बिना बिजली चलाओ घर का लोड : Eastman 2650 सोलर PCU
साथियों, आप जब भी सोलर PCU यानि सोलर इन्वर्टर खरीदने जाते है तो आपको यह नहीं पता होता है कि आपके घर का लोड इस पर चलेगा या नहीं चलेगा | तो आज बात करने वाले है हम Eastman कम्पनी के सोलर PCU के बारे में जिस पर आपके घर का पूरा लोड आसानी से चलेगा |
तो चलिए इस सोलर PCU की पूरी जानकारी को एक बार पढ़ लेते है |
Eastman 2650 Solar PCU TECHNICAL SPECIFICATIONS
इस सोलर PCU का मॉडल नंबर 2650 है |
इस सोलर PCU की कैपिसिटी 2500 Va है |
इस सोलर PCU पर 2 KW या किलोवाट तक सोलर पैनल लगाए जा सकते है |
यदि इसके आउटपुट की बात करें तो PURE SINE WAVE आउटपुट है तथा PWM टेक्नोलॉजी का यह चार्ज कंट्रोलर है, जो कि MPPT टेक्नोलॉजी से सस्ता है |
इस PCU पर 1 HP तक के सबमर्सिबल पंप आप आसानी से चला सकते है | तथा एम्पिअर मीटर से चेक करने पर यह लोड 6.8 Amp आता है |
इसके साथ में यह PCU 31 से 45 वोल्ट तक की VOC को सपोर्ट करता है |
बैटरी की अगर बात करें तो आपको इस PCU पर मिनिमम 2 बैटरी 12 V की लगाना आवश्यक है जिसमें यह PCU ट्युब्लर बैटरी, GEL बैटरी, तथा SMF बैटरी तीनो ही तरह की बैटरी को यह सपोर्ट करता है |
Eastman Solar PV Front Side
डिस्प्ले
इस इन्वर्टर के फ्रंट साइड पर आपको एक मल्टीपल कलर आप्शन की डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती है | जिसमे आप सोलर ग्रीड, बैटरी, इनपुट तथा आउटपुट का सारा स्टेटस आप इस डिजिटल डिस्प्ले में देख सकते है |
डिस्प्ले के साइड के स्विच फंक्शन्स
डिस्प्ले के साइड में सबसे पहले आपको एक पॉवर ओन ऑफ का बटन मिल जाता है जिसे एक बार दबाने पर PCU चालू हो जाता है तथा वापस दूसरी बार दबाने पर PCU बंद हो जाता है |
इसके लास्ट में निचे की साइड पर स्क्रॉल होती हुई डिस्प्ले को होल्ड करने का बटन मिलता है जिसे एक बार दबाने पर डिस्प्ले होल्ड हो जाती है | इसके बाद आप उपर दिए गए अप एंड डाउन के बटन से आपको जो डिस्प्ले में देखना है वो आप देख सकते है |
आईटी मोड (IT Mode)
जब भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते है | तो आपको IT मोड को इनेबल रखना होता है | इसे चालू करने के लिए आपको इनेबल डिसेबल बटन को तीन बार दबाना पड़ता है | तथा इस आईटी मोड को बंद करने के लिए भी इसको तीन बार दबाना पड़ता है |
SMF / TUB Mode (Battery Selection)
इसमें आपको SMF तथा ट्यूबलर बैटरी सेलेक्ट करने का आप्शन मिलता है जिसे तीन बार प्रेस करने पर आप SMF बैटरी को सेलेक्ट करते है तथा 3 बार प्रेस करने पर आप ट्यूबलर बैटरी को सेलेक्ट करते है | इसमें बैटरी किस कंडीशन में चार्ज हो रही है वो भी आपको डिस्प्ले में दिखाई देता है |
इसमें आपको बैटरी को बूस्ट चार्ज करने का आप्शन मिलता है जिसे तीन बार प्रेस करने पर बूस्ट चार्जिंग ओन हो जाता है तथा तीन बार प्रेस करने पर बूस्ट चार्जिंग बंद हो जाता है |
बूस्ट चार्जिंग (Boost Charging)
DG मोड (Deasel Generator Mode)
यह मोड PCU को डीजल जनरेटर पर काम करने के लिए इनेबल करता है तथा इसके बटन को 10 सेकंड तक दबाने पर यह DG मोड इनेबले हो जाता है तथा 10 सेकंड तक वापस दबाने पर DG मोड डिसेबल हो जाता है |
Inverter Mode
यह इन्वर्टर तीन मोड में काम करता है जैसे PCU मोड, हाइब्रिड मोड तथा स्मार्ट मोड |
PCU मोड (PCU Mode)
