किसान साथियों, समय समय पर राज्य सरकारें किसानो व आम जनता को राहत के देने लिए कई सारी योजनायें निकालती है | इसी तरह राजस्थान की सरकार ने 17 जुलाई 2021 शाम 5 बजे से एक योजना का शुभारम्भ किया है | इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना |
आइये जानते है इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी तथा कौन कौनसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते है ?
Table of Contents
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना क्या है ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने 17 जुलाई 2021 शाम 5 बजे मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना ( Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021) का शुभारम्भ किया जिसके तहत किसानो को प्रत्येक माह के बिजली बिल में 1000 रुपये की राशि ( प्रतिवर्ष अधिकतम 12000 रुपये की राशि ) का अनुदान देकर राहत प्रदान की जाएगी |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उद्देश्य
किसानो को कृषि बिजली बिल में 1000 रुपये राशि का प्रति माह ( अधिकतम 12000 रुपये राशि प्रति वर्ष ) राशि का अनुदान दिया जाएगा | इसके लिए राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021 में किसानो के लिए 1450 करोड़ रुपये की राशि के अनुदान का लक्ष्य रखा है |
राजस्थान सरकार प्रति वर्ष किसानो को कृषि बिल में 875 रुपये की राशि का अनुदान देती है | इसी क्रम में कोविड-19 के कारण सरकार ने किसानो को मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना के जरिये 1000 रुपये की राशि का अनुदान ( 12000 रुपये अधिकतम प्रति वर्ष ) देने की घोषणा की है जिससे किसानो के जीवन को समृद्ध तथा खुशहाल बनाया जा सके |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के मुख्य बिंदु
- यह योजना बिजली बिलिंग माह मई 2021 से लागु होगी |
- विद्युत वितरण निगम की ओर से कृषि उपभोक्ताओं को द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के अनुसार विद्युत बिल जारी किये जायेंगे |
- कृषि उपभोक्ताओ को प्रतिमाह 1000 रु ( प्रतिवर्ष 12000 रुपये ) का विद्युत बिल में अतिरिक्त अनुदान होगा
- यह राशि उन्ही किसानो को अनुदान के रूप में मिलेगी जिनके खेत पर मीटर लगे होंगे या उनके बिल फ़्लैट रेट से आते होंगे |
- 1000 रुपये तक का बिल प्रतिमाह होने पर किसान को कोई राशी चुकानी नही पड़ेगी !
- जिन किसानो के कृषि बिल मई 2021 से पहले के बकाया होंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा |
- यदि किसी किसान के कृषि का बिजली बिल 1000 रुपये से कम आता है तो शेष राशि का लाभ उसी वितीय वर्ष के बचे हुए माहों में दिया जाएगा !
- इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 1450 करोड रुपए का खर्च करने की घोषणा की गयी !
- केद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों और आयकर दाता कृषि उपभोक्ताओ को इस योजना का फायदा नही मिलेगा
- प्रदेश में कुल 14 लाख 80 हजार 500 विद्युत कनेक्शन है !
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन !! Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana Aavedan
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का फायदा लेने के लिए किसानो को अपना आधार संख्या व खाता संख्या को इस योजना से जुडवाना होगा बिजली बिल समयनुसार भरना होगा यदि किसान के बिजली बिल बकाया रहेगा तो वह सब्सिडी कला फायदा नहीं ले सकता है बकाया बिल का पेमेंट करने पर अनुदान अगले बिल में देय होगा
Conclusion
साथियों इस आर्टिकल में कोई भी भ्रमिक जानकारी नहीं है यह सारी जानकारी सरकार के ऑफिसियल साईट से ली गयी है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे सभी किसानो के साथ शेयर कीजिये ताकि हर किसान इसका फायदा उठा सके
धनयवाद
टेक मेवाड़ी टीम