बिना बैटरी बिना Net Meter चलाओ, ओन ग्रिड सोलर सिस्टम :  CELLCRONIC 6 G 5 Kw Grid Tie Inverter

बिना बैटरी बिना नेट मीटर चलाओ, ओन ग्रिड सोलर सिस्टम; CELLCRONIC 6 G ग्रीड टाई इन्वर्टर

साथियों, क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपने ओन ग्रीड सोलर सिस्टम लगवाया तथा इसके बाद भी आपका बिजली का बिल कम नहीं हो रहा है | यानि कि बिजली का बिल रुकने का नाम ही नहीं लेता है बल्कि कम होने के बजाय पहले से ज्यादा आ जाता है | 

इसका कारण यह है कि आपने वहाँ पर नेट मीटरिंग नहीं करवाई है | तथा सोलर सिस्टम लगाने के बाद नेट मीटरिंग करवाने में कुछ समय तो लगता ही है | तब तक आपका बिजली का बिल ज्यादा आता रहता है | 

इस समस्या का समाधान यह है कि जब आप ओन ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टाल करते है तो आप ओन ग्रिड सोलर इन्वर्टर के स्थान पर आप ग्रिड टाई इन्वर्टर का उपयोग कीजिये | यह आपको सोलर सिस्टम के डीलर से या आप कही और से ले भी सकते है | इस ग्रीड टाई इन्वर्टर को जीरो एक्सपोर्ट डिवाइस भी कहा जाता है | 

तो आज हम इसी ग्रिड टाई इन्वर्टर के फीचर्स तथा इस इन्वर्टर को कैसे इनस्टॉल किया जाता है, के बारे में बात करने वाले है | 

अनबोक्सिंग CELLCRONIC SUN 6 G इन्वर्टर 

                                                                                                                                                                                                                                                इस ग्रिड टाई इन्वर्टर की अनबोक्सिंग करने के बाद आपको सबसे पहले एक मैन्युअल मिलती है जिसमे इस इन्वर्टर के साथ दी गई ऐसेसिरिज की के नाम क्या है तथा उनका आपको उपयोग कैसे करना है, साथ में इस इन्वर्टर की सेटिंग्स तथा इस इन्वर्टर को कैसे लगाना  है , आदि की जानकारी दी गई होती है | 

 इसके बाद आपको इसमें एक AC पॉवर कनेक्टर मिलता है जिसे इन्वर्टर के ग्रीड वाले पोर्ट में लगाना होता है, इसके बाद आप इसमें ग्रीड से आने वाली सप्लाई की केबल को जोड़ सकते है |

इसके बाद आपको इसमें  सोलर से इन्वर्टर के कनेक्शन के लिए दो मेल तथा दो फीमेल MC 4 CONNECTOR मिल जाते है | जिसमे आप वायर की दो स्ट्रीम बनाकर इसे जोड़ सकते है | 

इसके बाद आपको इसमें इन्वर्टर को दीवार पर लगाने के लिए कुछ स्टील के बोल्ट मिल जाते है | 

इसके बाद आपको इसमें एक वाई फाई के लिए एक प्लग मिल जाता है |

सेंसर क्लैंप 0 export Device CT

                   इसके बाद आपको इसमें जीरो एक्सपोर्ट डिवाइस CT मिल जाता है जिसे सेंसर क्लैंप भी कहा जा सकता है | यही सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस है जिसकी मदद से बिजली के बिल को कम करने में इसका उपयोग किया जाता है | जैसे अगर आपने 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम इनस्टॉल किया है तथा 3 किलोवाट बिजली की आपकी खपत हो चुकी है तो जो 2 किलोवाट बिजल बचती है वो वापस मीटर से होकर ग्रीड में चली जाती है | इस कारण बिजली बिल अनावश्यक रूप से बढ़ता रहता है | 

तो इस सेंसर क्लैंप को लगाने के बाद आपकी बिजली बिल नहीं बढ़ता है | 

सेंसर क्लैंप CT को कैसे लगाये ? 

                                               इस सेंसर क्लैंप लगाने के लिए आप इसका एक सिरा इन्वर्टर के लिमिटर पोर्ट में लगा दीजिये | तथा इसके बाद आप इसका दूसरा सिरा ग्रीड के लाइन केबल जो अधिकतर पीले कलर की होती है उससे जोड़ दीजिये है | बस आपका कनेक्शन हो गया है | 

CELLCRONIC ग्रीड टाई इन्वर्टर के फंक्शन्स  

डिजिटल डिस्प्ले 

                           इस इन्वर्टर के फ्रंट पर आपको कम्पनी का लोगो तथा इन्वर्टर का मॉडल नंबर तथा एक डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती है | इस डिस्प्ले में आप इन्वर्टर अगर सोलर से चल रहा है, या ग्रीड से चल रहा है देख सकते है | साथ ही सोलर से बिजली कितनी आई है तथा ग्रीड से बिजली कितनी आई है इसका भी विवरण आप इसमें देख सकते है | 

