इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले रखे इन 10 बातों का ध्यान : टॉप 10 टिप्स


दोस्तों, अगर आपने यह निर्णय ले लिया है कि आपको इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनी है, या आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहे है, तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ कर अवश्य जाए, क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले कौन कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए|

साथ अगर आपको यह जानना है कि आपको इलेक्ट्रिक बाइक तथा पेट्रोल बाइक में से कौनसी बाइक खरीदनी चाहिए, आप हमारा दूसरा आर्टिकल देख सकते है जो इस वेबसाइट पर उपलब्ध है |
तो अब शुरू करते है कि आपको इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले कौन कौन सी बातें ध्यान रखनी पड़ती है |

इलेक्ट्रिक बाइक का ओवरव्यू


इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में बहुत ही कम लोगो द्वारा ख़रीदा गया है | लगभग 0.1 % लोगो से भी कम लोगो के पास अभी इलेक्ट्रिक वाहन है | लेकिन इनकी संख्या धीरे धीरे अब बढ़ने लगी है | क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम भारत में अब काफी बढ़ चुके है | तथा पेट्रोल डीजल चालित वाहनों से प्रदुषण काफी होता है | इसलिए लोग अब धीरे धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रहे है | तो अगर आप या आपका कोई भाई, बहन या रिश्तेदार भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहा है तो उसे आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ने के जरुर कहियेगा ताकि आप अपने लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सके |

सबसे पहले देखें कीमत !


यहाँ पर हम घुमा फिरा कर बात नहीं करने वाले है | कोई भी वस्तू खरीदने से पहले हर आम आदमी कीमत अवश्य देखता है | यहाँ पर भी आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले उसकी कीमत पता कर लीजियेगा |


क्योंकि यदि हम इलेक्ट्रिक बाइक को परम्परागत पेट्रोल डीजल बाइक के साथ तुलना करें तो इलेक्ट्रिक बाइक महंगी होती है | लेकिन आप यह पहले ही निर्णय ले चुके है कि आपको इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनी ही है | तो इसलिए आप इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स्ट्रा कीमत को उसकी रनिंग कोस्ट से भरपाई कर सकते है |
जैसे हम अगर हम सामान्यतया बात करे तो एक इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 1 लाख 60 हज़ार रुपये में आपके मिल जाता है, लेकिन वहीं पेट्रोल बाइक औसत 1 लाख हज़ार रुपये में मिल जाता है | इसका मतलब इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत पेट्रोल बाइक से 40 से 50 % ज्यादा होती है | लेकिन इस एक्स्ट्रा कोस्ट को आप रनिंग कोस्ट से भरपाई कर सकते है, जो की इलेक्ट्रिक बाइक की बहुत कम होती है |

इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम स्पीड क्या होनी चाहिए ?


जब भी हम किसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करते है तो स्पीड तथा रेंज अवश्य देखते है | क्योंकि ये सबसे महत्वपूर्ण बात होती है |
यानि अगर आप एक इलेक्ट्रिक बाइक ले रहे है यहाँ आपको विभिन्न तरह कर मॉडल में 25 किमी प्रति घंटे से लगाकर और उसकी टॉप स्पीड मात्र 50 किमी प्रति घंटा है तो बाइक चलाने का पूरा मजा ही किरकिरा हो जाता है | अगर आप बहुत ही भीड़ भाड वाले इलाके में रहते है तो स्पीड कम हो तो भी काम चल सकता है | वही पेट्रोल बाइक की स्पीड 100 से भी ज्यादा मिलती है यदि आप चाहते है की रोजाना 100 किमी से भी ज्यादा बाइक चलानी है तो आपको इलेक्ट्रिक बाइक सेट नही होगी ।।

इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज कितनी होनी चाहिए ?


एक इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज वह दुरी होती है जब आप बाइक की बैटरी को 0 % से 100 % तक चार्ज कर देते है तथा इसके बाद आपकी बाइक उस फुल चार्ज बैटरी से जितनी दुरी तय करती है | उसे हम उस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज कहते है |


एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में 80 से 100 किलोमीटर तक एक अच्छी रेंज समझी जाती है | अगर आप एक 50 किमी रेंज तक वाली बाइक खरीद रहे है | तो यह एक अच्छी रेंज नहीं होती है | इस रेंज के साथ आप बार बार बैटरी चार्ज करते रह जायेंगे |
लेकिन रेंज इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप गाड़ी को कितनी चलाते है | अगर आपका ऑफिस 2 से 3 किलोमीटर की दुरी पर है तथा आप रोज 7 से 8 किमी तक ही गाड़ी चलाते है तो 50 किलोमीटर की रेंज भी आपके लिए काफी हो जाएगी | आपको 6 से 7 दिन एक बार बाइक को चार्ज करना पड़ेगा |

इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और मोटर की वारंटी तथा क्षमता


