Cellcronic Axpert VM III 3kw-24V Hybrid Inverter 3 KW हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर


नमस्कार साथियों, आज हम जानने वाले है, एक ऐसे सोलर इन्वर्टर के बारे में जो ऑफ ग्रीड सोलर इन्वर्टर है लेकिन यह बिना बैटरी तथा बिना इलेक्ट्रिसिटी के चलता है | आपने अभी तक सुना होगा कि ऑफ ग्रीड सोलर इन्वर्टर में बैटरी की जरुरत पड़ती है, लेकिन इस सोलर इन्वर्टर में न तो बैटरी की जरुरत होती है, न ही इलेक्ट्रिसिटी की | इसलिए इसे हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर कहा जाता है |


यह सोलर इन्वर्टर है Cellcronic कम्पनी का VM 3 एक्सपर्ट हाइब्रिड इन्वर्टर | इस इन्वर्टर इन्वर्टर की क्षमता 3KW है | लेकिन इसकी खास बात यह है कि इस पर आप 4000 वाट तक के सोलर पैनल इनस्टॉल कर सकते है | इस इन्वर्टर को आप बैटरी के बिना भी यूज़ कर सकते है | तथा बैटरी के साथ भी यूज़ कर सकते है | इस इन्वर्टर पर आप 3KW तक का लोड चला सकते है | यानि आप 1.5 Ton की A/C, 20 CFL बल्ब, तथा 5 से 7 पंखे भी चला सकते है | साथ ही कई इन्वर्टर ओवरलोड होने पर बंद हो जाते है, लेकिन यह इन्वर्टर ओवरलोड होने पर भी चलता रहता है |


इन्वर्टर के साथ कम्पनी आपको क्या देती है ?


साथियों इस इन्वर्टर के साथ आपको एक ACDB DCDB बॉक्स भी देती है | इसकी कीमत बाज़ार में 9000 से 10000 रुपये होती है |


ACDB DCDB बॉक्स


साथियों, इस ACDB DCDB बॉक्स में आपको एक वोल्टेज प्रोटेक्टर, एक SPD( Surge Protection Device ) मिलता है | इसके साथ में ही आपको यहाँ पर न्यूट्रल बायपास मिलते है | अगर आप एक वायर से आउटपुट ले रहे है | तो आप इसे ओन कर दीजिये तथा अगर आप दोनों वायर से आउटपुट ले रहे है तो इसे बंद कर दीजिये | इसके साथ में आपको यहाँ पर इन्वर्टर का आउटपुट MCB मिलती है |


इसके साथ में आपको सोलर का इनपुट वाली MCB मिलती है | इसमें आपको सोलर इनपुट के दो वायर कनेक्ट करने होते है | और इन्वर्टर आउटपुट कनेक्ट करना होता है |
इसके साथ में आपको इसमें DC फ्यूज मिलता है जो किसी दुसरे ACDB DCDB बॉक्स में देखने को नहीं मिलता है |

ACDB DCDB बॉक्स के पीछे की साइड में आपको एक 5 पिन का पोर्ट मिलता है तथा इन्वर्टर में भी आपको एक ऐसा ही पोर्ट मिलता है | इन्हें हम सरलता से जोड़ सकते है |
इसके साथ में आपको MC 4 connector मिलते है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और सरकारी सब्सिडी व किश्तों में मिलेगा

इन्वर्टर के पीछे के पोर्ट

इन्वर्टर के पोर्ट में ही आपको AC इनपुट तथा DC आउटपुट के ऑप्शन मिल जाते है | दूसरी ओर इनके उपर जो पोर्ट होते वो ड्राई कांटेक्ट पोर्ट होते है |


इसके साथ में आपको इसके पास USB का पोर्ट मिलता है | जिससे आप इन्वर्टर में बिजली उपयोग या उत्पादन तथा वोल्टेज उपयोग या उत्पादन से संबंधित सारी जानकारी का डेटा अपने मोबाइल में लेकर देख सकते है |


