बिना बिजली चलाओ सिधे सोलर पर 5 HP आटा चक्की, AC, फ्रीज़, डी फ्रिज, गीजर, 5HP सबमर्सिबल पंप एवं घर का पूरा लोड

7.5 Kw Hybrid Solar Inverter Price

आज हम बात करने वाले है, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर के बारे में | सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर कैसे काम करता है इसके क्या फिचर्स है इस पर कितने पैनल लगा सकते है, इस पर कितना लोड चला सकते है तथा इसकी पूरी कार्य प्रणाली क्या है आदि के बारे जानने वाले है |


तो आइये जानते है सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर के बारे में पूरी जानकारी |

सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर क्या है ?


जहाँ पर आपने ऑफ ग्रीड सोलर इन्वर्टर तथा ओन ग्रीड सोलर इन्वर्टर के बारे में सुना है वही पर हम इस सोलर इन्वर्टर की बात करे तो इसमें इसे हम ऑफ़ ग्रीड तथा ओन ग्रीड दोनों सोलर सिस्टम पर चला सकते है | यानि कि आप इससे सोलर पैनल जोड़ सकते है तथा इसे आप ग्रीड से जोड़ सकते है |


साथ ही आप इस पर डीजल जनरेटर भी चला सकते है | साथ ही आप इससे बैटरी चार्ज करना चाहते है तो भी कर सकते है |

सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर पर कितने सोलर पैनल लगा सकते है


आप 7.2 किलोवाट सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर पर 8 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है | साथ ही में आप इस पर कम से कम 100 Ah की चार बैटरी चला सकते है तथा अधिकतम आप इस पर 100 Ah की चालीस बैटरी जोड़ सकते है |

इस इन्वर्टर पर अधिकतम कितना लोड चल सकता है ?

यदि इस सोलर हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर पर चलाये जाने वाले लोड की बात करें तो आप इस पर 7 किलोवाट तक का लोड चला सकते है | यानि आप आपके घर में 5 हॉर्स पावर की आटा चक्की, 5 HP का सबमर्सिबल पंप, 2 से 3 AC, गीज़र 2 किलोवाट का आदि आप इस पर चला सकते है | यानि आप इस पर अपने घर का पूरा लोड चला सकते है |

सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर के फिचर्स

Wi Fi कनेक्शन


इसमें आपको एक वाई फाई कनेक्शन मिल जाता है जिससे आप इससे अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है | जिसमें आप इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके सारे फिचर्स को देख सकते है तथा आप इसे मोबाइल से कंट्रोल भी कर सकते है |

डिजिटल डिस्प्ले


इस डिस्प्ले को हम डिटेचेबल डिस्प्ले भी बोला सकते है क्योंकी आप इसे इन्वर्टर में से खोलकर 10 मीटर दूर तक ले जा सकते है जिसे वापस भी जोड़ सकते है | इसमें सारे फंक्शन तथा सेटिंग आप कर सकते है | यह कैसे काम कर रहा है यह भी आप देख सकते है | जैसे ऑफ इन्वर्टर ऑफ ग्रीड चल रहा है या ओन ग्रीड चल रहा है या डायरेक्ट सोलर से बाइपास चल रहा है |

अगर आप भविष्य में सोलर पैनल बढ़ाते है तो आपको अलग से इन्वर्टर लगाने की जरुरत नहीं होती है | आपको बस इस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर से नया सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर जोड़ देना है | इस तरह आप इसमें 6 यूनिट तक सोलर इन्वर्टर जोड़ सकते है |

इसके साथ में आपको डिस्प्ले के साइड में स्टेटस इंडिकेटर, चार्जिंग LED, फॉल्ट डिटेक्टर, कुछ फंक्शन स्विच तथा पावर ओन तथा ऑफ़ का बटन भी आपको मिलता है |

इन्वर्टर में पोर्ट कौन कौन से है ?


इसके पार्श्व साइड पर आपको एक NCN ड्राई कांटेक्ट पोर्ट तथा USB केबल पोर्ट जिससे आप इससे मोबाइल कनेक्ट कर सकते है |


तीसरा पोर्ट लिथियम आयन बैटरी कनेक्ट करने का होता है जिससे आप इस हाइब्रिड इन्वर्टर पर लिथियम आयन बैटरी भी कनेक्ट कर सकते है |


चोथा पोर्ट इसमें एक KEN पोर्ट होता है जिससे आप अपने कम्प्यूटर को कनेक्ट कर प्रोग्राम भी इनस्टॉल कर सकते है |


इस हाइब्रिड इन्वर्टर में आपको सोलर पैनल की दो स्ट्रिंग तैयार करनी होगी जिसके तार PV 1 तथा PV 2 पोर्ट में जुड़ेंगे |


इसके साथ में आपको यहाँ AC इनपुट तथा AC आउटपुट का ऑप्शन भी मिलता है |


इसके साथ में आपको बैटरी के प्लस तथा माइनस पोर्ट मिलते है जिसमे आपको कम से कम 12 V की चार बैटरी जोडनी पड़ती है |

ACDB DCDB बॉक्स


ACDB DCDB बॉक्स में आपको सोलर इनपुट 1 और सोलर इनपुट 2 दो ऑप्शन, दो स्ट्रिंग जो सोलर पैनल के लिए हम बनाते है उसके लिए मिलते है |


इसके साथ में ही AC इनपुट, एक वोल्टेज प्रोटेक्टर, एक MCB, तथा एक SPD मिलते है |


इसके साथ ही इन्वर्टर के लिए इन्वर्टर बाइपास तथा इवेर्टर MCB का भी ऑप्शन ACDB DCDB बॉक्स में मिलता है |

इन्वर्टर आउटपुट तथा ACDB DCDB बॉक्स का कनेक्शन कैसे करें ?


इसके लिए आपको ACDB DCDB बॉक्स के AC इनपुट व AC आउटपुट के पोर्ट को सीधा ही इन्वर्टर के AC इनपुट तथा आउटपुट ऑप्शन से कनेक्ट कर दीजिये |


इसके बाद आप ACDB DCDB बॉक्स में ग्रीड का कनेक्शन कर दिजिये |


इसके बाद आपको ACDB DCDB बॉक्स के चार MC 4 कनेक्टर मिल जाते है | जिन्हें आप इन्वर्टर डबल PV 1 तथा PV 2 पोर्ट में कनेक्ट कर दीजिये |


इस तरह आप सोलर हायब्रिड इन्वर्टर का कनेक्शन कर सकते है |

सोलर हाइब्रिड इनवर्टर कीमत Hybrid Solar Inverter Price


इसे खरीदने के लिए आपको 1 लाख सात हजार से 1 लाख 10 हजार तक की कीमत चुकानी होती है | इसकी कीमत अलग अलग राज्यों में ट्रांसपोर्ट के खर्च के हिसाब से अलग अलग हो सकती है |


यह कीमत हम आपको CELLCRONIC कम्पनी के 7.2 किलोवाट हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर की बता रहे है | इसकी कीमत में कम्पनी के हिसाब से भी बदलाव या चेंज हो सकता है |

साथियों, आशा करते है कि आपको इस आर्टिकल हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आप 7.2 किलोवाट हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, धन्यवाद |

1 Comment

  1. Salman Khansays:

    2ton AC ka liya batao

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!