Eastman 395 Watt Solar Panel इस कंपनी ने नया सोलर पैनल निकाला देगा 25 साल फ्री बिजली

Eastman कम्पनी का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सोलर पैनल : 25 साल फ्री बिजली

साथियों, आज के समय में बढती हुई बिजली की दरो के कारण जहाँ देखो वहाँ लोग सोलर पैनल को अपना रहे है | चाहे आप घरो पर देखे या आप किसानो के खेतो पर देख लीजिये या आप बड़ी बड़ी कंपनियों, छोटी बड़ी  दुकानों या फिर हो स्कूल कॉलेज में,  आप जहाँ देखेन्गे वहां पर आप सोलर पैनल को पायेंगे | 

क्योकि सोलर पैनल  में बस आपको एक बार पैसा खर्च करना है तथा अपना पूरा जीवन आपको बिजली की कटौती की टेंशन से, बिजली के बिल की टेंशन से मुक्त हो जाना है | इसलिए लोग आज ज्यादा से ज्यादा सोलर पैनल की तरफ शिफ्ट हो रहे है तथा अपने जीवन को नई ऊँचाइयों पर पहुंचा रहे है |

आज के इस आर्टिकल में हम Eastman कम्पनी  के 395 वाट के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का रिव्यु करने वाले है जिस सोलर पैनल पर कम्पनी 25 साल की वारंटी दे रही है | तो आइये इस सोलर पैनल के बारे में विस्तार से जानते है | 

Eastman कम्पनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 395 वाट सोलर पैनल का ओवरव्यू 

                                                                                                           यह सोलर पैनल Eastman कम्पनी द्वारा लौंच किया गया लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है | यह सोलर पैनल दुसरे सोलर पैनल की तुलना में थोडा बड़ा आता है | जहाँ नोर्मल सोलर पैनल हमेशा 300 वाट के आते है, वहीं यह सोलर पैनल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो 395 वाट का है | जो कि बारिश हो या कम धुप वाला दिन या ख़राब मौसम में अच्छी परफोर्मेंस देता है | 

इस सोलर पैनल का आगे के भाग के फंक्शन्स

सेल की टेक्नोलॉजी   

                               इस सोलर पैनल के फ्रंट साइड में जो सेल यूज़ किये गए है वो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के मोनो पर्क टेक्नोलॉजी के सेल उपयोग में लाए गए है | जिससे यह सोलर पैनल बारिश तथा ख़राब मौसम या कम धुप में भी अच्छा परफोर्मेंस देता है |  इस सोलर पैनल में 6 * 12 = 72 सेल यूज़ किये गए है |

 इस सोलर पैनल के कॉर्नर में Eastman कम्पनी का लोगो दिया गया है जिसके पास मेड इन इण्डिया  लिखा गया है यानि कि यह सोलर पैनल भारत में ही निर्मित है | 

इस सोलर पैनल के दूसरी साइड में RF आईडी तथा बार कोड दिया गया है | इस सोलर पैनल की 40 mm की बड़ी फ्रेम दी गई है जो काफी मजबूत है | 

इस सोलर पैनल के पीछे की साइड के फंक्शन्स

टेस्टिंग रिपोर्ट  

                        इस सोलर पैनल के पीछे की साइड में आने हमें एक टेस्टिंग रिपोर्ट दिखाई देती है | जिसमें यह सोलर जब बनाया गया था तब इस सोलर पैनल ने कितने एम्पियर बिजली उत्पादित की थी तथा ख़राब से ख़राब मौसम में इस सोलर पैनल में कैसा परफोर्मेंस था, ये सबकुछ विवरण यहाँ दिया गया है | 

IP 68 Weather Proof JB ( Junction Box ) 

                                                                     इस सोलर पैनल के पीछे की साइड में यह Weather Proof जंक्शन बॉक्स दिया गया है जिसके साथ आपको दो MC 4 कनेक्टर की दो केबल दी गई है ( लम्बाई 1 – 1 मीटर )  जिनमे एक लाल तथा एक केबल ब्लैक है | रेड वाला MC 4 कनेक्टर प्लस का है तथा ब्लैक वाला माइनस का है | दोनों MC 4 कनेक्टर एक साथ होने का फायदा यह है कि जब आप एक पैनल से दुसरे पैनल को जोड़ते है तो आपको सीधे ही जोड़ देने है अलग से MC 4 कनेक्टर लेने की जरुरत नहीं होती है | 

इसके साथ में ही आपको साइड में एक वारंटी कार्ड तथा एक मेंनुअल मिल जाती है | 

इसके साथ में ही आपको बेक साइड में एक टेक्निकल स्टीकर मिल जाता है जिसमे सबसे पहले Eastman कम्पनी का लोगो, कम्पनी की वेबसाइट तथा सोलर पैनल के मॉडल नंबर दिए गए है | इसके साथ में ही इस सोलर पैनल की अधिकतम पॉवर तथा अधिकतम वोल्टेज, अधिकतम करंट, तथा ओपन सर्किट वोल्टेज आदि की जानकारी दी गई है | 

सोलर पैनल की साइज़   

                                   इस सोलर पैनल की लम्बाई 2020 mm है तथा इसकी चौड़ाई 1010 mm है | 

395 वाट सोलर पैनल के स्पेशल फीचर्स 

                                                   इस सोलर पैनल के फीचर्स की बात करें तो इस सोलर पैनल में एक ही सोलर पैनल में वाटेज बढ़ चुके है | यानि कि सामान्य सोलर पैनल 300 वाट के होते है अब वहीँ यह सोलर पैनल 395 वाट यानि लगभग 400 वाट का सोलर पैनल हो चूका है | जहाँ पर आप नार्मल सोलर पैनल 3 यूज़ करते है वही अब इस  सोलर पैनल के दो पैनल ही आपको यूज़ करने है | इससे आपकी एक्स्ट्रा स्ट्रक्चर का खर्च बचेगा | साथ में ही जगह की भी इसके लिए कम आवश्यकता होगी | तथा इसमें एक्स्ट्रा सिविल वर्क तथा समय की भी बचत होती है | 

इस साथ में ही सोलर पैनल की वाट क्षमता बढ़ने के कारण यह सोलर पैनल सामान्य सोलर पैनल की तुलना में 20 % बिजली ज्यादा उत्पादन करता है | 

इस सोलर पैनल की वारंटी तथा कीमत 

                                                         इस  सोलर पैनल कम्पनी आपको 25 साल की वारंटी देती है जिसमे 1 से 10 साल तक मेनूफेक्चरिंग वारंटी तथा आगे 15 सालो तक परफोर्मेंस वारंटी आपको मिल जाती है | 

यानि कि इस सोलर पैनल की 1 से 10 साल तक 90 % वारंटी रहती है , तथा अगले 10 से 25 सालों तक 80 % तक परफोर्मेंस रहती है | यानि कि आपको  सोलर पैनल  की टर्म्स & कंडीशंस को पढना जरुरी होता है |

इस सोलर पैनल की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P 21945 रुपये है | 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे तथा अगर आपके कोई भी सवाल हो तो हमें कमेन्ट करके अवश्य बताये, धन्यवाद |  

नोट :- टेक मेवाड़ी टीम किसी भी प्रोडक्ट को नही बेचते है हम सिर्फ आपको नई नई जानकारी आप तक पहुचाते है |

धन्यवाद

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!