इसके साथ आपको यहाँ पर एक CAN पोर्ट मिलता है | जिससे आप लिथियम आयन बैटरी को कनेक्ट कर सकते है | इसकी विशेषता यह है कि यह सभी तरह की बैटरी जैसे लिथियम आयन बैटरी, SMF बैटरी, GEL बैटरी, FLAT Plate बैटरी और TELL Tubular बैटरी आदि सभी तरह की बैटरी को सपोर्ट करता है | इसमें आप कम से कम 2 बैटरी तथा अधिकतम 28 बैटरी को कनेक्ट कर सकते है |


इसके साथ ही आपको एक ओर पोर्ट मिलता है, जिसे RS 232 पोर्ट कहते है जिसकी सहायता से आप यहाँ पर कंप्यूटर भी कनेक्ट कर सकते है |


इसके साथ आपको एक LCD COMMUNICATION पोर्ट भी मिलता है | इसके साथ ही आपको नीचे की तरफ एक इनपुट ब्रेकर का स्विच मिलता है | साथ ही आपको यहाँ पर पहले से अर्थिंग किया हुआ मिलता है |
यहाँ आपको एक केबल मिलती है उसे ACDB DCDB बॉक्स में कनेक्ट करना है | तथा सोलर पैनल को भी ACDB DCDB बॉक्स में कनेक्ट करना है |


इन्वर्टर के फ्रंट साइड पर आपको एक यूजर फ्रेंडली LCD मिल जाती है, जिसमे आप वोल्टेज, फ्रीक्वेंसी, AC इनपुट तथा लोड कितना प्रतिशत चल रहा है, वह सारी जानकारी आप इसमें पा सकते है |
इस LCD के फीचर्स में आपको स्टेटस इंडिकेटर, चार्जिंग इंडिकेटर, आउटपुट सिलेक्शन इंडिकेटर मिल जाते है | साइड में आपको इन्वर्टर को ओन या ऑफ करने का स्विच मिल जाता है |


इसके साथ में आपको इन्वर्टर में दो छोटे फेन या पंखे मिलते है जो इन्वर्टर को गर्म होने से बचाते है | जो कि बाकि इन्वर्टर में देखने को नहीं मिलते है |


साथ बैटरी में कनेक्ट करने के लिए दो केबल मिलते है | जिनमे एक रेड तथा दूसरा ब्लैक होता है | इसकी विशेषता यह है कि इसे आप बिना बैटरी के भी चला सकते है |

इसके साथ ही हमने इसका लाइव प्रेक्टिकल भी किया है जिसमे हमने देखा है कि यह हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर बिना बैटरी के भी काम करता है |
इसमें 8 पैनल पर इस इन्वर्टर को चला कर देखा है तथा इसमें हमें बहुत ही अच्छा परिणाम मिला है | इस तरह यह इन्वर्टर दुनिया का पहला इन्वर्टर है जो बिना बैटरी के भी चलता है |

मात्र 2000 रु के खर्च में घर का पंखा व बल्ब सोलर सिस्टम पर चलाये ……….

3 KW हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर कीमत


यदि हम इसकी कीमत की बात करें तो यह हमें लगभग 50 से 60 हज़ार रुपये में मिल जाता है | यहाँ पर हम आपको इसकी एवरेज कीमत बता रहे है क्योंकी यह अभी अभी नया मार्केट में लोंच हुआ है | इसलिए आपको यह किसी डीलर के पास महँगा भी मिल सकता है और सस्ता भी मिल सकता है | क्योंकी कोई बड़ा डीलर है वो एक साथ ज्यादा प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके ट्रांसपोर्ट का खर्चा कम आता है तो कीमत थोड़ी कम रखेगा | तथा कोई छोटा डीलर है, वह कम प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके ट्रांसपोर्ट का खर्च प्रोडक्ट की मात्रा के हिसाब से ज्यादा होता है, तो वह कीमत थोड़ी ज्यादा रखेगा |
अगर आपको हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर 5KW का लेना है तो इसकी एवरेज कीमत लगभग 70 से 80 हज़ार हो सकती है |

साथियों, आशा करते है, कि आप इस आर्टिकल को पढने के बाद हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर के बारे में सारी जानकारी ले चुके होंगे, धन्यवाद |

3 Comments

  1. Jitendra Digambar Phulesays:

    Roof top solar 2kw

  2. Devender Atwalsays:

    I rquied. Plz send mobile no

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!