FULLY आटोमेटिक रोटी मेकर प्लांट : पिसाई से लेकर आटा गूंधना, लोई बनाना, सब कुछ आटोमेटिक, एक घन्टे में 1000 रोटियां बनकर तैयार !
नमस्कार साथियों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे रोटी मेकर प्लांट के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप नं केवल रोटी बना सकते है बल्कि आप गेहूं या कोई भी अनाज की पिसाई से लेकर उसकी रोटी बनाने तक का प्रोसेस बिलकुल आसानी से कर सकते है, वो कोई 100 या 200 रोटियाँ नहीं, आप इस प्लांट के द्वारा एक घंटे में एक हजार रोटियाँ बिलकुल आसानी से बना सकते है और वो भी बिलकुल हाइजेनिक तरीके से |
तो आइये जानते है इस रोटी मेकर मशीन तथा इस पुरे प्लांट के बारे में |
रोटी मेकर प्लांट के भाग
- टू इन वन पल्वेराइजर आटा मेकर मशीन
- आटा मेकर मशीन
- लोई मशीन
- रोटी मेकर मशीन
- रोटी सेकने के लिए भट्टी मशीन
तो इस तरह उपर बताई गई इन पांच मशीनों को मिलाकर हमारा पूरा रोटी बनाने का प्लान्ट तैयार हो जाता है जिसमे आप अनाज की पिसाई खुद करके मशीनों से आसानी से रोटियाँ बहुत ज्यादा मात्रा में बना सकते है | तो आइये जानते है इन मशीनों के बारे में |
टू इन वन पल्वेराइजर मशीन
यह मशीन अनाज पिसाई का कार्य करता है | इसमें आप अनाज जैसे गेहूं मक्का बाजरा आदि की पिसाई कर सकते है | यह मशीन पूरी तरह से SS ( स्टेनलेस स्टील ) बॉडी का बना हुआ होता है | यह मशीन 2 HP, 3 HP, 4 HP, 5 HP से 10 HP तक की क्षमता के साथ आता है | आप अपनी जरुरत के अनुसार इस मशीन को खरीद सकते है | इस मशीन में आप अनाज के साथ साथ कोई सूखे मसाले जैसे हल्दी, मिर्च, धनिया, तथा अन्य गरम मसाले भी पिसाई कर सकते है |
आटा मेकर या DOUGH KNEADER मशीन
यह मशीन एक आटा गूंधने वाली मशीन है | यह मशीन फुल्ली आटोमेटिक होता है | इसमें आप 10 मिनट में लगभग 8 से 10 किलो आटा आसानी से पिस सकते है | इसमें आप डायरेक्ट 10 किलो आटा डाल दीजिये तथा मशीन को चालू कर दीजिये | इसके बाद आप इसमें पानी आवश्यकता अनुसार डाल दीजिये | इसके बाद आपका आटा गुंध कर तैयार हो जायेगा |
लोई मशीन
इस मशीन में आप गुंधे हुए आटे से आप लोई बना सकते है | इसमें आप लोई का वजन आपको सेट करना होता है | इसके आप आप इसमें आटा डालते रहिये तथा लोई बनकर तैयार होती रहेगी | इसमें आप 5 ग्राम से 100 ग्राम तक की लोई आसानी से बना सकते है | यह मशीन पूरा सेंसर सिस्टम पर काम करती है | लोई एक दुसरे से चिपके नहीं, इसके लिए आप लोई के बिच में सुखा आटा छिड़क सकते है |
रोटी मेकर मशीन
इसके बाद बनी हुई लोई को हम रोटी मेकर मशीन में डालते जाते है तथा मशीन के आगे से रोटियां गोल गोल बनकर बाहर आती रहती है | इस मशीन में लोई डालने से पहले आपको इसमें इस मशीन के हीटर को ओन करना होगा | इस मशीन में दो हीटर लगे हुए है | एक 1800 वाट का तथा एक 2000 वाट का | इसके बाद इस मशीन में एक 1 hp की मोटर भी लगी हुई रहती है | इस मशीन में सबसे पहले आपको टेम्प्रेचर सेट करना पड़ेगा | जो सामान्यतः 250 रहता है | इसके लिए आप सबसे पहले इसमें सेट के बटन को दबा कर अप एंड डाउन के एरो से 250 तक का टेम्प्रेचर सेट कर दीजिये | इस मशीन का 250 तक का टेम्प्रेचर आने में 15 मिनट का समय लग जाता है |
