भारत की पहली 250 किलोमीटर चलने वाली komaki electric क्रूज़र बाइक लॉन्च से पहले हुई लीक

Komaki Ranger Electric Cruiser Motorcycle : 250 Km range


साथियों, भारत में लौंच होने वाली है, कोमाकी कम्पनी की रेंजर क्रूजर बाइक, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है | आज हम इस आर्टिकल में इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करने वाले है जो इण्डिया में लौंच होने जा रही है | इस बाइक की रेंज तथा बैटरी क्षमता को जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक लौंच होते ही, कई सारी इलेक्ट्रिक बाइक्स को तगड़ा कम्पटीशन देने वाली है |

भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक


यह बाइक कोमाकी कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है | यह भारत की पहली क्रूजर बाइक है | इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम रेंजर रखा गया है | इस इलेक्ट्रिक बाइक का फर्स्ट लुक तथा स्पेसिफिकेशन, पहली बार कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर हाल ही में अपलोड किये है |

कब हो रही है लौंच


इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड को देखते हुए कम्पनी इस बाइक को जनवरी 2022 में लौंच करने जा रही है | इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत तथा यह बाइक चलाने में एक दम स्मूथ तथा कम्फ़र्टेबल होने वाली है |

इस बाइक की बैटरी तथा मोटर की क्षमता


इस बाइक की बैटरी की क्षमता की बात करें तो इस बाइक में 4 KWh की लिथियम आयन बैटरी आपको मिलने वाली है जो कि पोर्टेबल होगी यानि आप इसे निकाल कर आराम से अपने कमरे में ले जाकर चार्ज कर सकते है | साथ यह बैटरी इलेक्ट्रिक बाइक्स में अब तक भारत की सबसे ज्यादा कैपिसिटी वाली बैटरी होगी जो इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक की रेंज देगी | सबसे खास बात यह है कि इस बाइक की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली खर्च होगी |


इस बाइक में आपको 5000 वाट की एक पावरफुल मोटर मिलेगी | साथ इस बाइक में आपको वायरलेस सिस्टम, सेल्फ डायग्नोसिस, मल्टीपल सेन्सर्स के भी फीचर मिलेंगे | इस बाइक में आपको एक विविड का स्मार्ट डेशबोर्ड मिलेगा जिसमे स्पीड, बैटरी परसेंट आदि देख सकेंगे |
इसके साथ ही आपको इस बाइक में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम ( SBS ) भी मिलने वाला है जिससे आप इस बाइक के BIS व्हील्स के साथ सुरक्षित चलाएंगे | तथा यह बाइक आपकी यात्रा को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी |

Komaki electric bike price बाइक कीमत कितनी है ?


इस बाइक की कीमत के बारे में कम्पनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है, अभी बस इतना ही बताया गया है की यह बाइक अफोर्डेबल कीमत पर लौंच होने वाली है |

Best Electric Bike Launch Price Features India: 

भारत में क्रूजर बाइक्स (Cruiser Bikes In India) की अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में बजाज (Bajaj Auto), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) समेत कई कंपनियों ने मोटरसाइकल लॉन्च किए हैं। अब क्रूजर सेगमेंट में देसी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी (Indian EV Company) कोमाकी (Komaki Mobility) नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कोमाकी रेंजर लॉन्च (Komaki Ranger Electric Cruiser Launch) करने वाली है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर (Best Battery Range Electric Bike) तक की होगी।

तो आपका इस बाइक के बारे में क्या कहना है, हमें कमेन्ट सेक्शन में जरुर बताइयेगा तथा अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह दुसरे लोगो तक भी पहुंचे तथा ऐसे ही अमेजिंग नयी जानकारियों के हमें सब्सक्राइब करें तथा अगर आपके कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे, धन्यवाद |
नोट: टेक मेवाड़ी वेबसाइट किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का सेल नहीं करती है यह सिर्फ बेस्ट तथा नयी जानकारी को आप तक पहुँचाने का कार्य करती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!