खिमावतो का खेड़ा विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर दिया बड़ा दान Donation

खिमावतो का खेड़ा विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर दिया बड़ा दान

भींडर के निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरकार के आदेशानुसार विद्यालय के अध्यापक स्टाफ एव ग्रामीणों ने मिलकर वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य इंचार्ज श्रीमती श्वेता चोहान ने की ! मुख्य अथिति के रूप में कुबेर सिंह चावड़ा एव सरपंच भेरू लाल जी अहीर मोजूद थे ! विद्यालय के छात्र – छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी ! इस कार्यक्रम में विद्यालय कक्षा – कक्ष निर्माण के लिए दानदाताओ ने हजारो रूपये की दान राशि (Donation) भेंट की ! जिसमे सबसे ज्यादा 25000 रु प्रताप सिंह जी पिता कान सिंह जी एव 21000 रु नारायण सिंह मीणा एव 21000 रु भेरूलाल जी अहीर ने की इसके साथ ही अन्य दानदाताओ ने भी दानराशि भेंट की जो इस प्रकार है

Donation
भामाशाह का सम्मान (Donation)

यह है भामाशाह School Donation

25000 रु प्रताप सिंह जी पिता कान सिंह जी

21000 रु नारायण सिंह मीणा जवतरा

21000 रु भेरूलाल जी अहीर धारता

11000 रु मान सिंह जी पिता हिमत सिंह जी 

11000 रु जवान सिंह जी पिता केशर सिंह जी 

11000 रु गोटू सिंह जी पिता प्रताप सिंह जी 

11000 रु सोहन सिंह पिता  लाल सिंह जी 

11000 रु भैरू सिंह जी पिता गोवर्धन सिंह जी

11000 रु चतर सिंह जी पिता भवानी सिंह जी

11000 रु देवेन्द्र सिंह जी भैरू सिंह जी

11000 रु शक्ति सिंह जी पिता भंवर सिंह जी

11000 रु किशन  सिंह जी पिता लाल सिंह जी

11000 रु मनोहर सिंह जी / केशर सिंह जी

11000 ₹  भेरू सिंह जी / रतन सिंह जी

5100 रु नाहर सिंह जी  पिता भैरू सिंह जी

5100 रु  भाग चंद जी मीणा

5100 रु फतह लाल जी चौबीसा वरनी

5100 रु मनोहर सिंह जी  पिता गमेर सिंह जी 

5100 रु गोविन्द सिंह जी पिता वदन सिंह जी

5100 रु कालू सिंह जी पिता केशर सिंह जी

5100 रु कुबेर सिंह जी चावड़ा

5100 रु मुकेश जी बोदानी वसई मुंबई

5100 रु  भवर सिंह जी  / नारायण सिंह जी

5100 ₹ उदय सिंह / खीमसिंह जी

5100 ₹ प्रताप सिंह जी / केशर सिंह जी

3100 रु मुकेश जी अहीर धारता

2100 रु भैरू सिंह जी पिता मोहन सिंह जी 

1100 रु मनीष जी जैन भीम का खेड़ा विद्यालय अध्यापक

1100 रु उम्मेद सिंह पिता गिरवर सिंह जी

भामाशाह एव प्रतिभाओ का सम्मान

मुख्य अतिथि एव प्भीरधानाचार्य के द्वारा सभी दानदाताओ का माला – तिलक उपरना से स्वागत किया गया एव साथ ही  प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान गया !! विद्ययालय के छात्हर – छात्रा ओ ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया ! बच्चो ने कई तरह के नाटक किये जिसमे मोबाइल की लत वाला नाटक काफी खास लगा !!

आप भामाशाह बनकर 80 G के तहत इनकम टैक्स में छुट ले सकते है

जो भी दानदाता विद्यालय में दान राशि भेंट में तहत 80 G की तहत ईनकम टैक्स में छूट प्राप्त करना चाहते है वह यहाँ से अपनी राशि डोनेट कर सकते है और इस प्रकार रसीद प्राप्त कर सकते है ।।
https://gyansankalp.nic.in/Home/Donatetoschool.aspx#
इस लिंक पर क्लिक करे ।।

  • School Type – Elementary सेलेक्ट करे ।।
  • District – Udaipur Block – Bhinder
  • School – GOVT. UPPER PRIMARY SCHOOL KHIMAWATON KA KHEDA (494016), BHINDER, UDAIPUR
  • Amount – जो भी राशि आप दान करना चाहते है वह लिखे
  • Coment में आप Donation लिखे
  • captcha को लिखे
  • Submit पर क्लिक करे ।
  • अपना नाम लिखे यदि आप किसी फर्म के तहत छूट चाहते है तो फर्म का नाम लिखे ।।
  • अपना नम्बर लिखे
  • पिन कोड लिखे
  • PAN नम्बर लिखे
  • Captcha भरे ओर Request for OTP पर क्लिक करे ।
  • SMS में आये OTP को भरे UPI सेलेक्ट करे ओर फ़ोन पे से पेमेंट करे
    80 G के तहत छूट को रसीद को सेव करले या प्रिंट ले लीजिए ।।
80 G की तहत ईनकम टैक्स में छूट की रसीद
भामाशाह
भामाशाह (donation)

सांस्कृतिक प्रस्तुतिया

छात्र छात्राओ द्वारा नाटक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!