BMW IX EV लौन्च : सिंगल चार्ज पर 611 किलोमीटर तक चलेगी लग्जरी कार , मिली 5 स्टार रेटिंग

BMW IX EV लौन्च : सिंगल चार्ज पर 611 किलोमीटर तक चलेगी, मिली 5 स्टार रेटिंग

आज के इस आर्टिकल में हम लग्जरी कार बनाने वाली BMW की भारत में लोंच होने वाली IX EV SUV के बारे में बात करने वाले है | इस कार का फर्स्ट लुक जारी करने के साथ इसे भारत में लौंच कर दिया गया है | 

तो आइये जानते है इस लग्जरी EV SUV कार के बारे में | 

इस लग्जरी कार का ओवरव्यू 

                                           इस कार को कम्पनी ने यूरोप तथा अमेरिका में पहले ही लौंच कर दिया है | भारत में यह कार अभी लौंच की गई है | यह कार ऑल न्यू एलुमिनियम स्पेसफ्रेम पर आधारित है | इस कार का साइज़ BMW X5 के जैसा ही है | इस कार को बनाने में कम्पनी ने ऑल इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म का उपयोग किया है | यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी : XDRIVE 40 तथा XDRIVE 50 | 

इस कार की बैटरी तथा मोटर क्षमता 

                                                       इस कार के BMW IX DRIVE 40 के वेरिएंट में हमें 71 KWh की बैटरी देखने को मिलती है | यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर या सिंगल चार्ज में 415 किलोमीटर की रेंज देती है | इसमें ड्यूल मोटर्स आउटपुट का इस्तेमाल किया गया है जिसका आउटपुट 322 BHP का पॉवर तथा 630 nm का एक अच्छा टोर्क हमें देखने को मिल जाता है | 

जबकि IX DRIVE 50 के वेरिएंट हमें 105 KWh का बैटरी दिया गया है जो लगभग 610 किलोमीटर की रेंज देती है | इस वेरिएंट में हमें 516 BHP का पॉवर तथा 765 nm का एक अच्छा टोर्क हमें देखने को मिल जाता है | जिससे मात्र 4.6 सेकंड में यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है | 

फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा : मात्र 30 मिनट में 80 % चार्ज ! 

                                                                                    इसके साथ ही हमें इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है |  इस कार की DC फ़ास्ट चार्जिंग 195 किलोवाट तक है | इससे इस कार के IX DRIVE 50 वेरिएंट को मात्र 35 मिनट में ही 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है | तथा इसी DC चार्जिंग से IX DRIVE 40 वेरिएंट को मात्र 31 मिनट में ही 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है | 

BMW IX EV आउटलुक 

                                   BMW IX EV हमे ब्लैक थीम में देखने को मिलेगी | इसके किनारों पर ड्यूल बीम्स दिखने वाले LED हेड लेम्प्स दिये गए है | इस कार का बोनट भी एक आकर्षक लुक के साथ नजर आता है | इसमें हमें स्पोर्ट अलॉय व्हील तथा ब्लैक साइड बॉडी क्लेडिंग के साथ ब्लू एक्सटेंट दिया गया है | इसके साथ ही ब्लैक ग्लास एरिया भी देखने को मिल जाता है | इसके पीछे की रियर प्रोफाइल में स्लीक LED लाइट्स, एक स्पोर्ट रूफ स्पोइलर तथा एक ब्लू एक्सटेंट के साथ एक ब्लैक बम्पर भी देखने को मिल जाता है | 

तो आपको इस लग्जरी कार के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताइयेगा तथा अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर कीजियेगा तथा अगर आपके कोई भी सवाल है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कीजिये, धन्यवाद | 

नोट : टेक मेवाड़ी किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का सेल नहीं करती है, यह सिर्फ गुणवत्ता युक्त तथा बेस्ट जानकारी ही आप तक पहुचाती है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!