गैस गीज़र खरीदते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें Gas Geyser buying guide

गैस गीज़र खरीदते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें
साथियों, सर्दी का मौसम आने वाला है लोग नए गीज़र खरीदने लगे है | साथियों, अगर आप भी अगर गैस गीज़र खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको गैस गीज़र खरीदते वक़्त कौनसे 10 मुख्य बिंदु ध्यान रखने है आज हम इस आर्टिकल में आपको उन 10 बिन्दुओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है | ताकि आप अपने लिए एक बेस्ट क्वालिटी का गैस गीज़र खरीद पाए |


गैस गीज़र एक इंस्टेंट गीज़र होता है जो तुरंत पानी गर्म करके देता रहता है तथा आमतौर पर तीन चीजो से मिलकर बना होता है | पहला गर्म करने का तंतु या तार, दूसरा थर्मोस्टेट तथा तीसरा वाटर टैंक | साथियों गर्म करने का तंतु नाइक्रोम मिश्र धातु से बना होता है | ( नाइक्रोम = 80% निकिल + 20% क्रोमियम ) इन दोनों से मिलकर ही हिटिंग एलामेंट या जल गर्म करने का तंतु बना होता है | यह 1250 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर काम में लिया जाता है |


थर्मोस्टेट की अगर हम बात करे तो इसका काम हिटिंग एलामेंट को पानी कितना गर्म करना है इसकी कमांड देना होता है | यह पानी को 25 से 60 डिग्री सेंटीग्रेड तक ही गर्म होने देता है उसके बाद ये पानी को गर्म होने से आटोमेटिक ही रोक देता है | यानि की यह ताप कंट्रोलर का काम करता है |


हम कोई भी गीज़र ख़रीदे चाहे वह इलेक्ट्रिक हो या गैस गीज़र हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि वाटर टैंक हमेशा स्टील का होना चाहिए ताकि उसमे जंग न लगे |


तो आइये जानते है कि कौनसी वो 10 बाते या फेक्टर है जिन्हें आपको गैस गीज़र खरीदते वक़्त ध्यान रखना है |


कैपिसिटी या क्षमता


इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि आपका गैस गीज़र कितने वाट का है | इसमें गैस गीज़र जितना ज्यादा किलोवाट कैपिसिटी का होगा उतना ही जल्दी पानी गर्म करेगा तथा जितनी कम कैपिसिटी या क्षमता होगी बह उतना ही धीरे पानी गर्म करेगा | इसमें आपको आपके परिवार की आवश्यकता के अनुसार किलोवाट कैपिसिटी का गैस गीज़र खरीदना चाहिए |

परफोर्मेंस लेवल


गैस गीज़र एक इंस्टेंट वाटर हीटर होता है जो आपको तुरंत ही पानी गर्म करके देता रहता है | सामान्य तौर पर एक गैस गीज़र एक घंटे में 50 गैलन पानी गर्म करने की क्षमता रखता है | इसलिए आप जब भी कोई गीज़र ख़रीदे तो आप दुकानदार से उसका परफोर्मेंस लेवल अवश्य पूछे |

कीमत तथा जीवन काल या लाइफ


एक गैस गीज़र की कीमत एक इलेक्ट्रिक गीज़र की तुलना में हमेशा कम होती है | इसलिए इसका जीवनकाल या लाइफटाइम भी कम ही होता है |

कठोर तथा मृदु जल


अगर आपके घर में मृदु या निर्मल जल आता है तो आप कोई सा भी गैस गीज़र खरीद सकते है लेकीन अगर आपके गर में कठोर जल आता है तो आपको अपने गीज़र में वाटर सॉफ्टनर लगवा लेना चाहिए नहीं तो आपका आपका गैस गीज़र बहुत ही कम समय में खराब हो सकता है | क्योंकी वाटर सॉफ्टनर कठोर जल को मृदु जल में बदल देता है जिससे पानी आसानी से व जल्दी से गर्म हो जाता है |

ऊँची इमारतो में गैस गीज़र


अगर आप किसी बहुमंजिला इमारत में रहते है तथा गीज़र आपने ग्राउंड फ्लोर पर लगाया है तो आपको उपर की पानी की टंकी से आने वाले पानी के प्रेशर या दबाव का भी ध्यान रखना होगा अन्यथा आपके गीज़र की नलियाँ तथा फिचर्स ख़राब हो सकते है |

Gais Geyser इंस्टालेशन कैसे करें


आपको गैस गीज़र हमेशा एक परफेक्ट प्लम्बर से ही करवाना चाहिए क्योंकी अगर कोई कम पैसे में यह काम करता है तथा आप उससे अगर गैस गीज़र इनस्टॉल करवाते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है |

क्वालिटी या गुणवत्ता


आप जब भी कोई गैस गीज़र खरीदने जाए तो तो सबसे पहले उस गीज़र की क्वालिटी, फिलामेंट की क्वालिटी तथा गीज़र की बॉडी की क्वालिटी चेक करें अन्यथा आप सस्ते गीज़र के चक्कर में ख़राब क्वालिटी का गीज़र खरीद लेंगे | तथा जिसकी लाइफ काफी कम होगी |

Gais geyser की वारंटी


आप जब भी गीज़र ख़रीदने जाए या कोई भी प्रोडक्ट ख़रीदे हमेशा प्रोडक्ट के साथ दुकानदार से उसका वारंटी कार्ड हमेशा लेवे ताकि अगर आपके गीज़र में कोई भी समस्या हो तो आपको उसकी सर्विस मिल सके | तथा आप यह भी ध्यान रखे कि वारंटी कम्पनी की तरफ से है या दुकानदार वारंटी क्लेम दे रहा है ताकि गीज़र ख़राब होने पर आपको यह पता रहे कि आपको गीज़र कम्पनी में भेजना है या दुकानदार या डीलर से सर्विस लेनी है |


सर्विस & मेंटनेंस


आपको सर्विस किसी भी गीज़र की उसकी कम्पनी के आधार पर मिलती है | आप जिस भी कम्पनी का गीज़र ख़रीदे आप अपने लोकल एरिया में जाँच करे कि उसकी सर्विस कैसी है | इसी से आपको उस गीज़र की बेस्ट सर्विस मिलती है |

रिव्यु देखे फिर खरीदे


आपको गीज़र खरीदते वक़्त उसके रिव्यु भी देखने चाहिए | रिव्यु आप अगर ऑफलाइन देखना चाहते है तो आप अपने पडौसी या रिश्तेदार के यहाँ जिन्होंने गैस गीज़र खरीद रखा है उनसे पूछ सकते है कि उनके यहाँ गैस गीज़र कब से चल रहा है तथा इसका पेर्फोर्मेस, वारंटी तथा कैपसिटी कैसी है आदि के बारे में पूछ सकते है |
अगर आप गैस गीज़र ऑनलाइन खरीद रहे है तो आप उस E कोमर्स वेबसाइट पर स्टार रेटिंग देख सकते है | तथा उस प्रोडक्ट पर अगर 1000 लोगो ने रिव्यु दे रखा है तो आप उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है |

साथियों, ये थे वे 10 फेक्टर या मुख्य बिंदु जिन्हें आपने जाना है तथा जिससे आप अपने लिए एक अच्छा बेस्ट क्वालिटी का गैस गीज़र खरीद सकते है | तथा इन फेक्टर्स को जानने के बाद आपको कोई भी गैस गीज़र खरीदते वक़्त ठग नहीं सकता है |

साथियों, आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तह आपको इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको बहुत सारी ऐसी जानकारियां मिली होगी जो आपके जीवन में उपयोगी साबित होगी, धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!