दोस्तों, बढ़ते प्रदुषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर कई सारे जागरूकता अभियान चलाये जाते है | जिसमे बताया जाता है कि कैसे हम पोल्यूशन को कम कर सकते है | और पर्यावरण को बचाए रखने में योगदान दे सकते है | इसके अन्दर ग्रीन एनर्जी है उसका कितना योगदान है | इसमें जो लोग सोलर के सेक्टर में काम करने के इच्छुक होते है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है | और नए को यह भी सिखाया जाता है कि वह उस सेक्टर में अपना बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है |
ऐसा ही एक प्रोग्राम है I-SMART : Indian Solar Market Aggregation For Rooftop | यह प्रोग्राम भारत के Ministry of New and Renewable Energy यानि कि ( MNRE ) द्वारा चलाया जा रहा है | साथ ही इसे जर्मनी की आर्गेनाइजेशन GIZ भी प्रमोट कर रही है |
यदि आप सोलर इंडस्ट्री में काम करते है या करना चाहते है तो आपको इस प्रोग्राम से जरुर जुड़ना चाहिए | साथ ही आप महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश या पश्चिम बंगाल से है तो आप वोलेंटियर बनने के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन के लिए आप यहाँ क्लीक करे Apply Now इस प्रोग्राम में आपको Rooftop सोलर के बारे में जानकारी दी जाएगी और सिखाया जाएगा कि आप कैसे सही से सोलर इंस्टाल कर सकते है | यदि आप इस सेक्टर में नए है तो कैसे आप इस नए सोलर बिजनेस को शुरू कर सकते है, हर एक जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है | साथ ही जो लोग पहले से काम कर रहे है, उनसे जुड़ने का मौका मिलेगा और आपको फ्री सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा |
यह प्रोग्राम पूरी तरह से नि:शुल्क है इसमें आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है |
Become a Volunteer
जय हिन्द / जय भारत |
Tech Mewadi Team