भारत मे मंडराने लगा है बिजली संकट पूरा देश रहेगा अंधेरे में सोलर ही रहा एक मात्र ऑप्शन

भारत में मंडराने लगा है बिजली का संकट !


अगले आने वाले कई दिनों में भारत के कई राज्यों सहित राजस्थान के कई जिलो में बिजली की भारी कटौती संभव है | इसका मुख्य कारण है, देश में कोयले की कमी का होना | इसलिए देश के कई भागो में बिजली की भारी कटौती की जा रही है | राजस्थान के कई जिलो में तो यह कटौती शुरू भी हो चुकी है जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

कहाँ कितनी कटौती होगी ?


ऐसा कहा जा रहा है कि राजस्थान के शहरी तथा ग्रामीण इलाको में क्रमशः 2 घंटे तथा ग्रामीण इलाकों में 4 से 6 घंटे की कटौती हो सकती है | इसके अलावा अजमेर डिस्कॉम के 11 जिला मुख्यालयों को छोड़कर शेष सभी सभी ग्रामीण तथा शहरी इलाको में कटौती होगी | जिले के शहरी क्षेत्रो में सुबह 8 से 10 तथा चित्तौडगढ व बांसवाडा में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक, राजसमन्द, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ में शाम 4 से बजे तक बिजली की कटौती होगी |

इसके अलावा क्षेत्रो में प्रतिदिन 6 घंटे की कटौती संभव है तथा पिक ओवर्स में 2 से 3 घंटे की कटौती हो सकती है |


उदयपुर में भी यह कटौती लगभग इसी प्रकार की जा सकती है |


कटौती की यह व्यवस्था फ़िलहाल दो दिनों के लिए की गई है आगे इसे जरुरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है |
इसके अलावा यह कटौती शनिवार से शुरू हो चुकी है | राजस्थान तथा पंजाब के पटियाला में 2 – 2 घंटे की कटौती शुरू हो चुकी है |

इसके अलावा दिल्ली तथा आंध्र प्रदेश में भी यह कटौती शुरू हो चुकी है | जिसके लिए दिल्ली तथा आंध्र प्रदेश के सीएम ने केंद्र को पत्र भी लिख दिया है |

देश में क्यों खड़ा हुआ है ये बिजली का संकट ?
भारत विश्व में कोयले का सबसे बड़ा आयातक देश है | लेकीन भारत में भी कोयले कई खदाने है |

लेकिन भारत में बनने वाली बिजली का 70 % उत्पादन कोयले द्वारा होता है | इसलिए देश में कोयले की कमी का मुख्य कारण भी यही है देश अभी बिजली की मांग में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है | जहाँ अगस्त 2019 में बिजली की कहाप्त लगभग 105 बिलियल यूनिट थी वही अगस्त 2021 में कोविड अवधि के दौरान यह खपत 125 बिलियन यूनिट पर पहुँच गई है | इसलिए कोयले के स्टॉक ख़त्म हो चुके है तथा बिजली की कटौती की जा रही है |

क्या उपाय अपना सकते है बिजली बचाने के लिए !

जरुरत न होने पर बिजली के मुख्य उपकरणों को बंद कर दे |
घरो में 100 वाट के बड़े बल्ब की जगह LED बल्ब लगाये |
दिन के समय खिड़कियाँ दरवाजे खुले रखे, परदे हटा दे |
सर्वाधिक बिजली खपत एयर कंडिशनर से होती है इसका उपयोग न करें |
कपडे वाशिंग मशीन में न सुखाकर बाहर धुप में सुखाये |
नए उपकरण खरीदें तो स्टार रेटिंग देखकर ख़रीदे, बिजली की बचत होगी |

सबसे अच्छा उपाय सोलर उपकरणों का प्रयोग करें |

सोलर उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग करे | जिससे आपको किसी बिजली की समस्या का सामना ही करना पड़े |


यदि आप एक किसान है तो अपने खेत पर सोलर लगवाकर खेती करना शुरू कर सकते है क्योंकी रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है तथा बिजली की कटौती भी हो रही है |


इस तरह आप सोलर के प्रयोग से दिन तथा रात दोनों में बिजली की समस्या से निजात पा सकते है |


फ्रीज, AC, वाशिंग मशीन के उपयोग को कम करे |
सरकार ने भी बिजली के अपव्यय को रोकने के निर्देश दिए है |

इस तरह बिजली के अपव्यय को रोककर देश के इस बिजली के संकट काल में मददगार बन सकते है |
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि लोग जागरूक हो सके, धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!