Cellcronic lifepo4 lithium battery made in India
साथियों, आज हम एक ऐसी बैटरी के बारे में बात करने जा रहे है जिसकी लाइफ साइकिल के बारे में सुनकर आपको विश्वास ही नहीं होगा | हाँ, दोस्तों ये बैटरी एक लिथियम फॉस्फेट आयन बैटरी है जो 5 किलोवाट की तथा 100 Ah की एक ही बैटरी जिसमे आपको 12 V , 24 V तथा 48 V वोल्ट तक की बैटरी मिल जाती है | अगर आप इस रेंज में लेड एसिड लेने जायेंगे तो आपको लगभग 5 से 6 लेड एसिड बैटरी लगाने पड़ जायेंगे | लेकिन इसमें आपको 5 नहीं सिर्फ 1 ही बैटरी लगानी है जो बिलकुल गुड लूकिंग लिथियम आयन बैटरी है |
तो आइये जानते है इस बैटरी के बारे में |
बैटरी का ओवरव्यू
यह एक 100 Ah की 5 किलोवाट की एक ही लिथियम आयन बैटरी जो 48 V में उपलब्ध है | यह CELLCRONIC कम्पनी बैटरी है तथा बाज़ार में आपको POWERWALL के नाम से मिल जाती है | इसकी जगह अगर आप लेड एसिड बैटरी लगाने जायेंगे तो आपको 12 V की लगभग 4 से 5 बैटरी लगानी होगी |
इस बैटरी की लाइफ 60 साल तक की है जो कि एक इंसान की वर्तमान में औसत आयु के बराबर है |
वारंटी तथा बैटरी की लाइफ साइकिल ( जीवन चक्र ) कितनी है ?
इस बैटरी की सामान्य वारंटी आपको 10 साल की मिल जाती है | या आपको 6000 लाइफ साइकिल की वारंटी आपको मिल जाती है | यानि कि अगर आपने 10 साल से पहले बैटरी के 6000 लाइफ साइकिल पुरे कर लिए तो आपकी बैटरी की वारंटी ख़त्म हो जाएगी |
बात अगर हम एक बैटरी के लाइफ साइकिल की करें तो अगर आपकी बैटरी एक बार 0 से 100 % तक फुल चार्ज हो जाती है तथा उसके बाद वह बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज हो जाती है तो उस बैटरी का एक लाइफ साइकिल पूर्ण हो जाता है | इसे एक बैटरी का लाइफ साइकिल कहा जाता है | बैटरी का उपयोग इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप बैटरी को कितनी बार चार्ज कर रहे है तथा कितनी बार डिस्चार्ज कर रहे है |

इसी प्रकार हमने एक औसत निकाला है कि एक साल में एक बैटरी के 100 लाइफ साइकिल बनते है | यानि कि 365 दिन में बैटरी 100 बार चार्ज होती है तथा 100 बार डिस्चार्ज होती है | यानि कि इस बैटरी के 6000 लाइफ साइकिल पुरे होने में 60 साल लगते है | यानि कि 6000 लाइफ साइकिल पूर्ण होने इस बैटरी की वारंटी समाप्त हो जाती है | लेकिन इसके बाद भी बैटरी चलती रहती है |
BMS या बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम कैसा है ?
यदि इस बैटरी के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम या BMS की बात करे तो यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की डिजिटल बैटरी है | इस बैटरी का BMS आपको इस बैटरी में कितने लाइफ साइकिल हुए है, इस बैटरी की क्षमता कितनी है, तथा बैटरी कितनी चार्ज हुई तथा कितनी डिस्चार्ज है, बैटरी के तापमान को मापना, साथ में ही बैटरी करंट को डिटेक्ट करना आदि ये सारे काम इस बैटरी के BMS के द्वारा किये जाते है |
इन सारे कामो के मापन को बैटरी में दी गई लेटेस्ट डिजिटल डिस्प्ले पर दिखाया जाता है |
बैटरी की डिजाइनिंग कैसी है ?
इस बैटरी की डिजाइनिंग की अगर बात करे तो इस बैटरी को कई सारे छोटे छोटे सेल को मिलाकर बनाया गया है | यह बैटरी काफी सेफ्टी के साथ डिजाइन की गई है | इस बैटरी को उठाने के लिए इसके दोनों तरफ हेंडल दिए गए है | तथा पीछे की तरफ भी दो हेंडल दिए गए है |



