मोबाईल की बारात – चायवाले ने मोबाईल ख़रीदा ख़ुशी में पुरे शहर में निकाली धूम धाम बैंड बाजे के साथ बिन्दोली

आप और में यदि कोई नया मोबाइल खरीदते है तो ख़ुशी में दोस्तों के साथ कचोड़ी, समोसे या चाय के साथ पार्टी कर देते है या फिर कोई पिज़्ज़ा पार्टी रख लेते है लेकिन जानकर हेरान कर देने वाली बात सामने आती है इतना ही नहीं रातो रात पुरे देश में शोसियल मिडिया पर प्रसिद्ध हो जाना सोभाग्य की बात है

ऐसा प्रसिद्ध होने वाले है मध्य प्रदेश के शिव पूरी जिला ( Shivpuri – Madhya Pradesh ) के रहने वाले मुरारी लाल एक चाय की थडी वाला मोबाईल खरीदकर इतना खुश हुआ की पुरे शहर में घोड़ी-बग्घी, ढोल आदि के साथ ‘मोबाइल बारात’ निकाल दी.

बेटी की जिद पर खरीदा मोबाइल निकाली Mobile ki Barat – MP

जानकारी के अनुसार मुरारी लाल मध्य प्रदेश के शिव पूरी जिला ( Shivpuri – Madhya Pradesh ) के एक गुरुद्वारे के पास निवासी है यह एक यह चाय बनाकर अपना घर का गुजारा करते है मुरारीलाल का कहना है कि उनकी 8 साल की बेटी प्रियंका और दो बेटे, राम और श्याम मोबाइल फ़ोन की जिद पर अड़ गए बेटी और बेटों की ख़ुशी के लिए मुरारीलाल ने अंत में मोबाईल खरीद ही लिया

12500 रु का मोबाईल के साथ किया 15000 रु खर्च

चर्चा का विषय है की यदि कोई आई फ़ोन खरीद लेता है तो भी उसके साथ 15000 रु की पार्टी की हिमत नही होती है यहाँ पर मुरारीलाल बच्चो की जिद पर अपने घर पर मोबाइल को एक नए अंदाज में लाये उन्होंने 12500 रु का मोबाईल ख़रीदा उसके बाद शहर से घोड़ी बग्गी ढोल 15000 रु खर्च पर किराये पर लाये और उस शाम को एक जस्नं का रूप दे दिया नाचते हुए पुरे शहर में दुल्हे की तरह मोबाईल की बारात निकाली |

शराब छोड़ा हुए दुनिया में प्रसिद्ध

मुरारीलाल शहर में एक मुरारी टी सेण्टर चलाते है और अपना परिवार का पालन पोषण करते है लेकिन एक ऐसा मोड़ आया पूरी दुनिया में एक ही रात में प्रसिद्ध हो गए साथ ही उनकी एक गलत आदत शराब की नशे की थी लेकिन बेटी के जिद पापा आप शराब छोड़ दो और हमारे लिए बदले में एक अच्छा मोबाईल ला दो ओए बच्चो की जिद पर बात मान ली और समय के चलते शराब पीना भी छोड़ दिया इतना ही नही मोबाईल भी खरीद लिया और बड़े – बड़े समाचारों व शोशियल मिडिया पर रातो रात प्रसिद्ध भी हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!