बिना ईंधन व बिना चार्जिंग चलेगी लगातार 2000 किलोमीटर कामदेव बाइक !! सुनकर आप भी चौंक जायेंगे !

Jharakhand Kamdev Bike in India


क्या आप भी बढती पेट्रोल, डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके है | क्या आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है | वह भी ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर में जिसे तीन से चार घंटे तक चार्ज करना पड़ता है | तो रुक जाइये, क्योंकी आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसमें न तो पेट्रोल भरवाने की जरुरत है और ना ही बिजली से चार्ज करने की |


जी हाँ, सही सुना आपने, जिस स्कूटर या बाइक की हम सिर्फ कल्पनाएँ करते थे कि कोई ऐसा स्कूटर या बाइक हो जिसमे न तो पेट्रोल की जरुरत हो, न ही बिजली से चार्ज करना पड़े |


तो आज ऐसा स्कूटर का अविष्कार हो चूका है जिस पर आप सिर्फ बैठिये और रेस देकर लम्बी यात्रा पर निकल जाइये | तो है ना ये कमाल की चीज !
तो आइये, इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते है |

किसने बनाया है यह अनोखा स्कूटर


साथियों, ये दुनिया का पहला स्कूटर होगा जो बिना पेट्रोल तथा बिजली चार्ज के चलने वाला है | इसे आपको एक बार खरीदने के बाद आपको अपने पुरे जीवन में कभी चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | या कभी भी आपको इसमें पेट्रोल या डीजल भरवाने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है | बस एक बार बाइक खरीद लीजिये और जीवन भर फ्री में चलाते रहिये |
यदि आप सोच रहे है कि इसे किसी विदेशी आदमी ने बनाया होगा तो आप गलत सोच रहे है | क्योंकी इसे एक भारतीय ने बनाया है | इस असाधारण बाइक को बनाने वाले का नाम है कामदेव, जो कि झारखंड के ही रहने वाले है |


झारखंड के मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा


इस असाधारण बाइक को बनाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कामदेव की सराहना भी की है तथा उन्होंने भी इस बाइक को चलाया है |

इस इलेक्ट्रिक बाइक के फिचर्स


इसमें दूसरी बाइक की तरह ही एक स्पीडोमीटर जिसमे बैटरी कितनी चार्ज है वो भी दिखेगा, एक हॉर्न, एक हेडलाइट, दो ब्रेक, एक एक्सीलेटर, तथा दो साइड कांच जैसे कई फिचर्स ऐड किये गए है | बाकायदा इस बाइक को दुरी बाइक की तरह ही डिजाईन किया गया है |


कामदेव ने बताया कि पिछली बार उन्होंने जो स्कूटर बनाया था उसमे बैटरी खत्म होने होने पर पैडल लगा कर मंजिल तक पहुँचा जा सकता था | लेकिन इस स्कूटर ऐसी कोई समस्या नहीं है | ऐसा नहीं है कि इसमें बैटरी नहीं है इसमें भी बैटरी लगा है जो जैसे जैसे स्कूटर चलता है वैसे वैसे बैटरी चार्ज होती रहती है | इसलिए ये स्कूटर बाकि स्कूटर से हटके है, अलग है |

कौनसी तकनीक है जिससे यह बिना पेट्रोल तथा चार्जिंग के चलता है ?


यह भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही है | इसमें हमें कोई पेट्रोल, कोई इलेक्ट्रिसिटी नहीं डालनी पड़ती है | न ही ये सोलर से चलती है | तो सवाल यह है कि यह चलता कैसे है ? इसका जवाब भी कामदेव ने बताया है |
कामदेव ने बताया है कि इसमें लिथियम आयन बैटरी के साथ एक डायनेमो लगा है जो इस बाइक के चलने के साथ ही बिजली बनाता रहता है जिससे बाइक की बैटरी चार्ज होती है तथा गाड़ी चलती रहती है |


स्कूटर तथा बाइक दोनों में तरह से मिलेगा ये अनोखा वाहन


जिन्हें बाइक पसंद है उन्हें ये स्कूटर बाइक रूप में भी मिलने वाला हैं तथा अधिकतर महिलाओं को स्कूटी पसंद होती है उन्हें ये स्कूटी के रूप में भी मिलने वाला है |
कामदेव ने बताया है कि बाइक के प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है | अभी बाइक का मॉडल डिजाईन नहीं हुआ है |

क्षमता तथा सर्विस


वैसे तो इसकी क्षमता असीमित है लेकिन हर चीज एक सीमा होती है | इसकी भी एक लिमिट के बाद इसकी इलेक्ट्रिक मोटर गर्म हो जाती है जैसे आपने देखा होगा कि कंप्यूटर CPU गर्म होता है जिसके लिए हिट सिंक जेल लगाया जाता है वैसे इस स्कूटर को 2000 किलोमीटर चलाने के बाद आपको इसमें एक छोटा सा कोल्ड लिक्विड हिट सिंक जेल लगाना पड़ता है यही सर्विस है इसमें |

यदि हम इसे रोज 100 किलोमीटर भी चलाते है तो आराम से इसे 7 से 8 महीने तक चला सकते है ओर फिर जेल लगाना है | इसमें दूसरी बाइक की तरह कोई सर्विस नहीं देनी पड़ती है |

लॉन्च कब होगी तथा कीमत क्या होगी ?


वैसे तो इसके लॉन्च होने की कोई ऑफिशियल तारीख नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि ये बाइक 2022 तक बाज़ार में लॉन्च हो सकती है |


इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो कामदेव ने इसका अंदाजा बताया है इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम ही रहने वाली है |

कई वाहन कंपनियां तैयार है कामदेव के साथ करोड़ो निवेश में

इस प्रोजेक्ट का जैसे ही वाहन कंपनियो को पता चला तो कई सारी वाहन कंपनियां कामदेव के साथ करोड़ो रूपये निवेश के लिए तैयार है लेकिन कामदेव इस प्रोजेक्ट को नही देना चाहता है कामदेव का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के फण्ड के लिए झारखंड की सरकार आगे आये जिससे झारखंड के नाम होगा साथ ही भारत का नाम होगा ।।

इस ब्लॉग में ली गयी जानकारी सोसियल वीडियो के अनुसार है जो आप यहाँ से देख सकते है


साथियों, आशा करते है कि आपको हमारी ये नयी जानकारी आपको पसंद आई होगी जिसे आप अपने दोस्तों तथा साथियों के साथ शेयर करेंगे,

धन्यवाद |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: