Solar System for home || Home Solar System
साथियों, आज हम सोलर पैनल पर अपने घर के सभी उपकरण चला कर प्रैक्टिकल करने वाले है | इन सभी के लिए हमें किन किन प्रोडक्ट्स की आवश्यकता पड़ेगी, क्या उन उपकरणों पर हम घर के सभी सामान जैसे पानी पंप, कूलर आदि को चला सकते है या नहीं, आइये देखते है |
किन किन प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होगी ?
150 Ah की सोलर बैटरी
EGP 1400 मॉडल सोलर PCU ( PWM ) Eastman
160 वाट + / 12 V का सोलर पैनल अधिकतम 4
सोलर स्टैंड,
MC 4 Connector
Accessories : वायरिंग, नट, क्लेम्प आदि
Solar Installation & Connection सोलर का इंस्टालेशन कैसे करे
बैटरी का इंस्टालेशन
सबसे पहले बैटरी के साथ में आए हुए लेवल इंडिकेटर जो बैटरी में पानी के लेवल को दर्शाते है उन्हें लगा देते है | इसके बाद में बैटरी के प्लस तथा माइनस पॉइंट को आप इन्वर्टर के प्लस तथा माइनस वाली केबल से जोड़ दीजिये | इन्हें आप साथ में आई नट तथा बोल्ट से कस दीजिये ताकि ये फिक्स हो जाये | ( लाल वाली केबल प्लस टर्मिनल है तथा ब्लैक वाली केबल माइनस टर्मिनल ) |
सोलर इन्वर्टर के फिचर्स तथा इंस्टालेशन
यहाँ पर इन्वर्टर का इंस्टालेशन करना बहुत ही आसान है | PWM PCU सोलर इन्वर्टर में आपको शानदार लुक के साथ कई ऑप्शन देखने को मिलते है | इसका आउटपुट साइनवेव आउटपुट होता है | इसमें आपको फंक्शन में जैसे आईटी मोड इनेबल तथा डिसेबल का , बैटरी सेलेक्ट ऑप्शन ( SMF बैटरी या ट्यूबलर बैटरी कोई भी आप लगा सकते है ), सिस्टम ओन व ऑफ करने का बटन, चार्जिंग बूस्ट ऑप्शन, तथा डीजल जनरेटर का भी ऑप्शन आपको मिल जाता है |
इन्वर्टर को इनस्टॉल करने के लिए आपको इसके पीछे की साइड में सोलर पैनल लगाने का टर्मिनल मिलता है जिसमें आप प्लस तथा माइनस जोड़ दीजिये इसके बाद इसमें बड़ा सा AC आउटपुट का ऑप्शन मिल जाता है | इसके बाद में AC इनपुट का भी ऑप्शन मिलता जिससे आप बैटरी को ग्रीड से भी चार्ज कर सकते है | इसके बाद में इसमें आपको बैटरी से जोड़ने के लिए प्लस तथा माइनस के तार मिल जाते है |
सोलर पैनल इंस्टालेशन कैसे करें
सोलर पैनल इंस्टालेशन के लिए आपको 12 V का सोलर पैनल लगाना पड़ेगा क्योंकी हम यहाँ इन्वर्टर भी 12 V का ही ले रहे है | यहाँ पर हम 160 वाट के चार पैनल अधिकतम जोड़ सकते है | आपको यहाँ पर सारे सोलर पैनल को सीरीज कनेक्शन में जोड़ना है
इसके कनेक्शन को जोड़ने के लिए आप सोलर से आ रहे प्लस तथा माइनस के तारों को इन्वर्टर में जोड़ दीजिये | यह कनेक्शन आपको MC 4 कनेक्टर द्वारा ही करना चाहिए | MC 4 कनेक्टर में भी मेल तथा फीमेल पॉइंट होते है जिनमे अगर सोलर पैनल की साइड मेल कनेक्टर है तो इन्वर्टर की साइड फीमेल कनेक्टर होगा | इन्हें आप कस के जोड़ दीजिये |
अगर आपको एक से ज्यादा मात्रा में सोलर पैनल लगाने है तो आपको सीरिज कनेक्शन करना होगा जिससे आप ज्यादा सोलर पैनल लगा सकते है | इस तरह से आप इसका कनेक्शन कर सकते है |
यहाँ पर हमारा सुझाव है कि आप एक बैटरी के कम से कम 3 सोलर पैनल अवश्य लगाए |
लोड का लाइव प्रैक्टिकल
साथियों यहाँ पर हमने एक 0.5 HP का पानी पंप तथा 350 वाट का एक कूलर लगा कर इसे देखा है जो आसानी से इस पर चल गया | अगर आप 1 या 1.5 HP का पानी पंप चलाना चाहते है तो आपको इन्वर्टर भी बड़ा लेना पड़ता है |
इन्वर्टर के साथ में सोलर पैनल क्यों ख़रीदे ? फायदे !
अगर आप केवल एक बैटरी खरीदते है तो आपको बैटरी पर 28 % GST देना पड़ता हैं |
अगर आप एक इन्वर्टर खरीदते है तो आपको 18 % GST देना पड़ता है |
इसी तरह आपको सोलर पैनल सिर्फ 5 % GST देना होता है |
अगर आप ये तीनो एक साथ खरीदते है तो ये एक कॉम्बो पैक हो जाता है जिस पर केवल 5 % GST लगता है | इस तरह आप GST के पैसो से अपने लिए एक सोलर पैनल खरीद सकते है | इस तरह यह आपके फायदे का सौदा है जो हमने आपको बताया है |
Solar System Price सोलर सिस्टम की कीमत
यहाँ पर आपको अनुमानित कीमत बतायी जा रही है जो क्षेत्र के अनुसार भीन्न हो सकती है यह सोलर सिस्टम आपको अनुमानित 40,000 तक उपलब्ध हो जायेगा खरीदने के लिए पास ही डीलर डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें ।।
ऑनलाइन सोलर खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
साथियों, आशा करते है कि आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आप इसे अन्य साथियों तक शेयर करेंगे, धन्यवाद |