फ्लाइंग बाइक का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए कितनी है, कीमत ?
साथियों, आपने उड़ने वाली कार के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन कभी आपने उड़ने वाली बाइक के बारे सुना या पढ़ा है, अगर नहीं सुना या पढ़ा है तो आप सही पढ़ रहे है | जी, हाँ दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक आ चुकी है |
बाइक को तैयार किसने किया
इस बाइक को जापान की एक कम्पनी ने बनाया हैं | जो टोक्यो के स्टार्टअप ALI टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसने इस होवर बाइक को तैयार किया है | | इस बाइक का नाम XTurismo लिमिटेड एडिशन रखा गया है |
100 KM प्रति घंटा उड़ेगी यह बाइक
कम्पनी का दावा है कि इस बाइक को हवा में 40 मिनट तक उड़ाया जा सकता है |
इस बाइक की फ्लाइंग स्पीड 100 KM प्रति घंटे तक हो सकती है |
इसमें पेट्रोल से चलने वाला एक कन्वेंशनल इंजन इस्तेमाल किया गया है |
इसमें बाइक की मोटर को पॉवर देने के लिए चार बैटरी लगाई गई है |
ड्यूल कलर की यह होवर बाइक किसी प्रोफेशनल बाइक के जैसी ही दिखती है लेकिन इसके टॉप पर प्रोपेलर्स दिए गए है | और मशीन स्थिर होने पर लेंडिंग स्किड पर रहती है |
इस बाइक माउंट फ्यूजी के पास टेस्टिंग के लिए उड़ाया गया | तथा इसके लिए जमींन से कुछ मीटर ऊंचाई पर हवा में शॉट लिया गया |
साथ ही इस बाइक को तैयार करने में एल्टीटीयो टेक्नोलॉजी का इसमें इस्तेमाल किया गया है | इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कम्पनी ड्रोन तैयार करने में करती है | जिसमे चारो और प्रोपेलर्स लगे होते है | इस होवर बाइक में चारो और प्रोपेलर्स लगे हुए है, ताकि बाइक या ड्रोन हवा में बैलेंस बना सके | तथा प्रोपेलर्स इसे उड़ने में मदद करते है |
XTurismo होवर बाइक का इंटरनल कोम्बंशन इंजन पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिकली भी ओपरेट होता है |
300 किलो वजन की है यह बाइक
इस बाइक का वज़न करीब 300 किलो है | इसकी लम्बाई 3.7 मीटर तथा चौड़ाई 2.4 मीटर है. तथा इसकी ऊंचाई 1.5 मीटर है |
इस बाइक में फिलहाल सिर्फ एक पायलट बैठ सकता है |
इसे बनाने वाली कम्पनी का टारगेट 2025 तक इस बाइक का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन लाना है |
इस बाइक के इस्तेमाल से रेस्क्यू टीम मुश्किल जगहों पर पहुँच पाएगी | इसके पेडिंग रुल को चेंज करने पर इसके पोटेंशियल एप्लीकेशन को बढाया जा सकता है |
इस बाइक की क्या है कीमत ओर कब से मिलेगी
इस बाइक की कीमत 77.7 मिलियन यानि 5.09 करोड़ रुपये रखी गई है |
इस बाइक की सफल टेस्टिंग के बाद कम्पनी ने इसकी बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू कर दी है | कम्पनी ने कहा कि वो अभी सिर्फ 200 फ्लाइंग होवर बाइक ही बनाएगी | तथा इस फ्लाइंग होवर बाइक की डीलिवरी अगले साल से शुरू कर दी जाएगी |
टेक मेवाड़ी वेबसाइट किसी प्रकार के प्रोडक्ट को सेल नहीं करती है, यह सिर्फ नए तथा बेस्ट प्रोडक्ट की जानकारी आप तक पहुंचाती है |
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे, तथा अगर कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेन्ट कीजिये, धन्यवाद |