IndianAuto Tata Tigor 2021 | Road Price, Review, Specs & Offers
India’s lowest price car only 11.99 lakh
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार : मेड इन इण्डिया
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता है वर्तमान में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ रहा है | बाज़ार में कई तरह की इलेक्ट्रिक बाइक आ गई है | तथा इसके साथ साथ इलेक्ट्रिक कारों की तरफ भी लोगो का रुख बढ़ने लगा है | लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने लगे है | क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों से वायु प्रदुषण भी काफी कम होता है |
लेकिन अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे है | तो क्या आपको पता है कि मार्केट में वर्तमान में सबसे सस्ती कार कौनसी है, तथा इस कार की कीमत तथा फीचर्स क्या क्या है ? तो आज आप इस आर्टिकल में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानने वाले है |
जो है : TATA कम्पनी की TIGOR EV 2021 कार |
इस SUV कार को TATA ग्रुप द्वारा ही डिजाईन किया गया है | तो आइये जानते है इस कार के फीचर्स के बारे में |
कार का ओवरव्यू
TIGOR EV कार को टाटा ग्रुप द्वरा ही डिजाईन किया गया है | यह कार खासकर उन लोगो के लिए डिजाईन की गई है, जिनके पास ज्यादा बजट नहीं है | तथा उन्हें अपनी गाड़ी को चार्ज करके चलाना है |
यह कार सामान्य कार की तरह ही डिजाइन की गई है | इस कार में इंजन की जगह बैटरी तथा मोटर का इस्तेमाल किया गया है |
TIGOR EV के फिचर्स
इस कार में हेड लाइट में हेलोजन बल्ब का प्रयोग किया गया है | तथा इस कार में आपको AC की सुविधा भी आपको मिल जाती है | इस कार का कलर ब्राउन रखा गया है जैसा की आप फोटो में देख सकते है |
इसके साथ ही आपको इस कार के फ्रंट साइड पर टाटा का LOGO तथा EV का बेच मिल जाता है |
इसके साथ ही इसमें पीछे की साइड दो रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए है | तथा पीछे भी एक टाटा का LOGO तथा ZIPTRON टेक्नोलॉजी का बेच दिया गया है |
इसके साथ इसके पीछे की साइड पर आपको कैमरा देखने को मिलता है जो पार्किंग तथा गाड़ी को पीछे ले जाने में मदद करता है |
तथा इस गाड़ी में आपको KEY LESS एंट्री देखने को मिल जाती है | इसका मतलब अगर आपके पास गाड़ी की चाबी नहीं है तो भी आप गाड़ी को बटन दबा के खोल सकते है |
इसके साथ इसके अन्दर की साइड का नज़ारा ड्यूल टोन कलर में देखने को मिलता है |
स्टार्ट तथा ड्राइव मोड सिस्टम
इस कार में अन्दर की तरफ आपको एक स्टार्ट बटन दिया गया है जिससे आप इस गाड़ी को स्टार्ट कर सकते है |
तथा इसके साथ इस गाड़ी में आपको ड्राइव मोड सिस्टम दिया गया है जिससे आप इस गाड़ी को चला सकते है | इस गाड़ी में गियर सिस्टम नहीं आता है | तथा इस गाड़ी को जब तक ड्राइव मोड में नहीं डाला जाता है तब तक इस गाड़ी की डिस्प्ले में RPM नहीं बढ़ते है |
इसी ड्राइव मोड सिस्टम के साथ आपको न्यूट्रल, रिवर्स तथा स्पोर्ट्स मोड भी मिल जाते है |
इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको ब्रेक सिस्टम भी अच्छा मिल जाता है | तथा एक हेंड ब्रेक भी आपको मिल जाता है |
इसके साथ ही आपको इस गाड़ी में दो एयर बेग मिल जाते है | जो आपकी दुर्घटना के समय सुरक्षा करते है |
डिस्प्ले बताती है गाड़ी की स्पीड व बैटरी क्षमता
