BLDC FAN Vs Normal Fan कौनसा पंखा ख़रीदे – Tech Mewadi

दोस्तों, जब भी गर्मी या बारिश का मौसम आता है, तो हमें सबसे पहले पंखे की याद आती है | इसलिए जब भी हम पंखे या फेन को मार्केट में खरीदने जाते है या ऑनलाइन खरीदने जाते है तो हमें वहां पर पंखो की दो वेरायटी देखने को मिल जाती है | जिसमे सबसे पहले वहां पर हमें दीखता है एक नार्मल परम्परागत फेन तथा दूसरा BLDC फेन | ये दोनों ही ही फेन मार्केट में अपनी अपनी जगह पर सही कीमतों पर बिकते है |

इन दोनों फेन में से आपके लिए कौनसा फेन सही है तथा कौनसा फेन आपकी पर्सनालिटी को सूट करने वाला है | ये हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है | तो चलिए शुरू करते है |

BLDC Fan तथा नार्मल फेन में क्या अंतर होता है ?

 अगर इन दोनों फेन की बनावट की बात करे तो इन दोनों फेन में मोटर लगी रहती है | तथा ये दोनों ही इलेक्ट्रिसिटी से चलते है तथा दोनों ही घर की ग्रिड की AC करंट से चल जाते है |लेकिन इन दोनों फेन में फर्क इस बात का आ जाता है कि नार्मल फेन में इंडक्शन मोटर लगी रहती है जबकि BLDC फेन में DC मोटर लगी रहती है |

दूसरी बात यह है कि इस BLDC का मतलब यह होता है ( फुल फॉर्म ) ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर | यानि की इसकी मोटर में ब्रश नहीं लगे होते है |

तीसरा फर्क यह आ जाता है कि नार्मल फेन में कैपीसिटर लगा होता है जबकि BLDC फेन में कोई कैपीसिटर नहीं लगा होता है | नार्मल फेन में कैपीसिटर का यह काम होता है कि इसमें इंडक्शन मोटर लगी होती है | तथा हमारे घर में सिंगल फेज बिजली आती है | जिससे मोटर तो चल जाती है लेकिन फेन क स्टार्ट होने में जर्क लोड काफी ज्यादा होता है जिसे कैपीसिटर थोडा सा पुश कर देता है तथा हमारा फेन चालू हो जाता है |

इसके बाद अगर हम इन दोनों फेन के वजन की बात करें तो नार्मल फेन काफी वजनदार होता है तथा इसे लगाने में भी काफी दिक्कत आती है | इसके मुकाबले BLDC फेन थोडा सा हल्का होता है

कौनसा पंखा बिजली ज्यादा खपत करता है ?

अगर हम पुराने ज़माने के फेन की बात करे तो पुराने पंखे काफी भारी होते थे तथा, काफी बिजली खाते थे, लगभग 150 से 200 वाट तक की बिजली खपत करते थे | लेकिन पहले बिजली सस्ती थी | लेकिन अब बिजली भी महंगी हो चुकी है तथा बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है | इससे आम जनता काफी परेशान है तथा इसको देखते हुए कम्पनियां काफी नयी नयी इनोवेशन भी कर रही है |  अब 60 से लेकर 100 वाट तक के पंखे भी आते है |

अब जो नया इनोवेशन है वो है BLDC पंखे यानि BLDC मोटर के साथ आने वाले पंखे | अगर हम इनकी बिजली खपत की बात करें तो मार्केट में 6 वाट से लेकर 30 से 35 वाट तक के पंखे उपलब्ध है | जबकि नार्मल फेन 50 से 60 वाट की रेंज से स्टार्ट हो जाते है | यानि कि BLDC फेन बिजली को भी बचाता है |

अब मान लेते है कि जहाँ अगर BLDC फेन 30 वाट का है तथा नार्मल फेन 60 वाट का है तो अगर आप इसे सोलर बैटरी पर चलते है तो जहाँ BLDC फेन अगर चार घंटे चलता है तो उसी बैटरी बैकअप पर नार्मल फेन दो घंटे है चलेगा |

बिना बैटरी बिना Net Meter चलाओ, ओन ग्रिड सोलर सिस्टम :  CELLCRONIC 6 G 5 Kw Grid Tie Inverter|

दोनों में पंखो में वाइंडिंग कौनसी है ?

