मात्र 2000 रु के खर्च में घर का पंखा व बल्ब सोलर सिस्टम पर चलाये ……….


नमस्कार साथियों, आज हम बात करने वाले है घर के लिए एक छोटे सोलर सिस्टम की जिससे आप अपने घर में एक LED बल्ब, एक पंखा चला सकते है | तथा इससे मोबाइल भी चार्ज किया जा सकते है |
तो आइये जानते है इस सिस्टम को कैसे कनेक्ट करते है |


सिस्टम के मुख्य भाग

लिथियम आयन बैटरी 7 Ah

चार्ज कंट्रोलर 6 Amp

छोटा सोलर पैनल 40-50 Watt

LED लाइट 5 वाट

DC पंखा 15 वाट

एक मल्टीमीटर की जरुरत होती है | इन सभी को जोड़ते है तो अपने घर के लिए एक छोटा सेटअप तैयार हो जाता है |


इसका कनेक्शन कैसे करें ?


इसके लिए आपको सोलर पैनल में एक वायर कनेक्ट करना है | यह वायर DC वायर होना चाहिए | अगर DC वायर उपलब्ध नहीं है, तो AC वायर भी काम में ले सकते है | इसका एक रेड वायर सोलर पैनल में ( + ) पॉजिटिव टर्मिनल पर तथा दूसरा ब्लैक वाला वायर ( – ) नेगेटिव टर्मिनल पर जोड़ना है |


चार्ज कंट्रोलर में पांच कनेक्शन टर्मिनल होते है | इसमें पहले वाले टर्मिनल में सोलर पैनल के वायर जोड़ने है | फिर दुसरे टर्मिनल में बैटरी के वायर जोड़ने है | इसके बाद में आप एक LED लाइट लगा सकते है | फिर आप इसमें आगे वाले टर्मिनल पंखा तथा उससे आगे वाले टर्मिनल एक और छोटी LED लाइट लगा सकते है | तो अब कनेक्शन करते है |


पहले आपको सोलर वायर के वायर का रेड तार कंट्रोलर के ( + ) पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ना है तथा ब्लैक वाला ( – ) नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ दीजिये | अब बैटरी में भी आप जहाँ पर पॉजिटिव लिखा है वहाँ पर रेड वायर तथा जहाँ पर नेगेटिव लिखा है वहाँ पर ब्लैक या दूसरा किसी भी कलर का वायर जो आपके पास उपलब्ध हो वह वायर जोड़ देंगे | फिर बैटरी का कनेक्शन भी चार्ज कंट्रोलर में करेंगे | इसके लिए जहाँ कंट्रोलर में पॉजिटिव निशान है उस पोर्ट में आप रेड वायर तथा जहाँ नेगेटिव निशान है वहाँ पर ब्लैक वायर जोड़ देंगे | इसके लिए आप स्क्रू ड्राईवर का उपयोग करेंगे | तथा स्क्रू ड्राईवर से सारे तारो को कस दीजिये | इस तरह एक के बाद एक LED लाइट तथा पंखे का भी कनेक्शन भी कर देंगे |


बैटरी का कनेक्शन हमने पहले ही कर दिया है | तो वापस से नहीं दोहरा रहे है | आप बैटरी में वायर लगायेंगे तो डरने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी यहाँ 12V का ही करंट होता है | तो आपको झटका नहीं लगने वाला है |

बैटरी का चार्जिंग दिखाने के लिए तीन LED लाइट दी होती है |


अब हमारा कनेक्शन हो चूका है | अब चार्ज कंट्रोलर में बैटरी का चार्जिंग दिखाने के लिए तीन LED लाइट दी होती है |


पहली LED लाइट अगर ब्लिंक होती है तो वह यह इन्डिकेट करती है कि बैटरी सोलर पैनल से पूरी तरह चार्ज हो चुकी है |
दूसरी LED अगर ब्लिंक करती है तो वह यह इन्डिकेट करती है कि बैटरी चार्ज हो रही है |
तीसरी LED लाइट अगर ब्लिंक होने लग जाती है तो आपकी बैटरी फोल्ट में है |
अगर तीनो LED एक साथ ब्लिंकिंग करे तो आपकी बैटरी आउट ऑफ रेंज में जा रही है |

आप इस पर क्या क्या चला सकते है


इससे आप एक 6 से 9 वाट की LED लाइट को चला सकते है | इसकी क्षमता फुल चार्ज होने के के बाद 6 से 11 घंटे चलने की होती है | इसके साथ में आप अगर आप पंखा लगायेंगे तो DC पंखा चल जाएगा |इसके बाद चार्ज कंट्रोलर में आपको एक USB का ऑप्शन भी मिल जाता है | जिससे आप अपना मोबाइल चार्जिंग कर सकते है |
तो यहाँ पर आप लाइट, पंखा, तथा मोबाइल भी चार्ज कर सकते है |

यहाँ पर यह सिस्टम किसी भी प्रकार के AC उपकरण को नहीं चलायेगा सिर्फ DC उपकरण को ही चला सकता है यदि आप AC उपकरण चलाना चाहते है तो आपको बड़ा सिस्टम इन्वर्टर के साथ खरीदना पडेगा !!

वोल्टेज तथा एम्पियर


इसके लिए मल्टीमीटर लेते है | उसमे मल्टीमीटर की नोब को ऑफ से DC में 20 पर लेना है | इसके बाद वोल्टेज मापने के लिए हम मल्टीमीटर की रेड नोब को बैटरी के + प्लस वाले टर्मिनल पर जोड़ेंगे, तथा ब्लैक नोब को माइनस – वाले टर्मिनल पर जोड़ेंगे | इसके बाद हम देखेंगे कि यह 19 V का वोल्टेज प्राप्त होता है |


इसी प्रकार अगर हम सोलर पैनल एम्पियर चेक करें तो यह 0.58 Amp जनरेट हो रहा है | तथा बैटरी भी इसी एम्पियर पर चार्ज होती है | तथा 10 W का सोलर पैनल भी यही विद्युत उत्पन्न करता है |
इसकी शक्ति मापने के लिए हमें वोल्टेज को एम्पियर से गुणा करना पड़ेगा |


19*0.58 = 11.02 W पावर की दर प्राप्त होती है | यह लगभग 10 W के बराबर ही है | तो इसका मतलब हमारा सिस्टम बिलकुल सही है | तथा इसका कनेक्शन बिलकुल सही हुआ है |

छोटे सोलर सिस्टम की कीमत


साथियों इस सोलर पैनल के सिस्टम में आपको 10 W का पैनल, 6 Amp का चार्ज कंट्रोलर, बैटरी 7 Ah की, तथा 6 W की DC लाइट मिलती है | जिसकी कीमत आपको 2000 से 2500 रुपये तक मिल जाती है |

यहाँ से ख़रीदे

Solar System for home

Luminous Plastic Solar Charge Controller 6Amp – Blue, AS02

Big G Solar Solutions Solar Panel 40 Watt – 12v

Exide – 40 watt Solar Panel

विडियो से समझे

साथियों, आशा करते है कि इस आर्टिकल में आपको कुछ अच्छी जानकारी जरुर प्राप्त हुई होगी जिससे आप अपने जीवन में आगे बढ़ सके |

धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!