इस गाड़ी की में स्पीड डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसमे आपको गाड़ी की स्पीड, तथा कितने प्रतिशत गाड़ी की बैटरी चार्ज है वो देखने को मिल जाता है | साथ इस में आप गाड़ी में कितनी रेंज बची हुई है वो बताता है तथा इसके साथ यह भी यहाँ पर आपको देखने को मिल जाता है कि आप इस गाड़ी को कितनी चला चुके है |
इसके साथ ही इसमें आपको समय देखने को मिल जाता है |
साथ ही इसमें आपको AEC ऑप्शन देखने को मिलता है | AEC ऑप्शन जितना कम होता है उतना अच्छा आप अपनी गाड़ी को चलाते हो |
टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ बेक कैमरा मिलता है
इसके साथ इसमें आपको बेक कैमरा के लिए टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है व स्क्रीन डिस्प्ले में आप ब्लूटूथ तथा म्यूजिक या संगीत के मजे ले सकते है | इसी स्क्रीन के निचे आपको गाड़ी को लॉक अनलॉक करने के बटन मिल जाते है |
इसके साथ इसमें आपको एक USB पोर्ट मिल जाता है | जिससे आप मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है |
26 किलोवाट की मिलती है लिथियम बैटरी
इस गाड़ी के बोनट में आपको केवल मोटर ही देखने को मिलती है | इसकी बैटरी इस कार के निचे वाले भाग में लगाईं गई है |
इस कार में आपको 26 किलो वाट की हाई एनर्जी की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है | जो IP 67 रेटिंग के साथ आती है | यह बैटरी वाटर रेसिस्टेंस बैटरी होती है | यानि पानी का कुछ प्रभाव इस बैटरी पर नहीं पड़ता है |
साथ ही कार में मोटर लगी हुई है जो 55 किलोवाट की मोटर है जो 74 PS निकल लेती है | तथा इसमें आपको 170 नैनोमीटर का टोर्क देखने को मिल जाता है |
चलती है 306 किलोमीटर एक बार चार्जिंग पर
इस कार की रेंज टाटा कम्पनी के द्वारा 306 किलोमीटर तक बताई गई है | यानि कि एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह कार 306 किलोमीटर तक चल सकती है |
बैटरी की वारंटी आपको कितनी मिलने वाली है ?
इस कार की बैटरी पर आपको टाटा कम्पनी की ओर से 8 साल तक की मिलती है | यानि की आपकी कार में बैटरी को 8 साल के अन्दर कुछ भी हो जाता है, तो टाटा कम्पनी आपकी कार को फ्री में रिपेयर करेगी | तथा इस कार की बैटरी पर आपको 1 लाख 60 हज़ार किलोमीटर तक अगर आपकी कार चलती है तब तक आपकी कार की बैटरी की वारंटी रहती है |
1 घंटे में होती है 80 % तक चार्ज
इस कार को सामान्य तरीके से अपने घर पर ही चार्ज कर सकते है | इसके लिए आपको कार के साथ 15 एम्पियर का चार्जर फ्री मिलता है जिससे आपको इस कार को 0 से 80 % चार्ज करने में लगभग साढ़े 8 घंटे लग जाते है |
वहीं अगर आप टाटा शो रूम से इस गाड़ी का फ़ास्ट चार्जर खरीद कर लाते है तो यह कार फ़ास्ट चार्जर से मात्र 1 घंटे में ही 80 % तक चार्ज हो जाती है |
कार की कीमत यह रखी TATA TIGOR EV 2021 PRICE
यदि हम इस कार की कीमत की बात करें तो यह इस कार के अलग अलग मॉडल की कीमत अलग अलग है, जिसमे XE मॉडल की कीमत 11 लाख 99 हज़ार रुपये से शुरू हो जाती है | तथा XM मॉडल की कीमत 12 लाख 50 हजार रखी गई है तथा इस कार के उच्चतम XE मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये रखी गई है |
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे ताकि यह अन्य लोगो तक भी पहुंचे तथा अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है | धन्यवाद |
Tata Tigor Ev लेने से अच्छा थोड़ी और पैसा देकर tata nexon ev ले सकते हो, इसमें आपको जायदा रेंज मिल जयेगी।