इसके साथ ही इसमें कुछ LED लाइट दी गई है जिन पर DC, AC, NORMAL, FAULT आदि साइन लिखे हुए है | जिनमे अगर DC लाइट जलती है तो सप्लाई सोलर से आ रही है, अगर AC लाइट जलती है तो सप्लाई ग्रीड से आ रही है तथा अगर NORMAL लाइट जलती है तो इन्वर्टर नार्मल मोड में ओपरेट होता है | अगर FAULT की LED लाइट जलती है तो इसका मतलब है कि लाइन में कही न कही फाल्ट है | 

इसके साथ ही डिस्प्ले के निचे के साइड कुछ एरो जैसे ESC  एरो बेक में जाने के लिए, UP & DOWN एरो ऊपर तथा निचे जाने के लिए तथा किसी भी फंक्शन में जाने के लिए ENTER की एरो दी गई है | ( जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है | )  

SUN 6 G ग्रीड टाई इन्वर्टर के पीछे की साइड के फंक्शन

DC Start स्विच 

         इसमें सबसे पहले आपको एक DC स्विच मिल जाता है जिससे इन्वर्टर को स्टार्ट किया जाता है | 

MC 4 कनेक्टर पोर्ट 

                               इसके बाद आपको सोलर से आने वाले वायर की दो स्ट्रीम के दो पॉजिटिव पोर्ट तथा दो नेगेटिव पोर्ट मिल जाते है | जिनमे आपको इन्वर्टर के पॉजिटिव पोर्ट से सोलर के पॉजिटिव वायर तथा नेगेटिव पोर्ट से सोलर के नेगेटिव वायर को जोड़ना है | इन्हें आप इस इन्वर्टर के साथ मिलने वाले MC 4 कनेक्टर के जोड़ सकते है | 

RS 232 / 485 पोर्ट 

                               यह पोर्ट वाई फाई प्लग के लिए दिया गया है जो आपको इन्वर्टर के साथ ही मिल जाता है | 

LIMITER 

               इस पोर्ट में जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इसमें आप सेंसर क्लैंप या जीरो एक्सपोर्ट डिवाइस को लगा सकते है जिससे आपके बढे हुए बिजली के बिल को कम किया जा सके | 

ग्रीड पोर्ट  AC Input Port

              इस पोर्ट में जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इसमें आपको  ग्रीड द्वारा इन्वर्टर को सप्लाई देनी है तो आप ग्रीड के वायर को इस पोर्ट में लगा दीजिये | 

टेक्निकल स्टीकर Technical Steaker

                           इसके साथ में ही आपको इस इन्वर्टर के साइड में टेक्निकल स्टीकर मिल जाता है | जिसमें आपको इन्वर्टर से सम्बंधित सारी सूचनाओं का डाटा मिल जाता है | जैसे मॉडल नंबर, अधिकतम DC इनपुट पॉवर, अधिकतम DC इनपुट वोल्टेज आदि | ( जैसा कि आप निचे फोटो में देख सकते है | ) 

वाल सीलिंग प्लेट Wall mounted plate

                           इसके साथ में ही आपको एक वाल सीलिंग प्लेट मिलती है जिसकी सहायता से आप इस इन्वर्टर को दीवार पर लगा सकते है | इसके लिए साथ में ही स्टील के नट बोल्ट दिए गए है | 

Cellcronic SUN 6 G इन्वर्टर के फीचर्स क्या क्या है ? 

                                                            इस इन्वर्टर के फीचर्स की बात करे तो यह एक ग्रीड टाई इन्वर्टर है यानि ओन ग्रीड इन्वर्टर है जिसमे आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है | यानि आप बिना बैटरी आपके घर का पूरा लोड इस इन्वर्टर पर चला सकते है | 

इस इन्वर्टर पर आप अधिकतम 21.7 एम्पीयर का लोड चला सकते है | यानि कि आप अपना सबमर्सिबल पंप, एक आटा चक्की, एक गीज़र, एक एयर कंडिशनर AC आदि चला सकते है | यानि आप अपने घर का पूरा लोड इस पर चला सकते है | 

इस इन्वर्टर पर आप 6.5 किलोवाट तक सोलर इंस्टाल कर सकते है | साथ ही आपको इस इन्वर्टर में GPRS तथा वाई फाई के फिचर्स भी मिल जाते है जिससे आप अपने मोबाइल से इस इन्वर्टर को ओपरेट कर सकते है | इसके लिए आपको रिमोट मोनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे आप इन्वर्टर का सारा डाटा अपने मोबाइल में ही देख सकते है तथा इसे मैनेज भी कर सकते है | 

Cellcronic SUN 6 G इन्वर्टर की वारंटी तथा कीमत क्या है ? 

                                                                      इस  इन्वर्टर पर आपको 10 साल की वारंटी मिल जाती है | जिसमे 5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी होती है | तथा अगले 5 साल की सर्विस वारंटी आपको मिल जाती है | 

इस इन्वर्टर की कीमत व पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा देखिए | 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें तथा अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे तथा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के हमारे पेज को सब्सक्राइब करे, धन्यवाद | 

Note :- टेक मेवाड़ी टीम किसी भी उत्पाद (प्रोडक्ट) को नही बेचता है हम सिर्फ सही जानकारी आप तक पहुचाने में मदद करते है ।।

Tech Mewadi Team

4 Comments

  1. मुकेश बोदानीsays:

    बहुत अच्छी जानकारी मिली 🙏🚩जय माताजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!