यदि इस बैटरी के वजन की अगर हम बात करें तो इस बैटरी का वजन 62 किलो के करीब आता है | इस बैटरी को आप दीवार पर टांग सकते है, इसके लिए आपको इसके साथ एक वाल माउंटेड होल्डर मिल जाता है |
वाई फाई की सुविधा
जैसा कि आपको हमने आपको पहले भी बताया है कि यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की डिजिटल बैटरी है इसलीये इस बैटरी में आपको वाई फाई कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है | जिससे आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप इस बैटरी के डिस्प्ले का सारा डाटा आप अपने मोबाइल में देख सकते है | जैसे बैटरी कितनी चार्ज है कितने लाइफ साइकिल हुए है आदि | तथा इस बैटरी को रिमोट कण्ट्रोल के जैसे ऑपरेट कर सकते है |
यहाँ पर आपको यह बैटरी 50 Ah, 100 Ah तथा 200 Ah 48 V में भी उपलब्ध है | तथा इसके विकल्प के रूप में 24 V में भी उपलब्ध है |
इस लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी के फीचर्स क्या है ?
इस बैटरी के निचे की साइड में बैटरी को इन्वर्टर से जोड़ने के लिए चार टर्मिनल दिए गए है, जबकि सामान्यत: लेड एसिड बैटरी में दो ही टर्मिनल होते है | इस बैटरी में दो अतिरिक्त टर्मिनल पेरेलल यूनिट को जोड़ने के दिए गए है जिससे आप इस बैटरी में कुल 16 यूनिट जोड़ सकते है |
बैटरी इन्वर्टर कनेक्शन कैसे करना है ?
इसके लिए आपको दो केबल दिए गए है, रेड तथा ब्लैक | रेड वाले केबल को बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल में तथा ब्लैक वाले केबल बैटरी के माइनस वाले टर्मिनल में जोड़नी है तथा इसी प्रकार के इन केबल को इन्वर्टर में भी लगा देनी है |



इसके साथ में ही आपको इसमें एक MCB दी गई है |
इस बैटरी को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए ADS पोर्ट, RS232 पोर्ट, दो RS485 पोर्ट LAN केबल को जोड़ने के लिए दिए गए है |
RST पोर्ट
इस बैटरी को ओन तथा ऑफ करने के लिए RST पोर्ट का बटन दिया गया है, ध्यान रखे यह बैटरी MCB से स्टार्ट नहीं होगी | इसके लिए आपको सबसे पहले MCB को ओन करना होगा | इसके बाद आपको RST के बटन को 3 सेकंड के लिए दबाना है इससे आपकी बैटरी स्टार्ट हो जाएगी | इससे बैटरी डिस्प्ले ओन हो जाती है |
अगर आप इस बटन को 5 सेकंड के लिए दबा देते है तो यह बैटरी ऑफ हो जाती है | तथा इस 9 सेकंड तक इस बटन को दबाने पर बैटरी रीस्टार्ट हो जाती है |
डिजिटल डिस्प्ले (Digital display)
इस बैटरी की डिजिटल डिस्प्ले में आपको MENU, ENTER, DOWN तथा ESC का स्विच मिल जाता है | जिसमे हमने आपको पहले भी बताया है कि आप इसमें बैटरी के चार्ज प्रतिशत तथा लाइफ साइकिल आदि सारा डाटा देख सकते है |
इस बैटरी के लाइफ साइकिल को डिस्प्ले में देखने के लिए MENU के बटन को दबाना है इसके बाद डिस्प्ले सेल वैल्यू वाले ऑप्शन में ENTER दबाना है, इसके बाद आप DOWN को दबाइए तथा CAP INFO वाले ऑप्शन में जाकर, आपको बैटरी में कितने लाइफ साइकिल हुए है दिख जायेंगे |
इसके साथ ही आप बैटरी की क्षमता तथा बैटरी कितनी चार्ज है वह भी आपको यही पर मिल जायेंगे |
Power Well lifepo4 battery price कीमत
इस बैटरी की कीमत आपको सुनकर थोड़ी ज्यादा लगेगी लेकिन इसकी 10 साल की वारंटी, लाइफ साइकिल आदि के आधार पर यह कीमत कम ही है | इस बैटरी कीमत व सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देखे
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे, धन्यवाद |
Note :- टेक मेवाड़ी टीम किसी भी प्रोडक्ट को नही बेचता है हम सिर्फ आप तक रोचक जानकारियां पहुचाते है ।।
धन्यवाद
Tech Mewadi Team