नए आधुनिक रिवर्स गियर सिस्टम से लेस होगा
ओला कम्पनी के CEO भावेश अग्रवाल ने बताया कि ओला का आने वाला ई स्कूटर रिवर्स गियर सिस्टम के साथ होगा | जिससे ग्राहक अपनी गाड़ी की तरह ही स्कूटर को भी पीछे रिवर्स चला सकते है |
इसकी जानकारी खुद भावेश अग्रवाल ने वीडियो शेयर कर दी है | जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि ओला का स्कूटर कई ट्रैफिक कोन्स के बीच आसानी से पीछे की ओर रिवर्स चल रहा है | जिसमे स्कूटर चालक का मुंह आगे की तरफ है लेकिन स्कूटर पीछे की तरफ आसानी से ट्रैफिक कोन्स को क्रोस करते हुए आसानी से चल रहा है |
ओला की डिक्की में रख सकते है दो हेलमेट
आमतौर पर हम स्कूटर की डिक्की या बूट स्पेस में एक ही हेलमेट रख पाते है लेकीन ओला के इस ई स्कूटर में दो हेलमेट रखने की जगह होगी जिससे आप इसमें अपने पीछे बैठने वाले आदमी के लिए भी एक्स्ट्रा हेलमेट रख सकते है |
अन्य फिचर्स
इसके अन्य फिचर्स के बारे में हमने आपको हमारे पिछले कई आर्टिकल में बताया हुआ है | एक बार फिर से बता दे कि ये स्कूटर होम चार्ज सिस्टम बेस्ड है |
एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 150 किलोमीटर तक आसानी से अधिकतम 90 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगा |

तथा यह 18 मिनट में 50 % चार्ज हो जाएगा जिससे यह 75 किलोमीटर तक चलेगा |
इसके साथ ही कम्पनी देश के 400 शहरों में चार्जिंग पॉइंट लगाने वाली है जिससे आप इसे कही भी चार्ज कर सकते है |
साथियों, आशा करते है कि आज की ये हमारी जानकारी पसंद आई होगी जिसे आप शेयर अवश्य करेंगे, धन्यवाद |
Gamsa
Tech Mewadi Team
[…] […]
[…] चलेगा रिवर्स गियर के साथ हुआ खुलासा पूरा पढ़े […]