इसमें इस मोड को चलाने के लिए इनेबल डिसेबल बटन को 15 सेकंड तक प्रेस करना पड़ता है जिसमे आपके सामने एक लिस्ट खुलती है जिसमे आप तीनो मोड में से किसी भी मोड पर इंटर बटन दबा कर इसे सेलेक्ट कर सकते है |
PCU मोड शहरो के लिए होता है | जहाँ पर आपको बिल बचाना होता है | इसमें यह सबसे पहले सोलर को प्रेफर करता है तथा इसके बाद बैटरी को करता है तथा लास्ट में यह ग्रीड को प्रेफर करता है |
हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode)
इसमें यह मोड गावों के लिए होता है जीसमे यह सबसे पहले यह ग्रीड को प्रेफर करता है तथा इसके बाद में सोलर को करता है तथा लास्ट में यह बैटरी को प्रेफर करता है | क्योकि गाँवो में रात को बिजली नहीं होती है इसलिए यह बैकअप रखता है |
Smart Mode
यह मोड कस्बो के लिए होता है जिसमे बिल बचाना तथा बिजली बनाना दोनों ही काम होते है वहां पर यह सबसे पहले सोलर को तथा फिर ग्रीड को तथा लास्ट में यह बैटरी को प्रेफर करता है |
Eastman PCU Backside
इस इन्वर्टर के बेक साइड में आते ही आपको सोलर के लिए कनेक्शन दिया गया होता है जिसमे दो सीरिज होती है एक प्लस की तथा एक माइनस की होती है | इसके साथ में एक LED दी गई है जिसमे अगर आप सोलर को गलत कनेक्ट कर देते है तो यह ब्लिंक करती है | इसके साथ में ही एक कुलिंग फेन दिया गया है |
बैटरी फ्यूज (Battery Fuse)
इसके बाद यहाँ पर बैटरी के लिए फ्यूज दिए गए है | जिन्हें आपको अगर कनेक्शन में अगर कुछ प्रॉब्लम होती है इसे निकाल सकते है |
AC रिसेट पोर्ट (AC Reset)
इसके बाद में एक AC रिसेट का स्विच है जिसे ओवरलोड होने पर दबाने पर यह व[पस से ठीक हो जाता है |
इन्वर्टर आउटपुट पोर्ट (AC output)
इसके बाद इन्वर्टर से आउटपुट को लेने के लिए एक पोर्ट दिया गया है |
AC इनपुट (Grid AC Input)
इसके बाद AC इनपुट का आप्शन मिलता है जिसमे सोलर से बिजली न आने पर आप ग्रीड से बैटरी को चार्ज कर सकते है |
Battery Terminal
इसके बाद में आपको बैटरी को लगाने के लिए एक रेड तथा एक ब्लैक केबल दी गई है जिससे आप बैटरी को कनेक्ट कर सकते है | इसके बाद आपको एक और केबल मिलती है जिससे आप एक और बैटरी इससे जोड़ सकते है | इसके बाद एक अर्थिंग को कनेक्ट करने का आप्शन भी दिया गया है |
Eastman Solar Inverter / PCU Special Features
इस इन्वर्टर के खास फीचर्स की बात करे तो यह ज्यादा ओवरलोड होने पर भी बंद नहीं होता है | जैसे कई सारे इन्वर्टर 100 % लोड होने पर बंद हो जाते है | लेकिन यह इन्वर्टर 150 % लोड होने पर भी 15 मिनट तक चलता रहता है तथा उसके बाद ये सिस्टम को बंद कर देता है | इसके बाद आप इसे AC रिसेट के आप्शन से रिसेट कर सकते है |
दूसरा खास फीचर यह है कि यह बैटरी तीन स्टेज में चार्ज करता है | यह बैटरी को 0 से 80 % तक फ़ास्ट चार्ज करता है | इसके बाद 80 से 95 % तक इसे स्लो चार्ज करता है | इसके बबाद बैटरी को फुल 100 % चार्ज कर देता है इससे बैटरी की लाइफ ज्यादा समय तक चलती है |
Eastman O PCU की वारंटी तथा कीमत कितनी है ?
इस इन्वर्टर पर आपको कम्पनी 2 साल की वारंटी देती है |
Eastman PCU Price in India
इस इन्वर्टर की कीमत जानने के लिए ओर ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा देखे
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे, धन्यवाद |
Note :- टेक मेवाड़ी टीम किसी भी तरह उत्पाद (प्रोडक्ट) नही बेचता है हम सिर्फ आप तक जानकारी पहुंचाते हैं ।।
धन्यवाद
Tech Mewadi Team
Sir kitne ka aayega
Sir solar me job ho to plz call me….8104476811