इन दोनों ही पंखो में कोपर वाइंडिंग की हुई आती है |लेकिन मुख्य अंतर यह होता है कि BLDC पंखे में एक PCB ड्राइव लगी रहती है जहाँ पर BLDC ड्राइव है | साथ इन दोनों की कोपर वाइंडिंग में काफी अंतर होता है | नार्मल फेन की कॉपर वाइंडिंग पतले महीन तारों से की हुई होती है | जबकि BLDC फेन में थोड़े मोटे तारों से वाइंडिंग की हुई होती है |

तथा BLDC फेन में रोटर के साथ परमानेंट मेगनेट लगाया जाता है तथा नार्मल फेन में मेगनेट नहीं लगाया जाता है | इसके साथ में दोनों में ही बेयरिंग लगे होते है |

Fan
BLDC FAN Vs Normal Fan

मेनटेनेन्स किसमें  ज्यादा है ?

अगर हम नार्मल फेन की बात करे तो इसमें कैपीसिटर होता है जो की बार बार ख़राब हो जाता है जबकि BLDC फेन में कोई कैपीसिटर नहीं होता है |अब नार्मल फेन की स्पीड अगर आप बढ़ाते है तो आपको रेगुलेटर से बढ़ानी पड़ेगी, कभी कभी रेगुलेटर भी ख़राब हो जाते है |लेकिन BLDC फेन में आप सीधे सोते हुए रिमोट कंट्रोल की सहायता से इसे बाधा सकते है |

BLDC फेन में अगर हम स्पीड की बात करे तो 1 से 6 तक की स्पीड रहती है | इसके साथ ही अगर आप इसमें टाइमर सेट करना चाहते है | कभी कभी क्या होता है की जब आप सोते है तो गर्मी बहोत ज्यादा होती है लेकिन सुबह आपको ठण्ड लगने लग जाती है तो आप इसमें टाइमर लगा के भी सो सकते है जिससे यह तय समय पर पंखा अपने आप बंद हो जायेगा |

इसके अगले फीचर की बात करे तो नार्मल फेन चलते हुए काफी आवाज करता है लेकिन आपको BLDC फेन चलते हुए काफी कम आवाज करता है | यह लगभग 70 से 80 % तक कम आवाज करता है |

अगर हम हिटिंग की बात करते है तो नार्मल फेन ज्यादा हीट होता है लेकिन जो BLDC फेन है वो कम हिटिंग करता है |

कीमत किस फेन की क्या है ?   

अगर हम नार्मल फेन की बात करे तो यह BLDC फेन से काफी सस्ता होता है | नार्मल फेन आपको मार्केट में 1700 से 1800 में अच्छा से अच्छा फेन मिल जायेगा लेकिन BLDC 1800 रूपये से लेकर आपको 6000 से 10000 रुपये की रेंज में भी देखने को मिल जाता है |  यानि BLDC फेन थोडा  महंगा होता है |

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे, धन्यवाद |

यह भी पढ़े

घर के लिए सबसे बढ़िया इन्वर्टर बैटरी ! Inverter Battery for Home

2 किलोवाट AC मोड्यूल सोलर सिस्टम से चलाये AC, गीजर, कूलर, चक्की, पानी पंप एव घर का पूरा लोड कैसे ? जाने टेक मेवाड़ी के साथ

खेती के लिए सोलर पम्प पर 60 % सब्सिडी आवेदन की प्रक्रिया Subsidy on solar pump

Eastman 2650 Solar Inverter : यह इन्वर्टर बिना बिजली चलाएगा घर का लोड

Third Rolling Support for Bulk Kart : दुनिया का 1 अनोखा जुगाड़ सारथी बेलो के लिए बना वरदान

TATA Croma Center in India यहा से खरीददारी पर मिलती है 50 % तक की छुट

बैटरी की झंझट ख़तम बिना बैटरी इन्वर्टर पर ही चलाओ पूरा घर का लोड

भारत की पहली घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की मशीन Oil Extraction Machine for Home !!

MC 4 Connector : सोलर में यह नही लगाया तो जल सकता है पूरा सोलर सिस्टम

Rooftop Solar Subsidy घरो पर सोलर लगवाने पर सरकार ने शुरू की सब्सिडी

Lithium battery : भारत की पहली 60 साल चलने वाली लिथियम आयन बैटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!