आज की इस डिजिटल बैंकिंग दुनिया में यह तो निश्चित है की आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, वैसे यह क्या है और कैसे इस्तेमाल होता आप में काफी कम लोगो को इसके बारे में वास्तविक पता नहीं होगा, अगर आप भी उनमे से एक है, तो कोई बात नहीं आप आज ATM Card के बारे में A-Z जानकरी प्राप्त करने वाले है । इसके बारे में खास बातें –
एटीएम क्या है ? What is an ATM?
एटीएम (ATM) एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, ATM का पूरा नाम Automated Teller Machine है। जिसे हिन्दी में स्वचालित गणक मशीन कहा जाता है। यह बैंक की प्रकिया को काफी हद तक आसान कर देता है। एटीएम ने हमारी निजी ज़िन्दगी को काफी हद तक आसान कर दिया है वही पहले जब हम बैंक में नगद राशि निकालने जाते थे तो लाइन में खड़ा होना पडता था और कागज़ी दस्तावेज़ भी जमा करने पड़ते थे। लेकिन अब हम एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकल सकते है।
एटीएम कार्ड क्या है ? What is an ATM Card?
एटीएम कार्ड एक तरह का Plastic card होता है। जिसका उपयोग सिर्फ बैंक ग्राहकों द्वारा किया जाता है। इस कार्ड में उपयोगकर्ताओं के बैंक से संबंंधित जानकारियां, उसके पिछले हिस्से में एक मैग्नेटिक स्ट्रिप पर इनकोडेड होती है। जिसकी भाषा सिर्फ इंटरनेट ही पढ़ सकता है । एटीएम कार्ड सिर्फ एटीएम मशीन ही पढ़ सकता है । यह एक प्रकार का डिवाइस होता है।
इसमें सामने के तरफ 16 अंकों का एक नंबर लिखा रहता है । और नीचे की तरफ कार्ड की वैलिडीटी दिया रहता है और उसके बगल में कार्ड की एक्स्पाइरी डेट होता है और नीचे की तरफ एटीएम के ऑनर का नाम का कॉमपुटेराइज्ड लिखा रहता है ।
कार्ड के पीछे ब्लैक कलर की पट्टी के नीचे थोड़ा सफेद खाली जगह होता है जिसमें कार्डधारक को अपना सिग्नचर करना होता है । इसके बगल में एक तीन से चार अंकों का CVV नंबर होता है जो काफी गोपनीय होता है । ये ब्लैक कलर की पट्टी के माध्यम से ही एटीएम मशीन कार्ड को पढ़ पाता है ।
ATM का आविष्कार किसने किया? Who invented the ATM?
आज के एटीएम के आविष्कार का श्रेय John Shepherd Barron को जाता है क्योंकि जब यह बैंक गए तो इन्हें वहां लंबी लाइन मिली जहां से इनको ऐसी ही एक मशीन बनाने का विचार आया बस तभी से जॉन शेफर्ड बैरन एटीएम के निर्माण में लग गए और फिर आखिरकार इन्हें सफलता मिली। जॉन शेफर्ड बैरन द्वारा निर्मित दुनिया की पहली एटीएम मशीन 27 जून 1967 लंदन में बारक्लेज बैंक की एक शाखा में लगाया गई थी।
भारत में एटीएम की शुरुआत कब हुई ? When Was ATM started in India?
भारत में एटीएम की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इस एटीएम को मुंबई में एचएसबीसी बैंक की शाखा में लगाया गया था।
एटीएम खोने पर कैसे कराये ब्लॉक How to block ATM card?
