What is the cost of electric cycle?
साथियों, आज के समय में हम सभी जगह देखते है कि हर जगह प्रदुषण बढ़ चूका है | फिर चाहे वह फेक्ट्रियां से निकले धुएँ की वजह से हो या फिर इनसे निकले अपशिष्ट की वजह से हो | इन सभी के अलावा गाडियों से निकले धुएँ से भी काफी वायु प्रदुषण बढ़ चूका है | जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है | इसलिए बाज़ार में आज इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर आदि आ चुके है |
आज हम एक ऐसी ही साईकिल के बारे में बात करने वाले है जिसमे न तो पेट्रोल की जरुरत होती है | यह है इलेक्ट्रिक साईकिल जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है, क्योंकी यह बिजली से चार्ज होकर चलती है |
तो आइये जानते है इस अनोखी साईकिल के बारे में |
Table of Contents
साईकिल का भौतिक या बाहरी अवलोकन
हैंडल
सबसे पहले हम यदि बात करें इसके हैंडल की तो यह नार्मल आयरन स्टील मेटल का बना हुआ है, जो काफी मजबूत होता है | इसके लेफ्ट साइड में कंट्रोल पैनल दिया हुआ है | जिसमे ओन और ऑफ का स्विच दिया गया है | इसके आगे की साइड में लाइट है उसका ओन व ऑफ स्विच भी लेफ्ट साइड में दिया गया है | तथा बैटरी कितनी चार्ज इसका इंडिकेटर भी दिया गया है |
यदि इसके राईट साइड की बात करें तो यहाँ पर आपको एक घंटी, एक सेल्फ़ स्टार्ट बटन जिसे साईकिल को ओन करने के बाद दबाते है तो इसकी मोटर स्टार्ट हो जाती है |
इसके बाद यहाँ पर एक एक्सीलेटर दिया गया है, जिससे आप इसकी स्पीड मेंटेन कर सकते है | तथा इसके दोनों साइड में ब्रेक लगे हुए है जो कि एलुमिनियम से बने हुए है | जो बार बार टूटते नहीं है |
इसके फ्रंट साइड में रेडियम लगा हुआ है जिससे सामने से कोई बाइक आएगी तो लाइट रिफ्लेक्ट हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट होने से बचा जा सके | इसमें जगह जगह मल्टिपल रिफ्लेक्टर्स लगे है जो सुरक्षा की द्रष्टी से महत्वपूर्ण है |
टायर
यहाँ पर बात करें यदि इसके टायर्स की तो इनकी ग्रिपिंग अच्छी है | इससे रोड पर ये फिसलते नहीं है | इसके बाद इसमें डिसब्रेक है जिसकी प्लेट की साइज़ थोड़ी बड़ी है जिससे ब्रेक की ग्रिपिंग जल्दी बनती है तथा साईकिल एकाएक रुक जाती है |
LED लाइट
इसमें आगे की तरफ फ्रंट में लाइट का ऑप्शन दिया गया है, जिससे आप रात में भी ड्राइव कर सकते है | इसे आप उपर तथा नीचे की तरफ मूव कर सकते है |
मिडिल पार्ट
बैटरी
इसके मिडिल पार्ट में बैटरी लगी हुई है | जो कि लिथियम आयन बैटरी होती है | यह 36 V, तथा 5.8Ah की बैटरी होती है | जिसकी कम्पनी के अनुसार वारंटी होती है | यहाँ पर लिथियम आयन बैटरी इसलिए काम में ली जाती है, ताकि कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा बैटरी लगाई जा सके | साथ ही लिथियम आयन बैटरी की चार्ज और डिस्चार्ज की टाइमिंग काफी ज्यादा होती है | इसलिए जो भी इलेक्ट्रिक वहां होते है उनमे लिथियम आयन बैटरी काम में ली जाती है |
पैडल
इसके बाद मिडिल पार्ट में पैडल दिए गए है, जिससे कभी आप बैटरी कभी डिस्चार्ज होने पर पैडल की सहयता से इसे चला सकते है |
चार्जिंग कोड