एक इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे महंगी तथा सबसे महत्वपूर्ण वस्तु बैटरी तथा मोटर ही मानी जाती है | क्योकि एक इलेक्ट्रिक बाइक की कुल कीमत में 75 % कीमत बैटरी तथा मोटर की ही होती है |
तो आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते वक़्त बैटरी की बैटरी लाइफ जरुर पता कीजियेगा | यानि कि आप जब बाइक खरीद रहे है, तो आप उसके शो रूम हौनर को यह जरुर पूछिए कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की बैटरी लाइफ कितनी है | तथा उस पर आपको कितनी वारंटी मिल रही है |


क्योकि अगर आपने एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद ली है तथा उसके 1 से 2 साल बाद ही आपको बैटरी चेंज करवानी पढ़ जाए तो गाडी की आधी कीमत तो बैटरी में ही चली जाएगी | तो आप यह जरुर पता कीजिये कि बाइक में जो बैटरी लगी हुई है वह अच्छी कम्पनी की हो तथा उनकी बैटरी लाइफ अच्छी हो |
यानि कि अगर आपकी बाइक की बैटरी की वारंटी 4 या 5 साल की है तथा 1 या 2 साल में बैटरी को कुछ हो भी जाता है तो आप फ्री में बैटरी को बदलवा सकते है |

इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर की पॉवर कितनी होनी चाहिए ?


इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले आप यह जरुर चेक कीजिये की उस बाइक की मोटर की पॉवर कितनी है | या हम कहे कि उस बाइक का टोर्क या इनिशियल एक्स्लिरेशन कितना है |
सामान्यतया इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर की पॉवर तथा इनिशियल एक्स्लिरेशन बहुत अच्छा होता है | जिससे आप गाड़ी को अच्छे से घुमा सकते है |


बल्कि हम तो आप से यह कहेंगे कि अगर आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वाले है तो आप उसे 2 से 3 बार चला कर अवश्य देखिये, टेस्ट ड्राइव लीजिये ताकि आप खुद उस गाड़ी के बारे में अच्छे से जान सके |

इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग की उपलब्धतता !


बहुत सारे जगह पर जब आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जाओगे तो उस बाइक की कम्पनी ही आपको आपके घर पर चार्जिंग स्टेशन या चार्जिंग पॉइंट लगा कर देती है |


लेकिन अगर हम पब्लिक चार्जिंग स्टेशन की बात करें तो आप अगर बेंगलोर या पुणे जैसी सिटी में है, आपको पब्लिक चार्जिंग स्टेशन मिल जायेंगे | लेकिन आप जहाँ, जिस सिटी में रहते है वहां पर चार्जिंग स्टेशन है या नहीं यह पता कीजिये | आप अपने हिसाब से तय कीजिये कि आपको पब्लिक चार्जिंग स्टेशन की जरुरत पड़ेगी या नही या आपके लिए आपका होम चार्जिंग पॉइंट ही पर्याप्त होगा |

इलेक्ट्रिक बाइक की बनावट गुणवत्ता या बिल्ड क्वालिटी


इलेक्ट्रिक बाइक की बिल्ड क्वालिटी परंपरागत पेट्रोल बाइक की तरह ही होती है | या कहे की इनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी होती है | फिर भी हम आप से कहेंगे कि आप इसे चला कर देखिये तथा यह किस मटेरियल से बनी है यह भी जाँच पड़ताल करिए |
इसके साथ यह भी ध्यान रखे कि इलेक्ट्रिक बाइक को पानी पसंद नहीं होता है |
इसलिए आप इलेक्ट्रिक बाइक की IP रेटिंग चेक कर लीजिये | ताकि आपको यह भी पता चल जाये की बाइक पानी के विरुद्ध कितनी प्रभावी है |

इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग क़ीमत


जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि पेट्रोल बाइक तुलना में इलेक्ट्रिक बाइक का रनिंग कोस्ट या कीमत बहुत कम होता है | इलेक्ट्रिक बाइक का रनिंग कोस्ट मुश्किल से 15 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर होता है जबकि पेट्रोल बाइक का रनिंग कोस्ट 2 से 5 रुपये प्रति किलोमीटर होता है |
यानि इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कोस्ट बहुत कम होती है | तथा एक लम्बे समय में आप बहुत सारा पैसा इलेक्ट्रिक बाइक के द्वारा बचा सकते है |

इलेक्ट्रिक बाइक में कितना मेंटेनेंस आता है ?


इलेक्ट्रिक बाइक की यह बात अच्छी होती है इनमे मेंटेनेस बहुत कम होता है या यूँ कहे कि इनमे मेंटेनेन्स होता ही नहीं है | क्योंकि इनमे ज्यादा मूविंग पार्ट्स होते ही नहीं है, सिर्फ एक बैटरी तथा मोटर होते है जिससे इनका मेंटेनेंस बहुत कम होता है |
फिर भी आप जहाँ से बाइक खरीद रहे है वहां आपको पता कर लेना है इसका मेंटेनेंस कितना आने वाला है |

साथियों, आशा करते है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी तथा आपको एक अच्छी टू व्हीलर खरीदने में काफी मदद भी मिलेगी |
अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें तथा इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, धन्यवाद |

नोट :- टेक मेवाड़ी टीम किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट नही बेचती है ।।

धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!