अलग अलग बैंकों में अलग-अलग तरीकों के द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान की गई है | बैंक द्वारा प्रदान की गई किसी भी एक सुविधा का उपयोग करके ग्राहक अपने ATM Card Block करा सकते हैं | जिससे उनका ATM कार्ड खो जाने पर कोई व्यक्ति उसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा | ATM Card Block करने के प्रमुख तरीके कुछ इस प्रकार हैं –
बैंक कस्टमर केयर में कॉल करके ATM Card Block करना –
यदि आपका ATM कार्ड कहीं खो जाता है | या फिर चोरी हो जाता है | तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने ATM Card Block कर सकते हैं | एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से आपके ATM Card का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है | कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करते समय आपको बैंक द्वारा एक रिफरेंस नंबर भी प्रदान किया जाएगा | जिसका उपयोग करके आप बैंक द्वारा फिर से नया ATM कार्ड प्राप्त कर सकते हैं | प्रमुख बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार हैं | जिनका उपयोग करके आप अपना ATM Card Block करा सकते हैं |
ICICI BANK Toll-Free Number – 1800 102 4242
PUNJAB NATIONAL BANK (PNB) Toll-Free Number – 1800 122 222
SYNDICATE BANK Toll-Free Number – 1800 425 5784
KOTAK MAHINDRA BANK Toll-Free Number – 1800 102 6022
IDBI BANK Toll-Free Number – 1800 200 1947
DHANLAXMI BANK Toll Free Number – 1800 425 1747
BHARATIYA MAHILA BANK Toll-Free Number – 011- 47472100
BANK OF BARODA Toll-Free Number – 1800 102 4455
ALLAHABAD BANK Toll-Free Number – 1800 226 061
ANDHRA BANK Toll-Free Number – 1800 425 1515
AXIS BANK Toll-Free Number – 1800 419 5959 or 1800 419 6969
HDFC BANK Toll-Free Number – 1800 227 227
BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 22 0229
CANARA BANK Toll-Free Number – 1800 425 0018
CENTRAL BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 200 1911
KARNATAKA BANK Toll-Free Number – 1800 425 1444
INDIAN BANK Toll-Free Number – 1800 4250 0000
STATE BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 425 3800
UNION BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 22 22 44 or 1800 208 2244
UCO BANK Toll-Free Number – 1800 103 0123
VIJAYA BANK Toll-Free Number – 1800 425 5885 or 1800 425 9992 or 1800 425 4066
YES BANK Toll-Free Number – 1800 2000
KARUR VYSYA BANK Toll Free Number – 1860 200 1916
FEDERAL BANK Toll-Free Number – 1800 420 1199
INDIAN OVERSEAS BANK Toll-Free Number – 1800 425 4445
SOUTH INDIAN BANK Toll-Free Number – 1800 843 1800
SARASWAT BANK Toll-Free Number – 1800 22 9999
CORPORATION BANK Toll-Free Number – 1800 445 3555
PUNJAB SIND BANK Toll-Free Number – 1800 419 8300
STATE BANK OF HYDERABAD (SBH) Toll-Free Number – 1800 425 1825
STATE BANK OF PATIALA Toll-Free Number – 1800 180 2010
STATE BANK OF TRAVANCORE Toll-Free Number – 1800 425 7733
STATE BANK OF MYSORE Toll-Free Number – 1800 425 2244
STATE BANK OF BIKANER AND JAIPUR Toll-Free Number – 1800 180 6005
How to block SBI ATM card?
यदि आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड (SBI ATM Card) है और यह गलती से कहीं खो गया है, तो इससे आपके खाते में मौजूद रकम के लिए बड़ा खतरा है। ऐसे स्थिति में आपको अपने एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवाने की जरूरत है।
कार्ड खोने की स्थिति में आप सबसे पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 1800 112 211 या 1800 425 380 पर फोन करें और अपना कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए 0 प्रेस करें। इसके बाद 1 दबाएं और अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) के अंतिम 5 डिजिट को टाइप करें। इन जानकारियों को कंफर्म करने के लिए फिर से 1 प्रेस करें। इसके साथ ही आप एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा और आपको अपने मोबाइल पर एक मैसेज भी आएगा।
याद रखें कि आज एटीएम हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए इससे संबंधित जानकारियों को हमेशा अपने पास रखें। यदि इसे ब्लॉक करने में आपको परेशानी आ रही है, तो आप सीधे कस्टमर केयर से बात कर, अपनी जानकारी साझा करें और वे आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दें। अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड के लिए भी यही प्रक्रिया है।
How to generate an SBI ATM pin?
एसबीआई (SBI) खाताधारक नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीके से ATM पिन जेनरेट कर सकते हैं-
SMS द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?
स्टेप 1: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, पिन<XXXX> <YYYY> लिखकर 567676 पर SMS भेजें
स्टेप 2: यह XXXX SBI ATM कार्ड के अंतिम चार अंक होते है जबकि YYYY SBI अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक होते है
स्टेप 3: SMS भेजने के बाद, खाताधारक को एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, इसके बाद खाताधारक को 2 दिन में नजदीकी SBI ATM में जाकर पिन जेनरेट करना पड़ता है
स्टेप 3: SMS भेजने के बाद, खाताधारक को एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, इसके बाद खाताधारक को 2 दिन में नजदीकी SBI ATM में जाकर पिन जेनरेट करना पड़ता है
कॉल द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?