इसके बाद मिडिल पार्ट में चार्जिंग कोड दिया गया है जिससे आप इस साईकिल की बैटरी को चार्ज कर सकते है |
यही पर इसमें सेंसर भी लगे होते है जिससे पैडल से चलाने पर इसकी मोटर आटोमेटिक अपना फ़ोर्स थोडा थोडा लगाती है | यही पर इसके सीरियल नम्बर भी दिए गए है |
इसके साथ ही यहाँ पर बोटल स्टैंड भी मिलता है |
इसके साथ आपको सेफ्टी लॉक फ्री मिलता है | जिससे साईकिल चोरी न हो |
इसके साथ ही इसमें सीट है जिस पर आप अगर लम्बे समय तक बैठते है आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी | इसकी हाईट को 1 फीट तक एडजेस्ट कर सकते है |
इसके पीछे की साइड में रेड कलर की लाइट है, जो रात में आटोमेटिक चमकने लगती है | जिससे आपको रात में पीछे से कोई टक्कर नहीं मार सकता है |
मोटर तथा ब्रेक
इसके पीछे की रिंग में एक्सल पर मोटर लगी हुई है, जिसे यहाँ पर ब्रेक है वो नार्मल ब्रेक होता है | यहाँ पर डिसब्रेक केवल अगला वाला ब्रेक होता है | यहाँ पर आपको मडगार्ड दिया जाता है जिससे बारिश में आपके कपडे ख़राब न हो |
यहाँ पर मोटर BLDC मोटर लगी हुई है जो 36V तथा 250W की होती है | यह मोटर काफी पावरफुल मोटर है, जब आप इस साईकिल पर दो लोग भी बेठ कर जा रहे है, तो भी आप सरलता से इस साईकिल को चला पाएंगे | अगर आप फ्लाईओवर या चढाई चढ़ते है तो भी आप आसानी से इस साईकिल को चला सकते है | यह मोटर वाटरप्रूफ होती है जिससे इसे पानी लगने पर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |
इस Electric Cycle को कैसे चलाये
सबसे पहले आप इसके ओन/ऑफ स्विच को 3 सेकेंड के लिए दबाये | फिर आपको इसमें दी गई चाबी को इसके लेफ्ट में टच करेंगे तो यहाँ लाइट ब्लिंक होगी | यहाँ पर सेंसर सिस्टम लगा है | इसके बाद आप इसके पावर स्टार्ट बटन को दबायेंगे तो यह स्टार्ट हो जाएगी | इसके बाद आप इसके एक्सीलेटर द्वारा इसको चला सकते है | इसे अगर बंद करना है तो ओन/ऑफ स्विच को आप वापस कुछ देर तक दबायेंगे तो यह बंद हो जाएगी |
पावर & रेंज
इसकी पावर तथा रेंज काफी अच्छी है | अगर आप घाटी या फ्लाईओवर चढ़ रहे है तो यह साईकिल आसानी से चढ़ जाएगी | अगर आप दो जने भी इस साईकिल पर बेठ कर कही जा रहे है तो यह साईकिल आसानी से चलती है | इसकी स्पीड थोड़ी कम हो जाती है | अगर आपको रेंज अच्छी चाहिए तो आप थोड़े पैडल भी लगा सकते है |
यदि आप बिलकुल भी पैडल नही लगाते है, सिर्फ मोटर के उपर इस साईकिल को चलाते है तो यह 15 से 20 किलोमीटर की रेंज मिलती है | अगर आप थोड़े पैडल भी देते है तो आपको 30 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है |
चार्जर
इस साईकिल को चार्ज करने के लिए आपको एक 42 V का चार्जर मिलता है | इसमें 1- 1 मीटर की AC तथा DC केबल लगी हुई है | इस चार्जर में आपको इंडिकेटर मिलता है जिसमें अगर यह इंडिकेटर रेड है तो साईकिल चार्ज हो रही है, अगर यह ग्रीन हो जाता है तो इसका मतलब साईकिल की बैटरी फुल चार्ज हो चुकी है | यह साईकिल 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं |
वारंटी