आटोमेटिक रोटी मेकर भट्टी मशीन
रोटी मेकर मशीन से रोटियां बनकर इसी मशीन में गिरती रहती है | तथा इस मशीन में आटोमेटिक सिकती रहती है | इस मशीन दो रोलर लगे हुए रहते है | सबसे पहले रोटी उपर के रोलर पर गिरती है | तथा बाद में दुसरे रोलर गिरकर निचे के रोलर पर तेज आंच पर सिकती है | रोलर की रोलर की स्पीड को आप स्पीड कंट्रोलर से सेट कर सकते है | इसके बाद ही वह हिटिंग प्लेट घुमती है | इससे दोनों प्लेट में रोटी आसानी से सिकती है तथा मशीन में लगे बर्नर में भी रोटी सिक कर आसानी से फूली हुई रोटियां बनकर तैयार होती है |
एक एक लोई आप मशीन में डालते जायेंगे तो रोटियां आसनी से 1 घंटे में आप 1000 रोटियां बनाकर तैयार कर सकते है |
इस रोटी मेकर प्लांट को कहाँ कहाँ पर यूज़ कर सकते है ?
इस रोटी मेकर प्लांट को आप अपने होटल, रेस्टोरेंट तथा कई बड़ी धार्मिक संस्थाओ, तथा मंदिर, गुरुद्वारे जहाँ पर बड़े बड़े लंगर लगते है | वहां पर आप इस रोटी मेकर प्लांट को लगा सकते है | क्योकि इस सभी जगहों पर कहीं ज्यादा मात्रा रोटी की आवश्यकता पड़ती है और वह भी एक साथ पडती है | इससे आप 2 से 3 आदमी मिलकर इस रोटी मेकर प्लांट से ज्यादा से ज्यादा से रोटियां बना सकते है | क्योकि 20 से 25 आदमी मिलकर भी एक घंटे में 1000 रोटियां नहीं बना सकते है | इसलिए इस मशीन को लगाने से टाइम भी बचता है तथा आपको लेबर भी ज्यादा नहीं लगानी पड़ती है |
रोटी मेकर प्लांट का सर्विस तथा मेंटेनेंस
रोटी मेकर प्लान्ट में आप को वैसे तो कोई परेशानी नहीं आती है | क्योकि इसमें सब कुछ आटोमेटिक मशीने लगी हुई है | लेकिन फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो कम्पनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप इस मशीन की सर्विस करवा सकते है या आप इसे चेंज भी करवा सकते है |
रोटी मेकर प्लांट की बिजली खपत कितनी है ?
इस पुरे रोटी मेकर प्लांट की बिजली खपत भी इतनी ज्यादा नहीं है | इस रोटी मेकर में एक घंटे में 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत होती है | इसलिए यह बिजली सेविंग मशीन का स्टार रेटिंग वाला प्लांट है |
रोटी मेकर प्लांट की वारंटी क्या है ?
इस रोटी मेकर प्लांट की वारंटी इसकी मोटर पर होती है | इसकी मोटर पर आपको एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है | तथा 1 साल के बाद भी आपकी मोटर ख़राब हो जाये तो आप कम्पनी से संपर्क करके रिपेयरिंग का चार्ज देकर आप इसकी सर्विस करवा सकते है |
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे ज्यादा से शेयर करे ताकि यह दुसरे लोग भी इसका फायदा उठा सके, धन्यवाद |
Price ??
We required demo