स्टेप 1: रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से नीचे दिए नंबंर पर कॉल करें-
18004253800
1800112211
080-26599990
स्टेप 2: पसंदीदा भाषा को चुनें
स्टेप 3: ATM और प्रीपेड कार्ड चुनकर ‘2 दबाएं‘
स्टेप 4: SBI ATM पिन जेनरेट करने के लिए, ‘1 दबाएं’
स्टेप 5: SBI ATM कार्ड नंबर दर्ज करें और ‘1 दबाकर‘ ATM कार्ड नंबर की कन्फ्रर्म करें
स्टेप 6: 11 अंकों का SBI अकाउंट नंबर दर्ज करें और ‘1 दबाकर‘ कन्फ्रर्म करें
स्टेप 7: इसके बाद खाताधारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जोकि 2 दिन तक के लिए वैलिड होगा
स्टेप 8: इसके 2 दिन बाद अपने नजदीकी SBI ATM में जाकर PIN बैंकिंग> पिन चेंज का विकल्प चुनें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। अब आपको नया ATM पिन डालने के लिए कहा जाएगा
SBI ATM के द्वारा पिन जेनरेट करना
स्टेप 1: SBI ATM पिन जेनरेट करने के लिए निकटतम SBI ATM पर जाएं
स्टेप 2: ATM मशीन की स्क्रीन पर पिन का विकल्प चुनें।
स्टेप 3: अपना 11 नंबंर का SBI अकाउंट नंबंर दर्ज करें
स्टेप 4: रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर डालकर के कन्फ्रर्म पर क्लिक करें
स्टेप 5: इसके बाद स्क्रीन पर, खाताधारक की सरहाना करते हुए SBI एक ग्रीन संकेत देगा
स्टेप 6: स्क्रीन पर एक पिन कन्फ्रमेंशन मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका SBI ATM पिन जेनरेट हो गया है
स्टेप 7: इसके बाद अकाउंट होल्डर को अपने रजिस्टर्ड नंबंर पर एक OTP प्राप्त होगा, जोकि 2 दिन तक वैलिड (उपयोग में) रहेगा
स्टेप 8:इसके बाद 2 दिन के अंदर बैंकिंग>पिन चेंज का विकल्प चुनें और रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। ATM पिन बदलने के लिए भी यही तरीका अपनाना पड़ेगा |
स्टेप 8:इसके बाद 2 दिन के अंदर बैंकिंग>पिन चेंज का विकल्प चुनें और रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। ATM पिन बदलने के लिए भी यही तरीका अपनाना पड़ेगा
नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?
नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट करने के लिए, खाताधारक के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए क्योंकि, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर पर बैंक OTP भेजता है।
खाताधारक OnlineSBI पर लॉग-इन कर सकते हैं और ATM PIN को जेनरेट करने के लिए पिन जेनरेट विकल्प चुन सकते हैं।
नेट बैंकिंग द्वारा SBI ATM पिन जेनरेट करने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए, यहां क्लिक करें।
सुरक्षा के साथ एसबीआई (SBI) ATM पिन का उपयोग करने की सलाह
एसबीआई (SBI) ATM पिन ट्रांजेक्शन को सुरक्षित रखता है इसलिए पिन जरूरी है। इस 4 नंबंर के यूनीक कोड के लिए निम्नलिखित तरीके है:
- किसी भी कागज पर SBI ATM पिन न लिखें
- SBI ATM पिन किसी को ई-मेल या SMS द्वारा न भेजें
- SBI ATM पिन को अपने डिवाइस पर स्टोर न करें
किसी भी ATM मशीन में SBI ATM पिन दर्ज करते समय, ध्यान रखें कि कोई आपको पिन दर्ज करते समय देख तो नहीं रहा।
क्या आपने यह पढ़ा :- वारी ने किया नया Waaree 540-Watt सोलर मोड्यूल लोंच छाया होने पर भी अच्छी बिजली बनाता है
यह जानकारी भी आपके काम की
Eastman 395 Watt Solar Panel इस कंपनी ने नया सोलर पैनल निकाला देगा 25 साल फ्री बिजली
घर के लिए सोलर,इन्वर्टर, बैटरी कितना चाहिए !! Required Solar Panel for home !!
जाने घरो पर सोलर पैनल लगाने का सही समय कौनसा है? Tech Mewadi
खेती के लिए सौर उर्जा लगवाने का खर्चा कितना आता है
PM Kusum Yojana : जानें क्या है PM कुसुम योजना ? 90 % सब्सिडी पर लगवाये सोलर फर्जीवाड़ा से सावधान !!
घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल
सौर उर्जा कृषि पंप के 10 फायदे
खेती के लिए सोलर तकनिकी केसे आई जाने टेक मेवाड़ी के साथ !!
मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) Vs पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)