वारंटी सभी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट के आधार पर अलग अलग वारंटी देती है | यहाँ पर एवरेज सभी की वारंटी की बात करे इस साईकिल के सभी भागो की अलग अलग वारंटी होती है | इसकी बॉडी की आपको लाइफटाइम वारंटी मिलती है | इसमें लगी इलेक्ट्रोनिक चीजें जैसे बैटरी, कंट्रोलर, मोटर आदि की 2 साल की वारंटी मिलती है | इसके बाद बाकि बची चीजें जैसे टायर, ट्यूब आदि पर 6 – 6 महीने की वारंटी मिलती है |
Electric Cycle के फायदे तथा नुकसान
यदि इसके फायदों की बात करें तो यह एक सस्ती बाइक की तरह आपको मिल जाती है | यदि आप एक बाइक खरीदेंगे तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे वही यह साईकिल बाइक की तुलना में काफी सस्ती है |
इसमें पेट्रोल भरवाने की भी जरुरत नहीं होती है | यह बहुत ही कम वाट में चार्ज हो जाती है |
इसके बाद इसका फायदा है यह है की आप इसे अच्छी स्पीड में चला सकते है | फिर भी आपका किसी तरह का चालान नहीं कटेगा |
इसमें आपको लाइसेंस बनवाने की भी जरुरत नहीं होती है | हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए होता है पर कभी आपने हेलमेट नहीं लगा रखा है तो भी आपका चालान नही कटने वाला है लेकिन सुरक्षा की द्रष्टि से हेलमेट जरुरी है !!
अगर आप मेट्रो सिटी एरिया में है तो आपको वहाँ क्रोसिंग नहीं मिलती है | यह साईकिल हल्की वज़न वाली है इसलिए आप इसे उठा कर दूसरी साइड में रख सकते है |
यदि इसके नेगेटिव पॉइंट की तो वो यह है कि यह साईकिल हल्की होने के कारण चोरी बहुत ही आसानी से हो जाती है | भले आपने लॉक लगा रखा है लेकिन इसे कोई भी उठा कर ले जाता है | नॉर्मली ऑफिस में साईकिल पार्किंग मिलती है जिससे आप इसे बांध सकते है लेकिन सब जगह यह सुविधा नहीं होती है इसलिए यहाँ पर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन जाती है |
अगला नेगेटिव पॉइंट यह है कि इसकी रेंज अगर आप पैडल लगा कर भी इसे 30 किलोमीटर तक ले जायेंगे लेकिन वहाँ पर इसका चार्ज खत्म हो जाता है | लेकिन अगर आप इससे आगे जाना चाहते है तो सिर्फ पैडल से आपको चलानी पड़ती है | अगर आप कही रेस्टोरेंट या ऑफिस में है, तो आप वहाँ इसे चार्ज कर सकते है |
अगला नेगेटिव पॉइंट यह है कि हमारे यहाँ इसकी सर्विस के बारे में कोई नहीं जानता है | अगर आप बड़े शहरो में रहते है तो ठीक है लेकिन छोटे शहरो में काफी कम लोग इस इलेक्ट्रिक साईकिल के बारे में जानते है | तो कोई पार्ट ख़राब हो जाए तो सर्विस की प्रॉब्लम रहती है |
Electric Cycle की कीमत
साथियों कीमत हर कंपनी की अलग अलग होती है | यह पर अगर एक एवरेज लेकर चले तो इस E – साईकिल की कीमत 23000 से लेकर 25000 रुपये तक होती है | अगर आप इसमें सोकर लगवाते है तो इसकी कीमत 32000 हो जाती है |
निष्कर्ष
तो साथियों सबकुछ मिलाकर बात करें तो यह बहुत अच्छी साईकिल है | साथ ही यह इको फ्रेंडली भी है | लेकिन बस कमी है तो इसकी कीमत में है क्योंकी यदि एक आम आदमी इसे खरीदने के लिए काफी सोचता है, वह सोचता है कि थोड़े ज्यादा पैसे देकर क्यों न एक बाइक ही खरीद ली जाए |
साथियों, आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको E- साईकिल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी, धन्यवाद |.
टेक मेवाड़ी टीम
गमेर सिंह राणावत & जीवन